Technology Information: What is the Operating System

Hot

Showing posts with label What is the Operating System. Show all posts
Showing posts with label What is the Operating System. Show all posts

Friday, 1 February 2019

What is the Operating System in Hindi

February 01, 2019 0
What is the Operating System in Hindi
Operating-System



आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की operating system क्या होता है | अगर आपको बाजार से एक कंप्‍यूटर बिना विंडोज इंस्‍टॉल किये दे दिया जाये तो क्‍या उसे चला पायेगें, आपका उत्‍तर होगा नहीं और वो इसलिये क्‍योेंकि उसमें प्रचालन तंत्र या ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं, तो आखिर क्‍या होता है ये ऑपरेटिंग सिस्‍टम तो चलिए जानते है इसके बारे में |



What is the Operating System in Hindi

सही शब्‍दों में ऑपरेटिंग सिस्‍टम के बिना कंप्‍यूटर टिन के डीब्‍बे से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है, ऑपरेटिंग सिस्‍टम ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात कंप्‍यूटर हार्डवेयर तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर को कमांड दे पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और हमारे यानि यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्‍टम की बदोलत ही आप की-बोर्ड कोई लैटर टाइप कर, प्रिंटर से उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। यानि जितना बढिया ऑपरेटिंग सिस्‍टम हो उतना ही आपका टेंशन कम होगा।



इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Lock My windows 7 Computer Drive in Hindi

What is the Operating System

ऑपरेटिंग सिस्‍टम के पास यूजर्स, हार्डवेयर, प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर का पूरा हिसाब-किताब रहता है। यानि आप इससे वही काम कर सकते हैं जिसकी सुविधा इसमें दी गयी हो इससे अन्‍य काम लेने के लिये आपको ऑपरेटिंग सिस्‍टम में अपनी सुविधानुसार प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करने होते हैं। जैसे लैटर टाइपिंग एवं ऑफिस संबन्‍धी कार्यो के लिये एमएस ऑफिस या इंटरनेट यूज करने के लिये ब्राउजर, इसके अलावा वीडियो और ऑडियाे देखने और सुनने के लिये ऑडियो और वीडियो प्‍लेयर होना चाहिए।




इसे भी जरूर पढ़े :-----How To Lock a Folder in Windows 7/8 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Speed up your Computer in hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How To Upload Video On YouTube From Computer in Hindi

Read More