How to Earn Money by Online Jobs in Hindi
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आजकल ऑनलाइन जॉब करके आप पैसा कैसे कमा सकते हैं | इंटरनेट के बारे में तो आप जानते ही है और अधिकतर लोग ज्यादा तर समय इंटरनेट चलाने में दे रहे हैं | आजकल बहुत सारा online job internet पर आ चूका है | जहाँ से आप आसानी से घर बैठे online job करके पैसा कमा सकते हैं | अक्सर कई लोगों को यकीन नहीं होता कि हम घर बैठे आसानी से अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं | जानिए किन तरीकों से आप एक्स्ट्रा इनकम बना सकते हैं | इंटरनेट की दुनिया कमाई के कई मौके लेकर आई है | आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं | कई लोगों को यकीन नहीं होता कि हम घर बैठे आसानी से अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं | आपको बता दे की किन किन तरीकों से आप एक्स्ट्रा इनकम बना सकते हैं |
इस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो इसपर क्लीक कीजिये--How To Work Online Part Time in Hindi
How to Earn Money by Online Jobs in Hindi
1. यूट्यूब
यूट्यूब की बात करे तो आजकल इसका वीडियोज का कारोबार इन दिनों काफी तेजी पकड़ रहा है | किसी मोबाइल या कैमरे से भी किया गया वीडियो आजकल यूट्यूब डाल रहे है जिससे लोग तक बहुत आसानी से पहुँच जाता है और उसे देख भी लेते हैं | अगर आपका कंटेंट और विषय शानदार है | तो कोशिश करें कि आप एक निश्चित विषय पर ही वीडियोज बनाएं | जैसा की आप यूट्यूब पर देखते होंगे कुछ लोग यूट्यूब से फेमोस हुए है जैसे में अमित भढाना, ढिंचैक पूजा, भूवन बाम और जाकिर खान भारत में यूट्यूब की सफलता का बड़ा उदाहरण हैं | इस तरकीब से आप हर 100 व्यूज के लिए 200 से 300 रुपये कमा सकता है | इसके अलावा गूगल एडसेंसे का ऐड लगा कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
2. वेब डेवेलपमेंट
इसके बारे में ता दे की अगर आप को वेब डिजाइन और कोडिंग का जानकारी है, तो आप घर से वेब डेवेलपमेंट का काम शुरू कर सकते है | यदि आप इस काम के महारथी नहीं भी है, तो ऑनलाइन क्लासेज के जरिए आप इसे नि:शुल्क भी सीख सकते हैं | कई कंपनियां इस काम को आउटसोर्स करती हैं | इस काम को आसानी से ढूंढा जा सकता है, मगर सबसे अहम बात है कि काम को डेडलाइन में भीतर ही खत्म करना होगा | इस तरह के काम के प्रॉजेक्ट से आप 20,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी म्हणत तो करना पड़ेगा |
इसे भी जरूर पढ़े--How to Earn Money from Online Jobs in Hindi
How to Earn Money by Online Jobs in Hindi
3. कंटेंट राइटिंग
फ्रीलांसिंग की बात करते ही लोगों के दिमाग में कंटेंट राइटिंग ही आता है | बहुत ज्यादा डिमांड में होने के कारण बहुत सारी फर्म्स इसमें हाथ डाले हुए हैं | अच्छे और फ्रेश कंटेंट के लिए कोई आयसीमा नहीं है | अगर आप जितने लोगों को खींच सकते हैं, उतना ही कमा सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको व्याकरण पर पकड़ और लेखनी में मजबूती के साथ-साथ शब्दों के लगाव होना चाहिए तभी आप इसके जरिए आप आसानी से कमाई कर सकते हैं | इस काम से आप 8,000 रुपये 25,000 रुपये प्रति महीने तक आसानी से कमा सकते हैं.
4. डेटा एंट्री
डेटा एंट्री का काम आज भी बहुत मिलता है और करने वाले तो कर ही रहे हैं | लेकिन ऑटोमैटिक हो जाने के कारण यह काम काफी प्रभावित हुआ है | हालांकि, इसमें अब भी कई मौके हैं क्योंकि भारत तकनीकी रूप से ज्यादा सशक्त नहीं है | इसके लिए किसी खास हुनर की जरूरत नहीं है बस आपको सिर्फ सही जगह पर सही डेटा भरना है | यदि आपके पास कंप्यूटर, इंटरनेट, तेज टाइपिंग स्पीड, समय और इच्छा है, तो आप इस काम को चुनकर 300 रुपये से 1,500 रुपये प्रतिघंटा तक कमा सकते हैं |