Technology Information: What is Windows With Microsoft History

Hot

Showing posts with label What is Windows With Microsoft History. Show all posts
Showing posts with label What is Windows With Microsoft History. Show all posts

Saturday 2 February 2019

What is Windows With Microsoft History in Hindi

February 02, 2019 0
What is Windows With Microsoft History in Hindi

Windows-Microsoft-History

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की windows क्या होता है | Windows शब्द आप अपने कंप्‍यूटर में लाखों बार देखा और सुना होगा कि Windows Corrupt हो गयी है Window Install करनी है या फिर Windows Repair कैसे करें, Windows की सीडी कहां मिलेगी तो आखिर क्‍या है विंडोज़ (Windows) और आपके कंप्‍यूटर में क्‍या काम करती है | तो चलिए जानते है इसके बारे में | 


विंडोज़ (Windows) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) होता है जो विंडोज़ (Windows) शब्‍द का प्रयोग पहली बार माइक्रोसॉफ्ट के GUI ऑपरेटिंग सिस्टम में किया गया था यह भी कह सकते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पहले Graphical user interface operating system का नाम विंडोज़ (Windows) रखा था | 

इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Make a Animated GIF from Your video in Hindi

Windows को माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया था इस वजह से इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Microsoft Windows बड़ा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज वर्तमान में सबसे कॉमन और ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी है ऐसा मानना है कि दुनिया भर के 90% कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ही काम करता है | 


Windows का अर्थ होता है खिड़कियां वह इसलिए क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के ग्राफिक चौकोर और आयताकार होते हैं बिल्कुल किसी खिड़की की तरह और जब आप उन्हें मिनीमाइज और मेक्सिमाइज करते हैं तो बिल्कुल किसी खिड़की की तरह ही खुलते हैं और बंद होते हैं इसलिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Windows रखा गया माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स ने Windows के विकास में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसे दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है | 

What is Windows With Microsoft History in Hindi

इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Add Image in Mp3 Song from your Android Phone in Hindi


माइक्रोसॉफ्ट ने 1981 में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करना शुरू किया और 10 नवंबर, 1983 को विडोंज का पहला वर्शन 1.0, पब्लिक के लिये जारी कर दिया इसके बाद 1987 में विडोंज 2.0 और 1990 में विडोंज 3.0 को लांच किया गया इसके बाद विडोंज के कई वर्शन लांच किये  जैसे विडोंज 95, विडोंज 98, विडोंज NT और विडोंज XP गये इसमें सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय वर्जन विण्डोज एक्सपी रहा | 

माइक्रोसॉफ्ट ने विण्डोज एक्सपी को अक्टूबर 2001 में जारी किया था | जिसने आधुनिक कम्‍प्‍यूटरीकरण की काया ही बदल दी, इसे चलाना बहुत आसान था, और यह सभी प्रकार के हार्डवेयर और साफ्टवेयर के साथ आसानी से काम करती थी, विण्डोज एक्सीपी की इन्हीं खूबियों की वजह से लोगों दिलों में एक अलग स्थान बनाये हुए हैं और आज भी माइक्रोसाफ्ट का सबसे ज्यादा प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है विंडोज एक्सपी के बाद केवल विंडोज 7 और विंडोज 10 ही सफल रहे है, विंडोज विस्टा, विंडोज 8 एवं विंडोज 8.1 को आशा अनुरूप सफलता नहीं मिली | 

विंडोज 10, जो कि विंडोज का नवीनतम संस्करण है, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 2015 में जारी किया गया था और घोषणा भी की है इसके बाद विंडोज को और कोई वर्जन लांच नहीं किया जायेगा यानि विंडोज 10 विंडोज का आखिरी वर्जन है 

What is Windows With Microsoft History in Hindi


Microsoft Windows के साथ काम करना बहुत ही आसान है इसके साथ कंप्यूटर के दैनिक कार्य करना जैसे प्रोग्राम चलाना फाइल ओपन करना या किसी कमांड को रन कराना बहुत ही आसान है जब आप अपने कंप्यूटर का पावर बटन ऑन करते हैं तो बूटिंग प्रक्रिया के साथ में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे पहले PC में लोड होता है और कुछ ही समय में यह आपकी कंप्यूटर का सारा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है जब आप किसी भी सॉफ्टवेयर में जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई फाइल बनाते हैं और उसे सेव करने के लिए Ctrl+S का बटन दबाते हैं तो Windows ही आपको बताता है कि वह फाइल आपको किस डायरेक्टरी में यह किस फोल्डर में सेव करनी है | 

यह आपको अपने कंप्यूटर में गेम खेलने की भी अनुमति देता है साथ ही इंटरनेट चलाना भी बहुत आसान बनाता है आप अपने कंप्यूटर को किसी भी तरह से विंडो की मदद से एक कस्टमाइज कर सकते हैं आप अपने मनपसंद कॉल कर सकते हैं आप कंप्यूटर में मीडिया प्लेयर इनस्टॉल कर सकते हैं आप कंप्यूटर में कोई भी म्यूजिक सुन सकते हैं यह सभी प्रकार के हार्डवेयर को कंप्यूटर में सपोर्ट करता है | 


इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows xp in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Work of Operating System in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Application of computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Full Form Of Computer in Hindi

Read More