Technology Information: What is IAS Course

Hot

Showing posts with label What is IAS Course. Show all posts
Showing posts with label What is IAS Course. Show all posts

Monday 11 March 2019

What is IAS Course in Hindi

March 11, 2019 0
What is IAS Course in Hindi
IAS-Course
आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे की IAS Course क्या होता है, IAS के लिए क्या Eligibility होती है, IAS Course करने के फायदे, IAS का Working Area क्या है, IAS के बाद अनुमानित सैलरी | अगर आप IAS से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है |


What is IAS Course in Hindi
Full Form of IAS---- Indian Administrative Service
IAS को भारतीय समाज में सबसे सम्मानित नौकरी माना जाता है | IAS अधिकारी को Suspend सिर्फ भारत के राष्ट्रपति ही कर सकते है | IAS बनने के ले लिए कुछ Exam को पास करना होता है |
<>IAS का Exam भारत में होने वाली सबसे कठिन Exam में से एक है ये काफी प्रतियोगितात्मक परीक्षा होती है | IAS का Exam Union Public Service Comission के द्वारा Operated किया जाता है |


<>British Government के समय Civil Services के तीन Part थे जैसे की Covenanted, Uncovenanted और Special Civil Services. Covenanted Civil Services, जिसे Honorable East India Company’s Civil Service भी कहा जाता था | इसमें सरकार के Specific Posts पर कार्यरत British Civil Servant शामिल थे |
<>सन 1858 में Honorable East India Company’s Civil Service की जगह Indian Civil Service ने ली | जो सन 1858 से सन 1947 के मध्य British नियम भारत में सबसे High बनाये गये | सन 1946 के Premiere Seminar मे तत्कालीन केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ICS और IPS के आधार पर IAS को Build करने का निर्णय लिया था |

Qualifications for becoming IAS
IAS बनने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में मान्यता-प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की Degree प्राप्त करनी होगी | जो उम्मीदवार Graduation के Last Year में है वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं | किसी भी व्यावसायिक और तकनीकी जैसे एम बी बी एस, बीटेक, एग्रीकल्चर व कंप्यूटर आदि Degree धारक भी इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं |

<>सामान्य- एक उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए
<>ओबीसी- उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए
<>अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति- एक उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए
<>भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के लिए, उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए

IAS की परीक्षा में कितने बार शामिल हो सकते हैं
अब हम बात करते है कि IAS की परीक्षा में कितनी बार शामिल हो सकते हैं | जो उम्मीदवार General Category के अंदर आते है वो इस परीक्षा 6 बार Apply कर सकते है OBC Category वाले इसमें 9 बार Apply कर सकते है और SC ST के लिए कोई Condition नहीं है | यह सभी Same Condition जम्‍मू और कश्‍मीर वालों के लिए है | हालांकि जो डिसेबल, डेफ और ब्‍लाइंड हैं उनके General वालों के लिए 9 Attempt और SC ST के लिए Unlimited Attempt कर सकते है |


Salary of  IAS Officer
IAS अधिकारी के वेतन की बात करें तो ये विभिन्न संरचनाओं के आधार पर होता है, जैसे कि जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल, वेतनमानों में अलग-अलग वेतन बैंड होते हैं | IAS अधिकारी भी एचआरए मूल या आधिकारिक आवास का 40 प्रतिशत के हकदार होता है | साथ ही उन्हें डीए, टीए भी मिलता है. इसमें कैबिनेट सेकेट्री, अपेक्स, सुपर टाइम स्केल के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है |


How to become IAS Officer--IAS अधिकारी कैसे बनें
IAS की परीक्षा भारत की सबसे Competitive परीक्षा है इसे पास करना कोई आसान बात नहीं है | IAS की तैयारी करने में लोगों को सालों लग जाते हैं और कुछ लोग तो स्नातक होने के साथ साथ ही IAS की तैयारी शुरू कर देते हैं | IAS की परीक्षा पास करने के लिए Students को अच्छी तैयारी करनी पड़ती है और Day Night एक करके पूरी मेहनत से Study करनी होती है तब ही Student IAS में सफल हो पाते हैं | IAS बनने के लिए आपको UPSC Civil Services Examination को पास करना होता है | यह परीक्षा 3 Steps में बांटी गयी है –
<>preliminary examination
<>Main examination
<>Interview section


<>सबसे पहले Students को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होती है | इस परीक्षा को पास करने के लिए भी बहुत ज्यादा कठिन मेहनत की जरुरत है | जो Student इसे पास कर लेते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए चुन लिया जाता है |
<>मुख्य परीक्षा के आंकड़ों के अनुसार, मुख्य परीक्षा में बैठने वाले कुल Students में से केवल 1% Student ही इसमें पास हो पाते हैं |
<>अब मुख्य परीक्षा पास कर चुके Students को Interview के लिए बुलाया जाता है | जो उम्मीदवार Interview में पास होते हैं वे IAS पद के लिए चुन लिए जाते हैं |


इसे भी जरूर पढ़े ---What is B.Tech Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BHMS Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is PCS Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is CS Course in Hindi
Read More