Technology Information: other

Hot

Showing posts with label other. Show all posts
Showing posts with label other. Show all posts

Monday 21 January 2019

How To Turn Chat Off/On in Facebook On Computer / Laptop in Hindi

January 21, 2019 0
How To Turn Chat Off/On in Facebook On Computer / Laptop



आज हम आप को बताएँगे की जब आप कंप्यूटर या लैपटॉप में Facebook यूज़ कर रहे हैं और Facebook में Chat को On/ Off करना है तो कैसे करते हैं | जैसा की आपको पता है कि Facebook पर हम Online किसी से भी Chat कर सकते हैं | लेकिन यदि कभी किसी वजह से हम Facebook पर Chat नहीं करना चाहते हैं, तो हम Chat को Off भी कर सकते हैं | Facebook द्वारा आपको यह Facility दी गई है कि आप अपनी Chat को Off कर सकें | Facebook में Chat Off करने से आप अपने दोस्तों को Active Friends की List में नहीं दिखाई देंगे | मतलब की आपके दोस्तों को आपका Active Status Offline Show होगा | जिससे आपके दोस्त यह समझेंगे कि आप Offline हैं, लेकिन आप चाहें तो Message भेज सकते हैं |

इसे पढ़ना चाहते है तो इसपे क्लीक करे --How To Convert your Android Mobile into Windows XP, 7 in Hindi

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमनें आपको Facebook Messenger App में Chat को On/ Off करना सिखाया था | ताकि आपको अपने Mobile के ज़रिए Facebook App में  Chat को On/ Off करना आ सके | उसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आपको अपने Computer/ Laptop में भी Facebook Chat को On/ Off करना आ सके | यदि आप यह सब सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

इसे पढ़ना चाहते है तो इसपे क्लीक करे --How To Add/Remove/Reset Window Login Password in your Computer in Hindi


How To Turn Chat Off/On in Facebook On Computer / Laptop


तो चलिए अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Computer/ Laptop में  भी Facebook Chat को On/ Off के बारे में विस्तार से जानते हैं |

  • सबसे पहले आप अपने Email Id/ Phone No. और Password डालकर Facebook में Login करना होगा |
  • उसके बाद आपको Bottom Right Side में बनी Chat Window में Setting के Icon पर Click करना होगा |
  • Setting के Icon पर Click करने के बाद आपको "Turn Off Active Status" पर Click करना होगा |
  • अब आपको Chat Off करने के 3 Option दिखेंगे, फिर किसी एक को अपने हिसाब से Select करके OK Button पर Click कर दीजिये |


जो 3 Options आपको यहाँ दिखाई देंगे, वो कुछ इस प्रकार होंगे 


  • 1. Turn Off Active Status For All Contacts - इसे Select करके OK Button दबाने पर आपके सभी Contacts के लिए Chat Off हो जाएगी |
  • 2. Turn Off Active Status For All Contacts Except - इसे Select करके आप केवल कुछ चुनिन्दा Contacts के लिए Chat Off कर सकते हैं |
  • 3. Turn Off Active Status For Only Some Contacts - इसे Select करके आप उन Contacts को चुन सकते हैं, जिनके लिए आप Chat Off करना चाहते हैं |


यदि आप Chat को On करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Turn On Active Status पर Click करना होगा |इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने Computer/ Laptop में Facebook में Chat को OFF या ON कर सकते हैं |

Read More

Wednesday 1 March 2017

HOW TO MAKE CCTV CAMERA OF your ANDROID MOBILE in Hindi

March 01, 2017 0

अपने एंड्राइड मोबाइल को CCTV Camera कैसे बनाये।




अपने एंड्राइड मोबाइल को CCTV Camera आसानी से बना सकते हैं। एक app के मदद से अपने एंड्राइड मोबाइल को CCTV Camera बना सकते हैं। उस app का नाम है spy Camera Os 3 (sc-os3)। इस app की मदद से secret video बना सकते हैं। आपलोगो ने कई जगह घुस,चोरी,या कोई भी secret video बना सकते हैं। इस तरह का video बनाने के बाद आगे चल कर आपको काम आ सकता है।                                                                         
तो चलिए हम आपको बताएंगे की अपने एंड्राइड मोबाइल को CCTV Camera कैसे बनाये। 

सबसे पहले अपने मोबाइल में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में spy Camera Os 3 type करके search कीजिये उसके बाद top में ही इस नाम का app आ जाएगा उसके बाद इसे download करके install कर लीजिये। 

उसके बाद इस app को open कर लीजिये उसके बाद जैसे ही इस app को open करेंगे screen पर  camera open हो जाएगा। इसमें आप अपने हिसाब से setting कर लीजिये क्यंकि इसका सेटिंग करना बहुत ही आसान है। इसमें बहुत सारी खासियत है जैसे में  इसमें zoom भी करके देख सकते हैं, इस app को open करेंगे तो इसका camera on हो जाएगा और बहुत सारा option दिखने लगेगा। जैसे में,

switch - इसपे click करेंगे तो front और back camera को on off कर सकते हैं। 
video -इसपे click करेंगे तो video recording start हो जाएगा।
capture -इसपे click करेंगे तो photo खिंच सकते हैं।
auto - इसपे click करेंगे तो automatic photo capture होने लगेगा।
minimize -इसपे click करेंगे तो ये app minimize हो जाएगा।
exit -इसपे click करेंगे तो ये app close हो जाएगा।

इसके अलावा बहुत सारा option है जो आप देख सकते हैं और अपने हिसाब से setting कर सकते हैं। इसमें सबसे बरी खासियत ये है की अगर आप video या auto image capture कर रहे हैं और उसी दौरान अपने mobile को lock कर देते हैं तो वो video या auto image capture होता रहेगा मतलब बंद नही होगा। और इससे किसी को पता भी नही चलेगा की आप video कर रहे हैं।
Read More

How to Watch LIVE Public CCTV Camera Footage on your Android Mobile in Hindi

March 01, 2017 2

अपने एंड्राइड मोबाइल पर LIVE Public CCTV Camera Footage कैसे देखें।




अपने एंड्राइड मोबाइल पर LIVE Public CCTV Camera Footage आसानी से देख सकते हैं। एक app के मदद से एंड्राइड मोबाइल पर LIVE Public CCTV Camera Footage देख सकते हैं। आप कहीं भी रहे इस app की मदद से दुनिया के किसी जगह को online LIVE Public CCTV Camera Footage देख सकते हैं। उस app का नाम है Web Camera Online। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की अपने एंड्राइड मोबाइल पर LIVE Public CCTV Camera Footage कैसे देखें। 

सबसे पहले अपने मोबाइल में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में Web Camera Online type करके search कीजिये उसके बाद top में ही इस नाम का app आ जाएगा उसके बाद इसे download करके install कर लीजिये। 

उसके बाद इस app को open कर लीजिये उसके बाद जैसे ही इस app को open करेंगे screen पर online cctv camera open होगा इसपे click करके देख सकते है और इसे zoom भी करके देख सकते हैं। आप दुनिया के किसी भी कोने का online cctv camera search करके देख सकते हैं।

सबसे ऊपर right side में एक green color का एक button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें कुछ option आ जाएगा। जैसे में,

All Cameras - इसपे click करेंगे तो दुनिया में जितने भी online camera है वो आपको footage के साथ आपके screen पर दिखने लगेगा। 
search - यहाँ से आप किसी भी जगह को search करके देख सकते हैं की कहाँ कहाँ online cctv camera है और उसका live footage भी देख सकते हैं।
map - इसमें map के द्वारा भी search कर सकते हैं। 

आप घर बैठे बैठे दुनिया के किसी भी कोने को live cctv camera footage देख सकते हैं। 
Read More

Sunday 26 February 2017

How to aadhar card link with mobile number in Hindi

February 26, 2017 0

आधार कार्ड में mobile number को ऑनलाइन कैसे update करें।    




आधार कार्ड में mobile number को ऑनलाइन आसानी से change कर सकते हैं। आज के date में आधार कार्ड बहुत जरूरी है लोगो के लिए। और अक्सर जब भी आधार कार्ड बन कर आता है तो उसमे कुछ न कुछ details में गलती हो ही जाता है। और आपको कहीं जाने की जरूरत नही पड़ेगी घर बैठे बैठे अपने आधार कार्ड में mobile number को update कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की आधार कार्ड में अपने information को ऑनलाइन कैसे change करते हैं। तो चलिए हम आपको step by step बताएँगे। 

आधार कार्ड में अपने mobile number को update करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट open करना पड़ेगा AADHAAR का। इस website का link है www.uidai.gov.in इस link को copy करके आप google में paste करके search कर सकते हैं या फिर इस link पर click करेंगे तो direct AADHAAR का website open हो जाएगा।

इस site को open करने के बाद इसमें निचे right side में aadhaar services option होगा उसपे आप click कर दीजिये। click करने के बाद एक पेज open हो जाएगा इसमें आपको बहुत सा option आ जाएगा। इसमें आपको एक update data option होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें एक update aadhaar data option होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आपसे aadhaar card number मांगेगा तो आप aadhaar card number डाल दीजिये। उसके बाद एक text code होगा उसको टाइप कर दीजिये। उसके बाद आप जो aadhaar card में mobile number दिए हैं उसपे एक otp code भेजेगा। 

जब तक आपके पास code नही आएगा तब तक आप कुछ भी change नही कर पाएंगे। जैसे ही code आएगा आप उस code को wahan type कर दीजिये। उसके बाद login button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपसे पूछेगा की आप अपने aadhaar card में क्या क्या change करना चाहते हैं तो आप mobile वाले option को select कर लीजिये। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपको mobile number डालने के लिए कहेगा तो आप जो number डालना चाहते हैं वो डाल दीजिये। उसके बाद निचे submit update request button होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद आपको कहेगा की एक बार review कर लीजिये। उसके बाद i confirm button पर टिक कर दीजिये। टिक करने के बाद proceed button पर click कर दीजिये। 

उसके बाद आपका request submit हो जाएगा। उसके बाद एक msg आएगा जिसमे एक number देगा उसको आप save कर लीजिये उसके बाद आप अपने हिसाब से इस number के द्वारा अपने application का status check कर सकते हैं। इसे print और download कर सकते हैं। 
Read More

Adhar Card Change Details in Hindi

February 26, 2017 0

अपने आधार कार्ड में details को ऑनलाइन कैसे change करें।  




अपने आधार कार्ड में details को ऑनलाइन आसानी से change कर सकते हैं। आज के date में आधार कार्ड बहुत जरूरी है लोगो के लिए। और अक्सर जब भी आधार कार्ड बन कर आता है तो उसमे कुछ न कुछ details में गलती हो ही जाता है। और आपको कहीं जाने की जरूरत नही पड़ेगी घर बैठे बैठे अपने आधार कार्ड को correction कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की आधार कार्ड में अपने information को ऑनलाइन कैसे change करते हैं। तो चलिए हम आपको step by step बताएँगे। 

आधार कार्ड में अपने information को change करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट open करना पड़ेगा AADHAAR का। इस website का link है www.uidai.gov.in इस link को copy करके आप google में paste करके search कर सकते हैं या फिर इस link पर click करेंगे तो direct AADHAAR का website open हो जाएगा।

इस site को open करने के बाद इसमें निचे right side में aadhaar services option होगा उसपे आप click कर दीजिये। click करने के बाद एक पेज open हो जाएगा इसमें आपको बहुत सा option आ जाएगा। इसमें आपको एक update data option होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें एक update aadhaar data option होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आपसे aadhaar card number मांगेगा तो आप aadhaar card number डाल दीजिये। उसके बाद एक text code होगा उसको टाइप कर दीजिये। उसके बाद आप जो aadhaar card में mobile number दिए हैं उसपे एक otp code भेजेगा। 

जब तक आपके पास code नही आएगा तब तक आप कुछ भी change नही कर पाएंगे। जैसे ही code आएगा आप उस code को wahan type कर दीजिये। उसके बाद login button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपसे पूछेगा की आप अपने aadhaar card में क्या क्या change करना चाहते हैं जो change करना चाहते हैं उसपे आप टिक कर दीजिये। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। उसके बाद एक छोटा सा form आएगा जिसमे आपको उस form को भरना होगा। आप अपने हिसाब से उस form को भर दीजिये। उसके बाद निचे submit update request button होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद आपको कहेगा की एक बार review कर लीजिये। उसके बाद i confirm button पर टिक कर दीजिये। टिक करने के बाद proceed button पर click कर दीजिये। 

click करने के बाद कहेगा की आपको एक address proof देना होगा तो आपके पास जो proof है उसको select कर लीजिये उसके बाद उस proof को scane करके उसे upload कर दीजिये। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपसे yes और no पूछेगा तो आप yes पर click कर दीजिये। click करने के बाद इसमें दो option आएगा। मतलब दो agency इसमें आपको select करना है की आप किसको correction करने के लिए देंगे। तो आप दोनों में से कोई एक select कर लीजिये उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। submit करने के बाद आपको एक number देगा उसको आप save कर लीजिये उसके बाद आप अपने हिसाब से इस number के द्वारा अपने application का status check कर सकते हैं।
Read More

Voter Id Change Name/DOB/Address/Image in Hindi

February 26, 2017 1

वोटर आईडी कार्ड में Name/DOB/Address/Image ऑनलाइन कैसे change करें।  




वोटर आईडी कार्ड में Name/DOB/Address/Image ऑनलाइन आसानी से change कर सकते हैं। आज के date में वोटर आईडी बहुत जरूरी है लोगो के लिए। और अक्सर जब भी voter id card बन कर आता है तो उसमे कुछ न कुछ details में गलती हो ही जाता है। तो आप अपने वोटर आईडी कार्ड में अपने information को ऑनलाइन change कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की वोटर आईडी कार्ड में अपने information को ऑनलाइन कैसे change करते हैं। तो चलिए हम आपको step by step बताएँगे। 

वोटर आईडी कार्ड में अपने information को change करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट open करना पड़ेगा national voters service portal का। इस website का link है www.nvsp.in इस link को copy करके आप google में paste करके search कर सकते हैं या फिर इस link पर click करेंगे तो direct national voters service portal का website open हो जाएगा।

इस site को open करने के बाद इसमें निचे कुछ option आ जाएगा इसमें एक correction of entries in electoral roll option होगा उसपे आप click कर दीजिये। click करने के बाद एक पेज open हो जाएगा इसमें आपको वोटर आईडी कार्ड में correction करने के एक form 8 आएगा इस form को आपको भरना होगा। इस form में जो भी information मांगेगा वो आपको देना पड़ेगा तो आप अपने तरीके से इस form को भड़ दीजिये। इस form को भरने के लिए हम कुछ जरूरी information बताएंगे। 

form भरने के दौरान इसमें एक जगह आपके voter id card का part number और serial number मागेगा। तो आप सोचेंगे ये हम कहाँ से लाये तो आपको घबराने की जरूरत नही हम आपको बताएंगे की part number और serial number कैसे पता करते हैं।  

सबसे पहले तो आप election commission of india का website open कर लीजिये। इसका link है eci.nic.in/eci/eci.html । इस link पर click करेंगे तो ये website open हो जाएगा इस website में चले जाइए उसके बाद इसमें निचे right side में name search in voters list option होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद एक न्यू पेज open हो जाएगा इसमें आप अपना state select करके उसपे click कर दीजिये उसके बाद कुछ option आएगा इसमें आप district wise button पर टिक कर दीजिए। उसके बाद district select कर लीजिये। उसके बाद निचे एक option होगा epic number उसपे आप टिक कर दीजिए। इसके निचे एक search box होगा उसमे आप अपने voter id card के top पर right corner में पहचान पत्र संख्या होगा उस नंबर को search box में डाल दीजिये उसके बाद search button पर click कर दीजिये। उसके बाद उस voter id card का details आ जाएगा। इसमें आपको part number और serial number मिल जाएगा। 

उसके बाद उस form में part number और serial number डाल दीजिये। उसके बाद form को भरते समय एक जगह आपसे epic number मांगेगा। epic number मतलब जो पहचान पत्र संख्या आप डाल कर search किए थे वो number डाल दीजिये। उसके बाद कुछ document upload करना पड़ेगा तो वो आप अपने हिसाब से कर लीजिये। उसके बाद एक और option आएगा जिसमे आपसे पूछेगा की अपने voter id card details में क्या क्या change किये है तो आप जो भी information change किये हैं उसपे आपको tik करना होगा। 

जो information मैंने बताया correction form भरने के लिए जरूरी information था। उसके बाद form को अच्छे से भर लीजिए उसके बाद निचे submit button होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे आपका application submit हो जाएगा। उसके बाद वो आपको एक msg देगा उस msg में एक unique number और trackstatus का एक link होगा। उस unique number को save कर लीजिए। अगर आप अपने application का status check करना चाहते हैं तो उस trackstatus link पर click कर दीजिए click करने के बाद इसका site open हो जाएगा। यहाँ से आप उस unique number को डाल कर अपने application का status check कर सकते हैं।
Read More

Saturday 25 February 2017

How to Make Voter ID Card Online in Hindi

February 25, 2017 0

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये।




वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आसानी से बना सकते हैं। आज के date में वोटर आईडी बहुत जरूरी है लोगो के लिए। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नही बना है और आप 18 साल के है या फिर आप 18 साल से ज्यादा हो गए हैं तो आप अपने लिए या फिर दोस्तों के लिए वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करते हैं। हम आपको step by step बताएँगे की कैसे रजिस्ट्रेशन करना हैं। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये। 

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट open करना पड़ेगा election commission of india का। इस website का link है http://eci.nic.in/eci/eci.html । इस link को copy करके आप google में paste करके search कर सकते हैं या फिर इस link पर click करेंगे तो direct election commission of india का website open हो जाएगा।

website open करने के बाद right side में एक link होगा national voters service portal लिखा होगा उसपे click कर दीजिए। जैसे ही click करेंगे एक दूसरा website open हो जाएगा। उस website का नाम होगा www.nvsp.in । आप direct इस website को भी open कर सकते हैं। 

इस site को open करने के बाद इसमें निचे कुछ option आ जाएगा इसमें एक apply online for registration of new voter option होगा उसपे आप click कर दीजिये। click करने के बाद एक पेज open हो जाएगा इसमें आपको वोटर आईडी कार्ड registration करने के एक form आएगा इस form को आपको भरना होगा। इस form में जो भी information मांगेगा वो आपको देना पड़ेगा तो आप अपने तरीके से इस form को भड़ दीजिये। इस form को भरने के लिए हम कुछ जरूरी information बताएंगे। 

form भरने के दौरान इसमें एक जगह आपके किसी भी two relative जिसका voter id card बना हुआ है उनका details मांगेगा। इसमें two option होगा जिसमे आप अपने किसी भी two relative का सबसे पहले नाम डाल दीजिये उसके बाद अपने relative का जो नाम डाले हैं उनके साथ क्या relation है वो आपको डालना है। उसके बाद part number और serial number मागेगा जो आप अपने relative का नाम दिए है उनका। तो आप सोचेंगे ये हम कहाँ से लाये तो आपको घबराने की जरूरत नही हम आपको बताएंगे की part number और serial number कैसे पता करें। 

सबसे पहले तो जो आप election commission of india का website open किये थे first में। उस website में चले जाइए उसके बाद इसमें निचे right side में name search in voters list option होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद एक न्यू पेज open हो जाएगा इसमें आप अपना state select करके उसपे click कर दीजिये उसके बाद कुछ option आएगा इसमें आप district wise button पर टिक कर दीजिए। उसके बाद district select कर लीजिये। उसके बाद निचे एक option होगा epic number उसपे आप टिक कर दीजिए। इसके निचे एक search box होगा उसमे आप जो two relative का नाम दिए हैं उनके voter id card पर top right corner में पहचान पत्र संख्या होगा उस नंबर को search box में डाल दीजिये उसके बाद search button पर click कर दीजिये। उसके बाद उस voter id card का details आ जाएगा। इसमें आपको part number और serial number मिल जाएगा। इसी तरह आप अपने दोनों relative का part number और serial number पता कर लीजिये। 

उसके बाद उस form में part number और serial number डाल दीजिये। उसके बाद epic number मतलब जो पहचान पत्र संख्या आप डाल कर search किए थे वो number डाल दीजिये। ये जो मैंने बताया registration form भरने के लिए जरूरी information था। उसके बाद form को अच्छे से भर लीजिए उसके बाद निचे submit button होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे आपका application election commission में submit हो जाएगा। उसके बाद कोई भी booth leble का officer आएगा verify करने के लिए और आपका sign लेगा। उसके बाद voter id card बनने का जो process हो वो आगे बढ़ जाएगा। voter id card बनने में थोड़ा time लगेगा क्योंकि सरकारी काम है और आप तो जानते ही होंगे सरकारी काम में कितना time लगता है। जब आपका voter id card बन जाएगा तो वो आपके address पर पहुँच जाएगा।
Read More