Technology Information: weebly पे मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाते हैं।

Hot

Showing posts with label weebly पे मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाते हैं।. Show all posts
Showing posts with label weebly पे मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाते हैं।. Show all posts

Tuesday 10 January 2017

How to make a free website on weebly in hindi

January 10, 2017 0
weebly पे मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाते हैं। 



वैसे तो free website बनाने के कई तरीके है। बहुत सारे website हैं जहाँ से free website बना सकते है। जैसे में wix.com, wordpress, blogger, weebly आदि। 

तो हम आपको बतायेंगे की weebly पर free website कैसे बनाते हैं। 

सबसे पहले तो google open कीजिये, उसके बाद google पे weebly.com type करके search कीजिये, search करने के बाद weebly की site open हो जायेगी। 

उसके बाद उसमे आपको sign up करना होगा। Sign up करने के लिए आपको कुछ information डालनी होगी। 
जैसे में,
Full name 
Email id
Or password
Information डालने के बाद, sign up पे click करे, click करने के बाद weebly में आपका account open हो जाएगा। 

उसके बाद website बनाने के लिए आपको एक theme choose करना होगा। Theme मतलब आपका website कैसा दिखेगा। theme ऐसा choose कीजिये जो दिखने में अच्छा लगे और पढ़ने में भी। इसलिए आप यहाँ कोई एक theme choose कर लीजिये। 

उसके बाद choose button पे click कीजिये। Click करने के बाद आपको तीन option मिलेगा,
Use a subdomain of weebly.com
Register a new domain
Connect a domain you already own
तो आप इसमें से पहला option choose कीजिये, क्योंकि यहाँ पर आपको free website बनाना है। तो आप यहाँ पर कोई भी नाम type कर दीजिये या फिर आप अपने हिसाब से जो नाम रखना चाहते हैं वही type कीजिये। 

उसके बाद नाम type करने के बाद continue button पे click कीजिये। Click करने के बाद weebly आपको welcome करेगा, इसमें दो option मिलेगा आपको। 
Plan my site
Or build my site
तो आपको build my site button पे click कीजिये। 

Click करने के बाद आपके website का dassboard open हो जाएगा और आपका website कैसा है यहाँ आपको दिखने लगेगा। यहाँ से आप अपने हिसाब से edit कर सकते हैं। 
  
सबसे पहले home page का design करना होगा। सबसे पहले home page में my site लिखा होगा। इसे आप edit करके आप अपने हिसाब से नाम change कर सकते हैं। या फिर कोई logo लगा सकते हैं अपने computer से। 
उसके बाद एक pic लगा होगा। अगर आप चाहे तो इस pic को change कर सकते हैं। यहाँ एक edit image button होगा। उसपे click करके अपने computer से कोई भी pic लगा सकते हैं। उसके बाद कुछ लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले टाइटल डालिये। Title button left side में option होगा। उस title button को घसीट कर pic के निचे छोर दे, उसके बाद title type कीजिये।  
उसके बाद टेक्स्ट button को घसीट कर title के निचे छोर दे, जो title डाले हैं उससे related यहाँ आप जो लिखना चाहते हैं, लिख सकते हैं। 

उसके बाद सबसे ऊपर right side corner में publish button पर click कीजिये। उसके बाद फिर से weebly आपसे पूछेगा क्या आप free website वाला option choose करना चाहते हैं। तो आप free वाले पे click कीजिये उसके बाद आप continue button पे click के दीजिये। 
उसके बाद आपसे categorize पूछेगा और option देगा। उस हिसाब से अपना option choose कर लीजिये। उसके बाद continue button पैर click कीजिये। उसके बाद weebly आपसे कहेगा अपना account verify करने के लिए। उसके बाद click to continue button पर click कर दीजिये। 

उसके बाद country और phone number डालने के लिए बोलेगा। तो आप country और phone नम्बर डाल दीजिये। उसके बाद verification पूछेगा। आप जो नम्बर डालेंगे उस नम्बर पे verification code वेजेगा। उस verification code को यहाँ डाल कर submit button पे click कर दीजिये। उसके  बाद weebly कहेगा की आपका account successfully verified हो गया है। उसके बाद click here to continue button पे click केर दीजिये। उसके बाद आपका website published हो जाएगा। 

Read More