History of Computer Generations in Hindi
आज के इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर के जेनेरेशन के बारे में बताएँगे | आपलोगो को पता ही होगा की कंम्यूटर का शुरूआती दौर ऐसा ना था, यह शुरूआत में बहुत बड़े, भारी और मॅहगें हुआ करते थे। समय के हिसाब से इसकी तकनीक में बहुत से बदलाव हुए, इन बदलवों से कंप्यूटरों की नई पीढीयों का जन्म होने लगा, हर पीढ़ी के बाद कंम्यूटर की आकार-प्रकार, कार्यप्रणाली एवं कार्यक्षमता में सुधार होता गया, तब जाकर आज के समय का कंम्यूटर बन पाया है |
इस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो इसपर क्लीक कीजिये--How to Earn Money from Online Jobs in Hindi
History of Computer Generations in Hindi
Computer of First Generation - पहली पीढ़ी के कंप्यूटर
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर करीब 1942 से 1955 तक | इस पीढी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tube) का प्रयोग किया जाता था, जिसकी वजह से इनका आकार बहुत बड़ा होता था और बिजली खपत भी बहुत अधिक होती थी। यह ट्यूब बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करते थे। इन कंम्यूटरों में ऑपरेंटिग सिस्टम नहीं होता था, इसमें चलाने वाले प्रोग्रामों को पंचकार्ड में स्टोर करके रखा जाता था। इसमें डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत सीमित होती थी। इन कंप्यूटरों में मशीनी भाषा (Machine language) का प्रयोग किया जाता था।
Computer of Second Generation - दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर करीब 1956 से 1963 तक | दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब की जगह ट्रांजिस्टर ने ले ली। ट्रांजिस्टर वैक्यूम ट्यूब से काफी बेहतर था। इसके साथ दूसरी पीढी के कंप्यूटरों में मशीनी भाषा (Machine language) के बजाय असेम्बली भाषा का उपयोग किया जाने लगा, हालांंकि अभी भी डाटा स्टोर करने के लियेे पंचकार्ड का इस्तेेमाल किया जाता था |
इसे भी जरूर पढ़े--
Computer of Third Generation - तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर करीब 1964 से 1975 तक | यहाॅ तक आते आते ट्रांजिस्टर की जगह इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) यानि आईसी ने ले ली और इस प्रकार कंप्यूटर का आकार बहुत छोटा हो गया | इन कंम्यूटरों की गति माइक्रो सेकंड से नेनो सेकंड तक की थी जो स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट के द्वारा संभव हो सका। यह कंम्यूटर छोटे और सस्ते बनने लगे और साथ ही उपयोग में भी आसान होते थे। इस पीढी में उच्च स्तरीय भाषा पास्कल और बेसिक का विकास हुआ। लेकिन अभी भी बदलाव चल रहा था।
Computer of Fourth Generation - चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर
चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर करीब 1967 से 1989 तक | चिप तथा माइक्रोप्रोसेसर चौथी पीढी के कंप्यूटरों में आने लगे थे, इससे कंप्यूटरों का आकार कम हो गया और क्षमता बढ गयी। चुम्बकीय डिस्क की जगह अर्धचालक मैमोरी (Semiconductor memory) ने ले ली साथ ही उच्च गति वाले नेटवर्क का विकास हुआ जिन्हें आप लैन और वैन के नाम से जानते हैं। ऑपरेटिंग के रूप में यूजर्स का परिचय पहली बार MS DOS से हुआ, साथ ही कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज भी कंप्यूटरों में आने लगी। जिसकी वजह से मल्टीमीडिया का प्रचलन प्रारम्भ हुआ। इसी समय C भाषा का विकास हुआ, जिससे प्रोग्रामिंग करना सरल हुआ।
इसे भी जरूर पढ़े--How to Earn Money from Online Jobs in Hindi
Computer of Fifth Generation - पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर
पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर करीब 1989 से अब तक | Ultra Large-Scale Integration (ULSI) यूएलएसआई, ऑप्टीकल डिस्क जैसी चीजों का प्रयोग इस पीढी में किया जाने लगा, कम से कम जगह में अधिक डाटा स्टोर किया जाने लगा। जिससे पोर्टेबल पीसी, डेस्कटॉप पीसी, टेबलेट आदि ने इस क्षेत्र में क्रांति ला दी। इंटरनेट, ईमेल, WWW का विकास हुआ। आपका परिचय विडोंज के नये रूपों से हुआ, जिसमें विडोंज XP को भुलाया नहीं जा सकता है। विकास अभी भी जारी है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर जोर दिया जा रहा है। उदाहरण के लिये विडोंज कोर्टाना को आप देख ही रहे हैं।
इसे भी जरूर पढ़े--What is Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--What is Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--History of Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--Online Computer Course-Part 1,Learn cpu mouse
इसे भी जरूर पढ़े--How To Convert your Android Mobile into Windows XP, 7 in Hindi