Definition of Computer Memory in Hindi
आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे computer memory के बारे में | जैसा की आप जानते है की समय मापने के लिये सैकेण्ड, आवाज को नापने के लिये डेसीबल, दूरी को नापने के लिये मि0मि और वजन को नापने के लिये ग्राम जैसे मात्रक हैं, इसी प्रकार कम्प्यूटर की दुनिया में स्टोरेज क्षमता को नापने के लिये भी मात्रकों का निर्धारण किया गया है, तो चलिए जानते है पहले कम्प्यूटर की दुनिया में स्टोरेज क्षमता के मात्रक |
सबसे लघु इकाइयों से शुरू करते है। कम्प्यूटर की मैमोरी की सबसे छोटी ईकाई होती है बिट (bit) जब चार बिट को मिला दिया जाता है तो निर्माण होता है तो उसे निब्बल (Nibble) कहते हैं यानी 1 निब्बल = 4 बिट बाइट (Byte) 8 बिट के एक समूह को बाइट कहते हैं।
इसे भी जरूर पढ़े--Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi
सामान्यत जब आप एक अंक या अक्षर अपने कम्प्यूटर में टाइप करते हैं तो उसको एक बाइट से व्यक्त किया जाता है या सीधे शब्दों में कहें तो वह एक बाइट के बराबर जगह घेरता है। यानी 1 बाइट = 8 बिट = 2 निब्बल इस प्रकार लगभग 11099511627776 बाटइ के समूह को टैराबाइट कहा जाता है और एक टैराबाईट में लगभग 20 लाख एमपी03 को स्टोर किया जा सकता है।
Definition of Computer Memory in Hindi
- A kilobyte is 103 or 1,000 bytes.
- A megabyte is 106 or 1,000,000 bytes. = 1024 kilobyte
- A gigabyte is 109 or 1,000,000,000 bytes.= 1024 megabyte
- A terabyte is 1012 or 1,000,000,000,000 bytes.= 1024 gigabyte
- A petabyte is 1015 or 1,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 terabyte
- An exabyte is 1018 or 1,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 petabyte
- A zettabyte is 1021 or 1,000,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 exabyte
- A yottabyte is 1024 or 1,000,000,000,000,000,000,000,000 bytes. = 1024 zettabyte
इसे भी जरूर पढ़े--How to make free blogs on Blogger in hindi