Technology Information: VLC Media Player द्वारा Record/Capture Screen Video कैसे करें।

Hot

Showing posts with label VLC Media Player द्वारा Record/Capture Screen Video कैसे करें।. Show all posts
Showing posts with label VLC Media Player द्वारा Record/Capture Screen Video कैसे करें।. Show all posts

Wednesday, 1 February 2017

How to Record/Capture Screen Video By VLC Media Player in Hindi

February 01, 2017 0

VLC Media Player द्वारा Record/Capture Screen Video कैसे करें। 




VLC Media Player द्वारा आप अपने computer के screen को आसानी से Record/Capture कर सकते हैं। अपने computer में कुछ भी देखे जैसे में video,image.mp3 song सुन रहे हैं या फिर कोई folder open कर रहे हैं। या अपने computer के अंदर कुछ भी करें VLC Media Player द्वारा record कर सकते हैं। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की VLC Media Player द्वारा Record/Capture कैसे करेंगे। 

सबसे पहले VLC Media Player को open कर लीजिये। उसके बाद इसमें सबसे ऊपर left side में media option button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें एक open capture device button होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद एक छोटा सा window open हो जाएगा। उसके बाद इसमें capture mode में desktop select कर लीजिये। उसके बाद play button के right side में एक black color का icon होगा उसपे click कर दीजिये और इसमें आप convert button पर click कर दीजिये। उसके बाद profile में mp4 select कर लीजिये। 

उसके बाद destination में browse select कर लीजिये जहाँ आप इस record को save करना चाहते हैं। और उस video का नाम example.mp4 type कर दीजिये। उसके बाद start button पर click कर दीजिये। उसके बाद आप अपने computer में कुछ भी करेंगे वो सब record होने लगेगा। उसके बाद इसे stop/close करने के लिए VLC Media Player में जाकर stop button या फिर close कर दीजिये। उसके बाद ये recording save हो जायेगा। उसके बाद इस recording को देखना चाहते हैं तो जहाँ आप इस video को save किये हैं वहां जा कर इसे देख सकते हैं।
Read More