Technology Information: Computer Maintenance Tips And Tricks

Hot

Showing posts with label Computer Maintenance Tips And Tricks. Show all posts
Showing posts with label Computer Maintenance Tips And Tricks. Show all posts

Saturday 16 February 2019

Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi

February 16, 2019 0
Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi



आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे Computer Maintenance Tips And Tricks के बारे में, computer आज की जरूरत बन गया है,जो भी इंटनेटर यूजर्स इस समय यह पोस्‍ट पढ रहे हैं, वह कंप्यूटर का उपयोग जरूर कर रहे होगें और अपनी जरूरत के अनुसार कंप्यूटर का प्रयोग भी करते होगें। लेकिन अक्‍सर कार्य की अधिकता और व्‍यस्‍तता के कारण हम कंप्यूटर का मेंटेनेंस करना भूल ही जाते हैं। अगर आप लम्‍बे समय तक अपने अपने कंप्यूटर और उपकरण को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजों का ध्‍यान रखना होगा, इसके लिये अगर महीने में एक दिन का शैड्यूल बनाया जाये तो बहुत अच्‍छा होगा | 

Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi

Hardware maintenance and safety in hindi

हार्डवेयर कंप्यूटर का मुख्‍य भाग बाहरी भाग होता है, इसके लिये इसका रखरखाव भी जरूरी होता है जैसा की आप निचे देख सकते हैं |

Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi



की-बोर्ड - जैसा कि आप जानते हैं की-बोर्ड का प्रयोग आप टाइपिंग के लिये करते हैं, काम करते समय कभी पानी का गिलास या चाय/काफी का कप या किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ इसके पास न रखें अगर गलती से भी वह की-बोर्ड के ऊपर गिर गया तो उसे खराब कर सकता है। इसके अलावा धूल-गंदगी से भी की-बोर्ड खराब हाे जाता है, धूल जाने से बटन जाम हो जाते है इसलिये समय-समय पर एक ब्रश लेकर इसकी सफाई भी करते रहें। 
एलईडी - एलईडी या मोनीटर इसकाे साफ करने के लिये पानी का प्रयोग न करें, इसके लिये उपकरणों की सफाई करने वाले कैमीकल का यूज करें, पानी इसके लिये नुकसान दायक हो सकता है। 
डीवीडी राइटर - डीवीडी राइटर में कभी भी नकली या  स्‍क्रैच सीडी और डीवीडी ना डालें। 



सीपीयू - सीपीयू की सफाई के लिये ब्लोअर का प्रयोग करें, पहले सप्‍लाई को पूरी तरह से बंद करें, उसके बाद ढक्‍कन खोल कर ब्लोअर की हवा से साफ करें, इससे सीपीयू की सारी धूल निकल जायेगी, ध्‍यान रखें की कोई तार या केबल ढीली न लगी हो। 
यूपीएस - अक्‍सर कुछ यूजर्स लेजर प्रिंटर को अपने यूपीएस से सीधे जोड देते हैं और लाइट जाने पर लेजर प्रिंटर को लोड सीधे यूपीएस पर आ जाता है, इससे आपको यूपीएस खराब हो सकता है, इसलिये ऐसा ना करें। 

Printer maintenance and Safety in Hindi



प्रिंटर वैसे तो एक आउटपुट डिवाइस होती है, लेकिन असल में यह हमारी कल्‍पनाओं की कलम होती है, जिसकी स्‍याही से आप सफेद कागज पर काले या रंगीन कैसी भी छपाई कर सकते हैं और वह भी कुछ ही सेकेण्‍ड में, लेकिन क्‍या आपने इस भारी भरकम काम करने वाले इस प्रिंटर के रखरखाव के बारे में कभी सोचा है अगर नहीं तो अब सोचिये |  


Operating System Maintenance and Safety in Hindi



  • आपरेटिंग सिस्‍टम, यूजर्स और हार्डवेयर के बीच एक पुल का कार्य करता है, इसी की वजह से आप आसानी से अपने कम्‍प्‍यूटर को चला पाते है और मनचाहा कार्य कर पाते है, आज के समय लोकप्रिय आपरेटिंग सिस्‍टम को आप विण्‍डोज 7 के नाम से जानते है, इसकी सुरक्षा और रखरखाव भी बहुत जरूरी है | 
  • सबसे पहले अच्‍छे पासवर्ड का यूज करें, जिससे आपके पीछे आपके कंम्‍प्‍यूटर से छेरछार ना की जा सके। इसलिये अपने कम्‍प्‍यूटर पर पासवर्ड लगायें। 




  • अच्‍छी Performance लेनी है, तो गैर जरूरी Softwere ना डालें, केवल काम के ही Softwere का प्रयोग करें। 
  • अगर आप Internet प्रयोग करते हैं, तो लैपटॉप में एक अच्‍छा Anti-Virus डालकर रखें, जिससे वह Virus से सुरक्षित रह सके। अगर आप Professional काम करते हैं, तो फ्री Anti-Virus ना डालें, यह अच्‍छे प्रकार से काम नहीं करते हैं।
  • समय-समय पर विण्‍डोज को अपडेट करते रहें। 
  • लाइट जाने पर कम्‍प्‍यूटर को सीधे बन्‍द करने से बचें, शटडाउन या समय बचाने के लिये हाइबरनेट का यूज करें।
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Know Login Last Time Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Customize Start Menu in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Remote Desktop Connection in Hindi
    Read More