Technology Information: How to Format Hard Disk in Windows 7

Hot

Showing posts with label How to Format Hard Disk in Windows 7. Show all posts
Showing posts with label How to Format Hard Disk in Windows 7. Show all posts

Tuesday, 12 February 2019

How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi

February 12, 2019 0
How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi




आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Windows 7 में Hard Disk को कैसे Format करते हैं | कभी कभी आप वायरस के चलते या किसी दूसरी परेशानी के चलते आप अपने कंप्‍यूटर की हार्डडिस्‍क को या उसके किसी पार्टीशन को Format करना परता है, हार्डडिस्‍क कई तरीकों से Format की जा सकती है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में | 



Hard Disk केे पार्टीशन को Format करने का बहुत पुराना और कारगर तरीका है, कभी-भी वायरस की वजह से जब आपका ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं करता है तो आप इस तरीके से बहुत आसानी से हार्डडिस्‍क के पार्टीशन को Format कर सकते हैं | 



How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi
  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये |
  • रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये | 
  • इससे cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट ओपन हो जायेगा |
  • अब My Computer में यह चैक करें, कि आपको कौन सा पार्टीशिन फाारमेट करना है, इस कमांड से आप यूएसबी ड्राइव भी फारमेट कर सकते हैं, किसी भी ड्राइव को बड़ी साावधानी से चयन करें, अगर गलत ड्राइव सलेक्‍ट हो गयी तो आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है, इसे Format करने से पहले इसका बैकअप भी लें तो अच्‍छा होगा। 



  • मान लीजिये हमें अपने कंप्‍यूटर की "I" ड्राइव को फारमेट करना है। तो CMD टाइप कीजिये i: और एंटर कीजिये। 
  • उसके बाद जब I ड्राइव खुल जाये तो उसके सामने स्‍टैप-2 की तरह टाइप कीजिये "Format i:" और एंटर कीजिये।
  • अब आपसेे पूछा जाायेगा कि आप इसे वाकई में फारमेट करना चाहते हैं तो आपको यहॉ हॉ के लिये Y दबाना है और एंटर करना है, आपकी हार्डडिस्‍क का पार्टीशन फारमेट हो जायेगा।
  • लेकिन यह काम आपको अपने रिस्‍क पर करना होगा, इस काम में आपका सारा डाटा लॉस्‍ट हो जायेेगा।
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is GUI-based Operating Systems With History in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Open a Website with cmd in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 7 in Computer/Pc in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to block a website in Windows 7 in Hindi


Read More