Technology Information: Ms Word

Hot

Showing posts with label Ms Word. Show all posts
Showing posts with label Ms Word. Show all posts

Sunday, 17 February 2019

How to Print on Envelopes in Ms Word in Hindi

February 17, 2019 0
How to Print on Envelopes in Ms Word in Hindi



आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Ms Word में envelopes पर print कैसे करते हैं | अक्‍सर लिफ़ाफ़ा पर Address Print करने की जरूरत होती है, अगर हमारे पास laser printer है तो यह और भी आसान हो जाता है, अगर आप इसे जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े | चलिए इसके बारे में जानते हैं |

How to Print on Envelopes in Ms Word in Hindi



  • MS Word में लिफ़ाफ़ा यानि Envelope पर Address Print करने के लिये आपको Mailings tab पर और यहां Envelopes पर क्लिक करना होगा | 
  • यहां आपको Delivery address box और Return Address Box में जानकारी भरनी होगी | 
  • इसके बाद नीचे दिये गये ऑप्‍शन के बटन पर क्लिक कर आप Envelope size आदि सेट कर सकते हैं | 
  • इसके बाद Print पर क्लिक करना है सब हो गया Ms Word में Envelope पर Address Print | 
  • लेकिन अगर यह तरीका काम ना करे तो दूसरा मैनुअल तरीका है जिससे आप बडी आसानी से Envelope पर Address Print कर सकते हैैं | 



इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Output Device in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows xp in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Definition of Computer Memory in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Input Device in Hindi


Read More

Learn Microsoft Word in Hindi

February 17, 2019 0
Learn Microsoft Word in Hindi 


आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे Microsoft Word के बारे में | यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय वर्ड प्रोसेसर पैकेज है, जिसमें साधारण दैनिक पत्र व्‍यवहार से लेकर डेस्‍कटॉप पब्लिशिंग स्‍तर तक के सभी कार्य आसानी से किये जा सकते हैं। इसमें Text ही नहीं Graphics भी सरलता से तैयार कर सकते हैं। नये वर्ड 2007 में नये फंग्‍शन एड किये गये हैं, जो इसे और भी विशेष बनाते हैं, इसमें पहली बार रिबन का प्रयोग किया गया है, रिबन एक प्रकार की पट़टी होती है, जिसमें वर्ड के सभी टूल सजे होते हैं, इसके पुराने वर्जन 2003 तक इसके ज्‍यादातर टूल प्रयोग करने के लिये मीनू को खोलना पडता था, जिससे लोगो कुछ भी एडिटिंग करने के लिये बार बार मीनू को खोलना पडता था, जिससे नये यूजर को इसे प्रयोग करने में परेशानी होती थी, लेकिन अब 2007 वर्जन में इस समस्‍या का समाधान कर दिया गया है, सब कुछ सामने ही होता है, कुछ भी ढूढने की आवश्‍यकता नहीं होती हैा

Learn Microsoft Word in Hindi 

Features of Microsoft Word in Hindi



वर्ड में आप लैटर, लिस्‍ट, ऐप्‍लीकेशन, ऑफिस वर्क, लैटरपैड, स्‍कूल प्रोजेक्‍ट, बुक, डायरी आदि तक सब बना सकते हैं, इसमें यह सब बहुत ही आसानी से तैयार किया जा सकता है, इसके साथ साथ अगर आप कुछ भी टाइप कर रहे हैं, तो साथ साथ आपकी स्‍पैलिंग की भी जॉच होती जाती है, तथा अगर कोई शब्‍द गलत पाया जाता है तो उसे लाल रंग की रेखा से प्रर्दशित किया जाता है, आप सभी पेजों पर  पेज नम्‍बर, हैडर फुटर, आदि भी लगा सकते हैं, इसका फाइन्‍ड और रिप्‍लेस बहुत ही कमाल का फंग्‍शन है, वर्ड में लिफाफे छापने तथा मेल मर्ज सुविधायें भी दी गयी हैं, जो आपके कार्य को और भी सरल बनाती है।



इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Input Device in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Output Device in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Hardware structure in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Software in Hindi


Read More

How to Insert a File Path and File Name into Ms Word 2007 in Hindi

February 17, 2019 0
How to Insert a File Path and File Name into Ms Word 2007 in Hindi


आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Ms Word 2007 में file path and file name को insert कैसे करते हैं | अगर आप एमएस वर्ड 2003 में काम किया है तो आप जानते होगें कि वर्ड की फाइल में हैडर और फुटर पर पेज नंबर के सा‍थ-साथ फाइल पाथ भी बडी आसानी से इंसर्ट किया जा सकता था। फुटर में फाइल पाथ इंसर्ट करने पर उसका प्रिंट निकालने के बाद उसको फाइल को दोबारा खोजने में बडी आसानी रहती थी, वर्ड 2003 से वर्ड 2007 में फुटर में फाइल पाथ इंसर्ट करने का तरीका कुछ अलग है, चलिए जानते हैं इसके बारे में | 

How to Insert a File Path and File Name into Ms Word 2007 in Hindi


  • आप किसी भी नई या पुरानी फाइल में पाथ इंसर्ट कर सकते हैं, इसके लिये आप Insert टैब पर क्लिक कीजिये | 
  • यहॉ Header and Footer सैक्‍शन पर जाईये। यहॉ फुटर को सलैक्ट कीजिये और Blank को सलैक्ट कीजिये।
  • जब आप Blank को सलैक्ट करेगें तब पेज पर Blank Field  फुटर बन जायेगा। जिसमें Type text लिखा होगा। अगर आप चाहें तो यहॉ कुछ भी टाइप कर सकते हैं। 
  • लेकिन हमें यहॉ ऑटोमैटिक फाइल पाथ लगाना है। इसके लिये इस Blank Field पर माउस से क्लिक कीजिये, ऐसा करते ही रिबन में Design टैब दिखाई देने लगेगा, यहॉ Quick Parts दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये, अब मेन्‍यू में से Field को सलैक्ट कीजिये।



  • Field को सलैक्ट करते ही एक विंडो open हो जायेगी यहॉ आपको Categories ड्रापडाउन मेन्यू में से Document Information को सलैक्ट करना है। साथ ही नीचे दिये गये बॉक्स में से File Name को सलैक्ट करना है।
  • इसके बाद Field options में दिये गये चैक बॉक्स Add path to filename पर टिक लगा दीजिये।
  • इसके बाद ओके पर टिक कर दीजिये, इस तरह आप वर्ड 2007 में फुटर में फाइल पाथ इंसर्ट कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा दिखाई देगा। 
  • इसके बाद इस फाइल को कहीं भी सेव कर दीजिये उस जगह का पाथ ऑटोमैटिक बदल जायेगा और आपको फुटर में दिखाई देगा।
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Software in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Output Device in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Input Device in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows xp in Hindi


Read More