Technology Information: अपने windows 7 computer derive को कैसे lock करें।

Hot

Showing posts with label अपने windows 7 computer derive को कैसे lock करें।. Show all posts
Showing posts with label अपने windows 7 computer derive को कैसे lock करें।. Show all posts

Thursday, 26 January 2017

How to Lock My windows 7 Computer Drive in Hindi

January 26, 2017 0

अपने windows 7 computer derive को कैसे lock करें। 



अपने windows 7 computer derive को आसानी से lock कर सकते हैं। computer derive में lock लगाने से हमे ये फायदा होता है कि अगर computer चोरी हो जाए तो वो किसी cd के साथ boot करेगा तो भी ये computer को protect करेगा वो उसको boot करने नही देगा। और जिस software के द्वारा computer drive को lock करेंगे वो windows 7 में inbuilt रहता है। 

password लगाने की जरूरत हमे तब पड़ती है जब इसमें कोई important files हो और हम नहीं चाहते की कोई दूसरा बन्दा इस files को देखे। अगर आपका system कोई other person use करे तो हो सकता है की आपके important files को देखे और उसका misuse करे तो इसके लिए हम अपने important files को lock कर देते हैं।

तो चलिए जानते है इसके लिए क्या करना होगा। 

सबसे पहले derive को select कर लीजिये उसके बाद जिस derive को lock करना चाहते हैं उसपे right button click कर दीजिये। उसके बाद इसमें turn on bitlocker button पर click कर दीजिये। उसके बाद इसमें 3 option आएगा जिसके द्वारा आप अपने drive को lock कर सकते हैं। सबसे पहला option होगा password के द्वारा lock करने के लिए। तो आप इसमें एक strong password डाल दीजिये उसके बाद next button पर click कर दीजिये। उसके बाद थोड़ा टाइम लेगा। फिर उसके बाद आपसे पूछेगा अगर आपका password खो जाए या भूल जाए तो आपको recovery के लिए 3 option देगा। जहाँ आप अपने password को save कर सकते हैं। 
पहला option है। 
pendrive में save कर सकते हैं। 
अपने कंप्यूटर के किसी file में save कर सकते हैं। 
और इसे print कर सकते हैं। 

तो आप यहाँ second option को select करके अपने computer में इस password को save कर लीजिये। उसके बाद next button पर click कर दीजिये। उसके बाद start encripting button पर click कर दीजिये। उसके बाद कुछ समय लेगा process complete होने में। जैसे ही process complete हो जाएगा computer को restart कर दीजिये। उसके बाद आपका drive lock हो जाएगा। उसके बाद आप अगर उस drive को open करना चाहते हैं तो उसपे dubble click कर दीजिये उसके बाद password डाल दीजिये open हो जाएगा।
Read More