What is Search Engine in Hindi
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की search engine क्या है | search engine एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर या स्क्रिप्ट या यूँ कहे की search engine एक ऐसा alogrithum है जो हमारे द्वारा internet पर search की गई जानकारी की सही information देने का काम करता है इसके लिए वह अपने डेटा base में मौजूद जानकारी को fastly crawl, index और Rank देता है जिसे SNRP (Search engine Result Page) कहते है। किसी भी Page को search Result में Top पर लाने के लिए Seo की बहुत बड़ी भूमिका होती है। google,Yahoo, Bing इत्यादि यह सब search engine है।
What is Search Engine in Hindi
SERP– जब आप किसी भी सर्च engine में search करते है जैसे what is Seo Hindi उसके बाद जो list आती है उसे Search engine Result page यानी SERP कहते है। Search engine Result page पर जो रिजल्ट आता है लिस्ट के तौर पर उसमे 2 तरह का listings होता है |
>>Organic listing
>>Inorganic Listing
Organic listing क्या है |
Organic listing वो लिस्टिंग है जिसमे हम बिना पैसे खर्च किये search engine के रिजल्ट पेज हैं | लेकिन इसके लिए हमें search engine optimisation करना परता है | Organic listing सबसे बेस्ट होता है क्यूंकि इससे हमे रेगुलर ट्रैफिक मिलता रहता है |
Inorganic Listing क्या है |
Inorganic Listing में हम पैसा खर्च करके गूगल के रिजल्ट पेज पर आते हैं तो इसको हम Inorganic Listing कहते हैं | ये लिस्टिंग स्टेबल नहीं होता यानी जब तक गूगल को पैसे देते रहेंगे तभी तक हम रिजल्ट पेज पर आ सकते हैं |
>>Organic listing
>>Inorganic Listing
Organic listing क्या है |
Organic listing वो लिस्टिंग है जिसमे हम बिना पैसे खर्च किये search engine के रिजल्ट पेज हैं | लेकिन इसके लिए हमें search engine optimisation करना परता है | Organic listing सबसे बेस्ट होता है क्यूंकि इससे हमे रेगुलर ट्रैफिक मिलता रहता है |
Inorganic Listing क्या है |
Inorganic Listing में हम पैसा खर्च करके गूगल के रिजल्ट पेज पर आते हैं तो इसको हम Inorganic Listing कहते हैं | ये लिस्टिंग स्टेबल नहीं होता यानी जब तक गूगल को पैसे देते रहेंगे तभी तक हम रिजल्ट पेज पर आ सकते हैं |
Search engine कैसे काम करता है |
जैसे अगर आप search करते हो “what is seo” तो Search engine पहले से ही crawl और index की हुई Ranking list को आपके सामने ले आता है। जिसे search engine के bots और spider लगातार 24 hours crawl और index करके अपनी Ranking list बना लेते है। और जैसे ही आप कुछ सर्च करते है तो वह आपको search engine Result Page(SERP) पर दिखाई देती है।
वैसे तो सभी search engine के काम करने के अलग अलग technic होती है। लेकिन हर search engine तीन step में काम करता है।
1. Crawling--------- जब search engine bots और spider आपके पेज को खोज कर उसे स्कैन करते हैं | तो उसे Crawling कहते हैं |
2. Indexing--------- आपके पेज के content और quality के आधार पर search engine में index किया जाता है |
3. Ranking--------- किसी पेज को search engine के मापदंडो के अनुसार search result में उसकी position को ranking कहते हैं |
आज के समय मे google search engine सबसे ज्यादा popular है क्योंकि अगर हमे कुछ भी सर्च करना होता है तो हम google search engine का इस्तेमाल करते है। दुनिया मे 70 Precent लोग google का use करते है।
आपको पता है जब आप google पर कुछ भी search करते है तो google आपको best Result देने के लिए 200 factor का इस्तेमाल करता है जो article google के इन मापदंडों के अनुसार होता है वही आपको google के first page पर show होता है। जिसे आपको बिल्कुल सही जानकारी मिल सके।
इसे भी जरूर पढ़े --What is SEO in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े --How SEO Works in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े --Why is SEO Important for a Website or Blog in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े --How to make free blogs on Blogger in hindi