Technology Information: Computer

Hot

Showing posts with label Computer. Show all posts
Showing posts with label Computer. Show all posts

Sunday, 17 February 2019

How to Save Color Printer Inc in Hindi

February 17, 2019 0
How to Save Color Printer Inc in Hindi
Color-Printer-Inc


आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Color Printer Inc को save करे | सस्‍ते, रंगीन और तेज यह विशेषता है इंकजेट प्रिंटरों की इनका प्रयोग रंगीन प्रिंटआउट और फोटो प्रिंट करने के लिये किया जाता है, जैसा कि पहले ही बताया गया है कि यह सस्‍ते होते हैं, जहॉ लेजर प्रिंटर 5-7 हजार के बीच में आता है वहीं इंकजेट प्रिंटर 2-4 हजार के बीच में मिल जाते हैं, सस्‍ते होने की वजह से होम यूजर्स को यह काफी प्रभावित करते हैं, वह आसानी से इन्‍हें खरीद लेते हैं, लेकिन इनकी कुछ आम समस्‍यायें भी होती है, इसकी इंक यानि स्‍याही जो बहुत ही जल्‍दी खाली हो जाती है और अगर इसे जल्‍द ही रिफिल न किया जाये तो यह सूख जाती है, अगर आप कुछ टिप्‍स अपनायें तो आप इस समस्‍या को कुछ कम कर सकते हैं | 

How to Save Color Printer Inc in Hindi


आप इंकजेट प्रिंटर को अपना काम को देखकर ही खरीदें, यदि आप महीने में एक या दो बार प्रिंट निकालते हैं तो इंकजेट प्रिंटर ना लें। इंकजेट प्रिंटर तभी खरीदें जब आपको लगे कि आप प्रतिदिन कम से कम 1 पेज को प्रिंट कर ही लेगें अन्‍यथा यदि आपके आप कलर प्रिंट आउट का कोई काम नहीं है तो बेहतर होगा कि आप लेजर प्रिंटर ही खरीदें। खरीदते समय थर्मल तकनीक वाले प्रिंटर का चुनाव करें, इसमें हम कार्टेज में हम बार बार इंक रिफिल कर सकते हैं और यदि चाहें तो कार्टेज को चेंज भी कर सकते हैं। 

How to Save Color Printer Inc in Hindi


  • कार्टेज खाली होने पर तुरंत रिफिल करवाये, ज्‍यादा समय होने पर कार्टेज खराब होने की संभावना रहती है।
  • प्रिंटर से 1-2 दिन में प्रिंट आउट निकालते रहें, ऐसा ना करने पर कार्टेज हैड सूख जाता है और बार-बार हैड क्‍लीन करने की जरूरत पडती है, प्रिंट क्‍वालिटी पर भी इसका प्रभाव पडता है, प्रिंट में लाइनें आने लगती हैं। 
  • इंकजेट प्रिंटर में रॉड में प्रिंट हेड मूव करता है, अगर उस पर कुछ धूल जमा हो जाती है तो ठीक प्रकार से मूवमेंट नहीं कर पाता है, इसलिये समय-समय प्रिंटर में ब्‍लोअर (Blower) द्वारा हवा से धूल को साफ कर दें और रॉड पर कोई भी थोडी चिकनाई वाली चीज लगा दें अगर सिलाई मशीन को तेल मिल जाये तो बहुत अच्‍छा है। 



  • जब जरूरत हो तभी प्रिंट करें, बेवजह प्रिंट न दें क्‍योंकि इंकजेट प्रिंटर की कार्टेज बहुत जल्‍दी खाली होती है।
  • अगर आपके पास कलर प्रिंटिग का ज्‍यादा काम है तो एक्‍स्‍ट्रा कलर ड्रम लगी हुये प्रिंटर को खरीदें। 
  • अगर आपको कुछ टाइपिंग वर्क प्रिंट आउट करना है, तो 'Black Ink Only' या 'Grayscale' print mode को सलेक्‍ट करें। इससे आपको प्रिंटर कलर कार्टेज को यूज नहीं करेगा। 
  • बच्‍चों के प्रोजेक्‍ट आदि बनाने में fast draft printing quality को ही सलेक्‍ट करें, इससे कम कलर इंक में ज्‍यादा पेज प्रिंट आउट किये जा सकते हैं।
  • अक्‍सर इंकजेट प्रिंटर में पेज फंसने की समस्‍या आती है इसके लिये पेपर ट्रे में सिंगल पेज के बजाय एक साथ 10-15 पेज लगाकर रखें। 



इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Remote Desktop Connection in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 7 in Computer/Pc in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Make Booklet Printing of PDF in Hindi

Read More

The Best Tips and Tricks for Printers and Printing in Hindi

February 17, 2019 0
The Best Tips and Tricks for Printers and Printing in Hindi
Tips-Printers-Printing



आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Printers and Printing के The Best Tips and Tricks के बारे में | प्रिंटर (Printer) वैसे तो एक आउटपुट डिवाइस होती है, लेकिन असल में यह हमारी कल्‍पनाओं की कलम होती है, जिसकी स्‍याही से आप सफेद कागज पर काले या रंगीन छपाई कर सकते हैं और वह भी कुछ ही सेकेण्‍ड में, लेकिन क्‍या आपने इस भारी भरकम काम करने वाले इस प्रिंटर के रखरखाव (Printer maintenance) के बारे में कभी सोचा है अगर नहीं तो अब सोचिये | 

The Best Tips and Tricks for Printers and Printing in Hindi


चलिये इसके बारे में जानते हैं, अक्‍सर लाेग प्रिंटर खरीदने से पहले यह सोचते हैं कि हम इससे कितना काम ले सकते हैं और यही सबसे बडी समस्‍या है अधिकतर प्रिंटरों के खराब होने के पीछे, असल में अधिक काम करने में लेजर प्रिंटर का कोई जोड नहीं, लेकिन यह थोडे मॅहगे आते हैं और इससे रंगीन प्रिंटआउट और फोटो प्रिंट नहीं किया जा सकता है, लेकिन ऑफिस वर्क के लिये यह सबसे बेस्‍ट है। आज हम लेजर प्रिंटर (Laser Printer) के विषय में ही बात करेगें कि कैसे आप अपने प्रिंटर का रखरखाव ठीक प्रकार से रखते हुए उससे ज्‍यादा समय तक लाभ ले सकते हैं | 

The Best Tips and Tricks for Printers and Printing in Hindi

>प्रिन्‍टर से प्रिंट देने के लिये सबसे जरूरी चीज होती है प्रिंटर ड्राइवर यह आपके द्वारा दी गयी प्रिंट कमाण्‍ड को प्रिंटर तक पहुॅचाता है। बहुत लोग प्राय इस बात से परेशान होते हैं कि उनका प्रिंटर कमाण्‍ड ले ही नहीं रहा है, हाे सकता कि आपका ड्राइवर पुराना वर्जन हो, एक बार उसे अपडेट करके देखिये उससे काम बन जायेगा। 


>बरसात के मौसम में हर जगह नमी होती हैं और यही नमी आपके प्रिंटर के साथ पेपर्स को भी प्रभावित करती है, कुछ लोग अक्‍सर सीले हुए कागज प्रिन्‍टर में प्रयोग करते हैं, जो सही नहीं है। असल में प्रिंटर की हीटिंग से सीले हुए कागज से पानी भाप बनकर उडने लगता है, जो प्रिंटर को खराब भी कर सकता है। 

>अगर आप प्रिंटर कार्टेज को ज्‍यादा समय तक यूज करना चाहते हैं तो उसे Econo mode लगा लीजिये। इसके लिये आप कन्‍ट्रोल पैनल पर जाइये, यहॉ Devices and Printers को ओपन कीजिये। अपने प्रिंटर के आइकन पर राइट क्लिक कीजिये Printing Preferences पर क्लिक कीजिये। Paper/Quality टैब पर क्लिक कीजिये। यहॉ आपको Print Quality Box में Econo mode दिखाइ देगा, इस पर टिक कर दीजिये। इससे आपके प्रिंटर का कार्टेज ज्‍यादा चलेगा। 

>जब प्रिंटर से काम ना हो तो उसे किसी कॉटन कपडे से ढककर रखें। 

>प्रिंटर कार्टेज को जब रिफिल करायें तो अच्‍छी क्‍वालिटी की इंक का ही प्रयोग करायें, लोकल इंक आपकी कार्टेज और प्रिंटर दोनों के लिये नुकसान दायक हो सकती है। 


>यह बात पेपर पर भी लागू होती है, अगर आप लेजर प्रिंटर में घटिया क्‍वालिटी का पेपर यूज करेगें तो जल्‍दी ही आपके प्रिंटर कार्टेज का ड्रम खराब हो सकता है। चू‍किं छपाई करने में ड्रम सीधा पेपर के सम्‍पर्क में आता है, तो सबसे पहले प्रभावित भी यही होता है। 

>अगर आपके यहॉ लो वोल्‍टेज की समस्‍या हो लेजर प्रिंटर को स्‍टैवलाइजर से चलायें।

>कुछ यूजर लेजर प्रिंटर को कम्‍प्‍यूटर यूपीएस से कनैक्‍ट कर देते हैं। ऐसा बिलकुल ना करें, यह आपके यूपीएस को खराब कर सकता है।

>लेजर प्रिंटर की पावर केवल भी अच्‍छी क्‍वालिटी की ही प्रयोग करें, अन्‍यथा कभी भी शार्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। 


>अगर आप ई-बुक पढने के शौकीन हैं और अक्‍सरकर आप अपने प्रिन्‍टर से ई-बुक का प्रिन्‍ट आउट निकाल कर पढते भी हैं, लेकिन वह एक किताब या पुस्‍तक की तरह नहीं लगता है। वह सीधे सीधे ए4 पेज पर एक साइड खाली वाला प्रिन्‍ट निकलता है। जिससे काफी पेज भी खर्च होते हैं और किताब वाला मजा भी नहीं आता है। मैं आज आपको एक ऐसा बडे काम का आसान तरीका बताने जा रहा हॅू जिससे आप घर पर ही अपनी किताब छाप सकते हैं, और पेज भी बचा सकते हैं। इस तरीके से आप किसी भी 40 पेज की ई-बुक को केवल 10 पेज में ही प्रिन्‍ट निकाल सकते हैं, जिससे पेज की भी बचत होगी और पढने और देखने में किताब वाला मजा भी मिलेगा। यह कैसे करना है जानने के लिये पढें - घर पर छापिये अपनी ई-बुक साथ ही कागज भी बचाये | 

>अब जमाना आ गया है क्‍लाउड कम्‍प्‍यू‍टिंग और क्‍लाउड प्रिंटिग का समय के साथ तकनीकी भी नये नये रंग बदलती है, Google ने Cloud Print नाम की एक नई सेवा शुरू की है, जिससे आपका Printer इन्‍टरनेट से कनैक्‍ट हो जाता है, और आप कहीं से भी अपने मोबाइल, टैबलेट या कम्‍प्‍यूटर से अपने प्रिन्‍टर को कमाण्‍ड दे सकते हैं | 


इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Remote Desktop Connection in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 8 in Computer/PC in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi

Read More

How to Make Booklet Printing of PDF in Hindi

February 17, 2019 0
How to Make Booklet Printing of PDF in Hindi


आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की PDF को Booklet Printing कैसे करे | अगर आप ई-बुक पढने के शौकीन हैं, और अक्‍सरकर आप अपने प्रिन्‍टर से ई-बुक का प्रिन्‍ट आउट निकाल कर पढते भी हैं, लेकिन वह एक किताब या पुस्‍तक की तरह नहीं लगता है। वह सीधे सीधे ए4 पेज पर एक साइड खाली वाला प्रिन्‍ट निकलता है। जिससे काफी पेज भी खर्च होते हैं, और किताब वाला मजा भी नहीं आता है। मैं आज आपको एक ऐसा बडे काम का आसान तरीका बताने जा रहा हॅू जिससे आप घर पर ही अपनी किताब छाप सकते हैं, और पेज भी बचा सकते हैं। इस तरीके से आप किसी भी 40 पेज की ई-बुक को केवल 10 पेज में ही प्रिन्‍ट निकाल सकते हैं, जिससे पेज की भी बचत होगी और पढने और देखने में किताब वाला मजा भी मिलेगा।

How to Make Booklet Printing of PDF in Hindi


  • सबसे पहले अपने कम्‍प्‍यूटर में एडोब पीडीएफ रीडर को स्‍थापित या इन्‍स्‍टाल कीजिये।अगर आपके पास  पीडीएफ रीडर नहीं है। तो आप यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इन्‍स्‍टाल करने के बाद अपने ई-बुक जिसका आप प्रिन्‍ट निकालना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक करें।
  • राइट क्लिक करने पर एक मीनू खुलेगा, जिसमें ओपन विद का आप्‍शन आयेगा।
  • ओपनविद आप्‍शन कई सारी एप्‍लीकेशनों के नाम दिये गये होगें, उसमें आप एडोब पीडीएफ रीडर को सलैक्‍ट कर लीजिये।
  • अन्‍यथा एडोब पीडीएफ रीडर कम्‍प्‍यूटर पर डालने पर पीडीएफ फाइल स्‍वंय ही एडोब पीडीएफ रीडर में खुलेगी।



  • फाइल खुलने के बाद प्रिन्‍ट निकालने के लिये ई-बुक के पेजों के हिसाब से 1/4 पेपर प्रिन्‍टर में लगा लीजिये | 
  • इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+P बटन को दबाईये।
  • Ctrl+P बटन दबाने से प्रिन्‍ट विण्‍डो ओपन हो जायेगी।
  • यहॉ आपको Page Sizing & Handling आप्‍शन में Booklet का बटन दिखाई देगा, इसको माउस की सहायता से सलैक्‍ट कर लिजिये।
  • Booklet को सलैक्‍ट करते ही नीचे कुछ आप्‍शन प्रकट हो जायेगें।
  • जैसे Booklet subset, Sheet From, Binding आदि | 
  • इतना सब करने के बाद बस प्रिन्‍ट बटन पर क्लिक कर दीजिये। 



  • प्रिन्‍टर प्रिन्‍ट निकालना शुरू कर देगा, इनको छेडिये नहीं या उठाकर मत देखिये जब तक यह पूरी प्रकिया समाप्‍त नहीं होती है। 
  • प्रिन्‍टर से एक बार में आपकी बुकलेट की एक साइड ही प्रिन्‍ट होगी। जब एक साइट प्रिन्‍ट हो जायेगी तो कुछ इस प्रकार का मैसेज आयेगा। 
  • जब एक साइट प्रिन्‍ट हो जायेगी तो कुछ इस प्रकार का मैसेज आयेगा |
  • इस मैसेज का मतलब है कि आपके प्रिन्‍टर ने जो पेज प्रिन्‍ट कर निकाले हैं, उन्‍हें उसी अवस्‍था में यानी जो हिस्‍सा उपर है, और जिस दिशा में हैं, प्रिन्‍ट करने के लिये दोबारा लगाइये।
  • एक बार प्रिन्‍ट किये गये कागजों को दोबारा प्रिन्‍टर में लगा कर ओके बटन को प्रैस कीजिये, ओके प्रेस करते ही प्रिन्‍टर उन कागजों पर दोबारा दूसरी साइट से छपाई कर देगा। 
  • अब छपे हुए कागजों को बीच से मोड कर स्‍टैपिल कर लीजिये। 



इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Put Start Menu in Windows 8 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 8 in Computer/PC in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Windows 8.1 can now Free Download in Hindi

Read More

Windows 8.1 can now Free Download in Hindi

February 17, 2019 0
Windows 8.1 can now Free Download in Hindi
Windows8.-Download


आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Windows 8.1को free में download कैसे करे | Microsoft का नाम तो सुना ही होगा, Windows 8 को बाजार में उतार कर टच स्क्रीन विण्‍डो की नई शुरुआत की थी, अब Microsoft  बाजार में  Windows 8 का नये वर्जन Windows 8.1 को उतारने की तैयारी में है, हाल ही में Microsoft ने उपभोक्‍ताओं के Windows 8.1 के Preview का फ्री डाउनलोड उपलब्‍ध कराया है। 

Windows 8.1 can now Free Download in Hindi

अगर आप विण्‍डोज 8.1 को फ्री डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये लिंको पर क्लिक कीजिये | 


Product Key: NTTX3-RV7VB-T7X7F-WQYYY-9Y92F

English 32-bit (x86)Download (2.8 GB)
English 64-bit (x64)Download (3.8 GB)  

How to install Windows 8.1 in hindi

  • यह सारे लिंक ISO में दिये गये हैं, इन लिंको को पहले CD/DVD/USB flash drive में convert करना होगा, इसके बाद ही आप ही आप Windows 8.1 की installation अपने कम्‍प्‍यूटर में कर पायेगें।
  • इसके लिये सबसे पहले  ISO फाइल को डाउनलोड कीजिये। 
  • इसके बाद इसे किसी CD/DVD/USB flash drive में राइट कर लीजिये। 
  • राइट होने के बाद setup.exe फाइल को डबल क्लिक कीजिये और दिये गये स्‍टेपों को फॉलो कीजिये। 
  • यहॉ आपको Product Key की भी आवश्‍यकता पडेगी जो नीचे दी गयी है। 
  • Product Key: NTTX3-RV7VB-T7X7F-WQYYY-9Y92F


इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Know Login Last Time Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Customize Start Menu in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi

Read More

How to Install Windows 8 in Computer/PC in Hindi

February 17, 2019 0
How to Install Windows 8 in Computer/PC in Hindi
Install-Windows8-Computer/PC

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की computer/pc में windows 8 कैसे install करें | इससे पहले हमने आपको windows xp और windows 7 operating systems को step by step install करने के लिए बता चुके हैं, लेकिन इनके अलावा microsoft की Windows 8 भी market में available हैं, Microsoft ने Windows 8 को बाजार में उतार कर Touch Screen Windows की नई शुरुआत की थी, अब Microsoft market में  Windows 8 का नये वर्जन Windows 8.1 को Launch कर दिया है | 

आपको windows 8 install करने के लिये Windows 8 की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही आप windows 8 अपने Computer में install कर पायेगें। microsoft windows 8 को आप $119.99 यानी लगभग 7200 रूपये में आप microsoft की site से खरीद सकते हैं | तो चलिए जानते हैं install करने के बारे में | 

How to Install Windows 8 in Computer/PC in Hindi


step-1 windows 8 install करने के लिये सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।

step-2 Restart के समय windows 8 की bootable disk को अपने DVD Rom में डालिये। 

step-3 press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।

step-4 windows is loding files लिखा आयेगा, यहॉ DVD से  जरूरी setup file copy होती हैं। इसमें कुछ मिनट लगते हैं।

step-5 कुछ देर बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यह Select कर Next पर क्लिक कीजिये।

step-6 अब आपको Windows 8 install now window दिखाई देगी यहाॅ install now पर Click कीजिये।

step-7 इसके बाद windows 8 license terms आयेगें, यहॉ  I accept the license terms पर टिक कीजिये और Next कीजिये। 

step-8 इस अगली windows में Upgrade और Custom (advanced) का Option आयेगा। अगर आपके computer में windows 7 पहले से install है और आप उसे windows 8 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये और अगर आप बिलकुल new windows 8 install करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी windows 7 की आपके computer में सुरक्षित रहेगी।

step-10 Custom (advanced) पर click ही आपसे आपकी Hard disk का partition पूछा जायेगा जिसमें आप windows 8 install करना चाहते हैं। अगर आप partition को format करना चाहते हैं ताे disk Option पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये। 



step-11 अब थोडी देर के लिये Computer को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ Windows 8 की installation Start हो जायेगी। यह 5 Step में Complete होगी। इसमें 5-10 मिनट का समय लग सकता है।

step-12 Computer के Restart होने के बाद कुछ और Process होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह windows द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी। 

step-13 कुछ देर बाद windows 8 personalization setup आयेगा, यहाॅ आपको अपनी पसंद की Color Theme चुनना है और next करना हैा

step-14 - कुछ देर बाद windows 8 का Superb Smart  desktop आ जायेगा। 


इसे भी जरूर पढ़े :-----What is GUI-based Operating Systems With History in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Open a Website with cmd in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 7 in Computer/Pc in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi

Read More

How to Put Start Menu in Windows 8 in Hindi

February 17, 2019 0
How to Put Start Menu in Windows 8 in Hindi
Start-Menu-Windows8


आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की windows 8 में start menu कैसे लगाए | जो यूजर Windows xp या Windows 7 को  प्रयोग करते आ रहे हैं, उनके लिये Windows 8 थोडी कठिन हो सकती है, क्‍योंकि Windows 8 में Start menu की सुविधा नहीं गयी है। जिसका मुख्‍य कारण यह है Windows 8 को Touch Screen मोनीटर या Tablet Pc को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है, इसलिये जिनके पास यह दोनों गैजेट नहीं है, उसको Windows 8 प्रयोग करने में परेशानी हो सकती है, या कुछ अटपटा सा लग सकता है, हालांकि Windows 8, Windows 7 की अपेक्षा काफी तेज और सरल पैटर्न वाली है, लेकिन Start menu की कमी तो अखरती है, यहॉ मैं आपको Windows 8 के फीचर को अलग से जोडने के लिये सॉफ्टवेयर का लिंक दे रहा हॅू। इसे Windows 8 में इस्‍टांल करने के बाद आप अपने कम्‍प्‍यूटर में इस्‍टाल कर लीजिये और बस Windows 8 में भी स्‍टार्ट मीनू आ जाएगा | 



इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Remote Desktop Connection in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi

Read More

Saturday, 16 February 2019

Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi

February 16, 2019 0
Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi



आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे Computer Maintenance Tips And Tricks के बारे में, computer आज की जरूरत बन गया है,जो भी इंटनेटर यूजर्स इस समय यह पोस्‍ट पढ रहे हैं, वह कंप्यूटर का उपयोग जरूर कर रहे होगें और अपनी जरूरत के अनुसार कंप्यूटर का प्रयोग भी करते होगें। लेकिन अक्‍सर कार्य की अधिकता और व्‍यस्‍तता के कारण हम कंप्यूटर का मेंटेनेंस करना भूल ही जाते हैं। अगर आप लम्‍बे समय तक अपने अपने कंप्यूटर और उपकरण को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजों का ध्‍यान रखना होगा, इसके लिये अगर महीने में एक दिन का शैड्यूल बनाया जाये तो बहुत अच्‍छा होगा | 

Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi

Hardware maintenance and safety in hindi

हार्डवेयर कंप्यूटर का मुख्‍य भाग बाहरी भाग होता है, इसके लिये इसका रखरखाव भी जरूरी होता है जैसा की आप निचे देख सकते हैं |

Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi



की-बोर्ड - जैसा कि आप जानते हैं की-बोर्ड का प्रयोग आप टाइपिंग के लिये करते हैं, काम करते समय कभी पानी का गिलास या चाय/काफी का कप या किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ इसके पास न रखें अगर गलती से भी वह की-बोर्ड के ऊपर गिर गया तो उसे खराब कर सकता है। इसके अलावा धूल-गंदगी से भी की-बोर्ड खराब हाे जाता है, धूल जाने से बटन जाम हो जाते है इसलिये समय-समय पर एक ब्रश लेकर इसकी सफाई भी करते रहें। 
एलईडी - एलईडी या मोनीटर इसकाे साफ करने के लिये पानी का प्रयोग न करें, इसके लिये उपकरणों की सफाई करने वाले कैमीकल का यूज करें, पानी इसके लिये नुकसान दायक हो सकता है। 
डीवीडी राइटर - डीवीडी राइटर में कभी भी नकली या  स्‍क्रैच सीडी और डीवीडी ना डालें। 



सीपीयू - सीपीयू की सफाई के लिये ब्लोअर का प्रयोग करें, पहले सप्‍लाई को पूरी तरह से बंद करें, उसके बाद ढक्‍कन खोल कर ब्लोअर की हवा से साफ करें, इससे सीपीयू की सारी धूल निकल जायेगी, ध्‍यान रखें की कोई तार या केबल ढीली न लगी हो। 
यूपीएस - अक्‍सर कुछ यूजर्स लेजर प्रिंटर को अपने यूपीएस से सीधे जोड देते हैं और लाइट जाने पर लेजर प्रिंटर को लोड सीधे यूपीएस पर आ जाता है, इससे आपको यूपीएस खराब हो सकता है, इसलिये ऐसा ना करें। 

Printer maintenance and Safety in Hindi



प्रिंटर वैसे तो एक आउटपुट डिवाइस होती है, लेकिन असल में यह हमारी कल्‍पनाओं की कलम होती है, जिसकी स्‍याही से आप सफेद कागज पर काले या रंगीन कैसी भी छपाई कर सकते हैं और वह भी कुछ ही सेकेण्‍ड में, लेकिन क्‍या आपने इस भारी भरकम काम करने वाले इस प्रिंटर के रखरखाव के बारे में कभी सोचा है अगर नहीं तो अब सोचिये |  


Operating System Maintenance and Safety in Hindi



  • आपरेटिंग सिस्‍टम, यूजर्स और हार्डवेयर के बीच एक पुल का कार्य करता है, इसी की वजह से आप आसानी से अपने कम्‍प्‍यूटर को चला पाते है और मनचाहा कार्य कर पाते है, आज के समय लोकप्रिय आपरेटिंग सिस्‍टम को आप विण्‍डोज 7 के नाम से जानते है, इसकी सुरक्षा और रखरखाव भी बहुत जरूरी है | 
  • सबसे पहले अच्‍छे पासवर्ड का यूज करें, जिससे आपके पीछे आपके कंम्‍प्‍यूटर से छेरछार ना की जा सके। इसलिये अपने कम्‍प्‍यूटर पर पासवर्ड लगायें। 




  • अच्‍छी Performance लेनी है, तो गैर जरूरी Softwere ना डालें, केवल काम के ही Softwere का प्रयोग करें। 
  • अगर आप Internet प्रयोग करते हैं, तो लैपटॉप में एक अच्‍छा Anti-Virus डालकर रखें, जिससे वह Virus से सुरक्षित रह सके। अगर आप Professional काम करते हैं, तो फ्री Anti-Virus ना डालें, यह अच्‍छे प्रकार से काम नहीं करते हैं।
  • समय-समय पर विण्‍डोज को अपडेट करते रहें। 
  • लाइट जाने पर कम्‍प्‍यूटर को सीधे बन्‍द करने से बचें, शटडाउन या समय बचाने के लिये हाइबरनेट का यूज करें।
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Know Login Last Time Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Customize Start Menu in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Remote Desktop Connection in Hindi
    Read More

    How to Customize Start Menu in Windows 7 in Hindi

    February 16, 2019 0
    How to Customize Start Menu in Windows 7 in Hindi



    आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की windows 7 में start menu को customize कैसे करते हैं | आप तो जानते ही हैं कि बिना स्‍टार्ट मेन्‍यू के विण्‍डोज 8 और 8.1 का क्‍या हाल हुआ है, अन्‍त में हार कर माइक्रोसाफ्ट को विण्‍डोज 10 में फिर से स्‍टार्ट मेन्‍यू को लाना ही पडा। आप समझ गये ही होगें कि स्‍टार्ट मेन्‍यू विण्‍डोज के यूजर्स के लिये कितना उपयोगी होता है, इससे विण्‍डोज को यूज करना बहुत आसान हो जाता है, आपके कम्‍प्‍यूटर के सारे प्रोग्राम, माय कम्‍प्‍यूटर, डाक्‍यूमेन्‍ट जैसे आप्‍शन आप आसानी से स्‍टार्ट मेन्‍यू से ही सीधे ओपन कर सकते हैं वैसे तो स्‍टार्ट मेन्‍यू की यह सेटिंग पहले से ही होती है लेकिन अगर आप इसे अपने हिसाब से बदलना चाहें तो आप यह बहुत आसानी से कर सकते हैं, जिससे यह आपके लिये और भी सरल और तेज हो जायेगी | 

    How to Customize Start Menu in Windows 7 in Hindi


    >स्‍टार्ट मेन्‍यू के आयटम को रीनेम कैसे करें | 

    स्‍टार्ट मेन्‍यू में दिये गये सभी आयटम जैसे माय कम्‍प्‍यूटर, म्‍यूजिक, पिक्‍चर्स जैसे आप्‍शन को आप सीधे-सीधे रीनेम कर सकते हैं, बस उन पर राइट क्लिक कीजिये और रीनेम पर क्लिक कीजिये, इनको आप हिन्‍दी में भी नाम दे सकते है, इसके लिये आपको अपने कम्‍पयूटर में यूनिकोड इन्‍स्‍टाल करना होगा। 

    >पावर बटन के एक्‍शन को कैसे बदले | 


    विण्‍डोज 7 पावर बटन दिया होता है, वाय डिफाल्‍ट यहॉ लॉग ऑफ का बटन दिया होता है, लेकिन अगर आप इसे बदलना चाहते है, तो आप अपने टास्‍कबार पर राइट क्लिक कीजिये और प्रार्पटीज पर जाईये, प्रार्पटीज में स्‍टार्ट मेन्‍यू टैब पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको पावर बटन एक्‍शन मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये, इसमें कई सारे एक्‍शन आपको दिखाई देगें, जैसे स्‍विच यूजर, लॉक, लॉग ऑफ, रीस्‍टार्ट, शटडाउन, स्‍लीप आदि आप जिसको भी चाहें सलेक्‍ट कीजिये और एप्‍लाई कर दीजिये। 

    >Recent प्रोग्राम और फाइलों को डिस्‍पले/हाइड कैसे करे | 

    यह आप्‍शन बहुत ही यूजफुल है, इससे वह प्रोग्राम और फाइलें आप सीधे स्‍टार्ट मेन्‍यू से खोल सकते हैं, जिन पर आपने हाल ही में काम किया है, जैसे वर्ड, एक्‍सल, पावर पाइंट आदि, इसके लिये टास्‍कबार और स्‍टार्ट मेन्‍यू प्रार्पटीज में स्‍टार्ट मेन्‍यू टैब पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको प्राईवेसी में दो आप्‍शन दिखाई देगें, इन दोनों पर टिक कर दीजिये।


    >my computer  को बिना खोले डिस्‍क ड्राइव को ओपन कैसे करें | 

    जी हॉ आप सीधे स्‍टार्ट मेन्‍यू से ही अपनी डिस्‍क ड्राइव को ओपन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिये आपको स्‍टार्ट मेन्‍यू में आपको हार्डडिस्‍क की डिस्‍क ड्राइव की लिस्‍ट का दिखना आवश्‍यक है, ऐसा करने के लियेटास्‍कबार पर राइट क्लिक कीजिये और प्रार्पटीज पर जाईये, प्रार्पटीज में स्‍टार्ट मेन्‍यू टैब पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको customize बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको स्‍टार्ट मेन्‍यू से सम्‍बन्धित सभी आयटम दिखाई देगें, जैसे My computer, Control Panel, etc. इसके साथ साथ आपको यहॉ तीन आप्‍शन और दिखाई देगें | 


    • Display as a link, 
    • Display as a menu, 
    • Don't Display this item
    तो अगर आप my computer में अपने डिस्‍क ड्राइव की लिस्‍ट या मेन्‍यू बनाना चाहते हैं, तो computer पर दिये गये आप्‍शन में Display as a menu पर टिक कर दीजिये।

    इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Remote Desktop Connection in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Open a Website with cmd in Windows 7 in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 7 in Computer/Pc in Hindi

    Read More

    How to Know Login Last Time Computer in Hindi

    February 16, 2019 0
    How to Know Login Last Time Computer in Hindi



    आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की computer के last login time के बारे में कैसे जाने | क्‍या आपके कम्‍प्‍यूटर को कोई आपकी अनुपस्थिति में चला रहा है, लेकिन आप पता नहीं लगा पा रहे हैं। क्‍योंकि आपके पास कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे आप यह जान सकें कि आपके पीछे आपका कम्‍प्‍यूटर आखिरी बार कब ऑन किया गया गया था और उस पर कितनी देर काम किया गया था और उसे कब शटडाउन किया गया था, अगर यह डिटेल मिल जाये तो कितना अच्‍छा हो। क्‍या आप बहुत दिनों से ऐसा कोई तरीका खोज रहे हैं, जिससे आप जान पायें कि आज से पहले आपने खुद अपने कम्‍प्‍यूटर पर कब काम किया था, तो कोई बात नहीं ऐसा तरीका है जिससे आप यह सब जान सकते हैं, तो आइये जानते हैं | 


    How to Know Login Last Time Computer in Hindi

    इवेंट व्यूअर या घटना दर्शक विण्‍डोज की यही एप्‍लीकेशन आपको यह सब जानकारी देने में समक्ष होती है। असल में इवेंट व्यूअर एक ऐसा उपकरण होता है जो आपके विण्‍डोज में होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं जैसे, लॉगइन, शटडाउन, रीस्‍टार्ट, एरर मैसेज, आदि को डेट और टाइम के साथ सुरक्षित रख लेता है, जिससे आप कभी भी इन घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। 

    How to Know Login Last Time Computer in Hindi


    • Windows Button + R दबाइये और type कीजिये “eventvwr.msc” और OK पर click कीजिये या Enter को दबाइये। 
    • Event Viewer खुलने पर Windows Logs पर click कीजिये और Security को select कीजिये। 
    • Security पर Click करते ही आपको एक List दिखाइ देगी जिसमें keywords, Date and Time,Source, Event ID औरTask Category दिखाइ देगी। Task Category में ही आपको Logon, Special Logon, Logoff जैसी details मिल जायेगी। 
    • अब किसी भी Date के Logon और Logoff को देखने के लिये केवल स्‍क्राल कीजिये और जानकारी प्राप्‍त कीजिये। 

    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 7 in Computer/Pc in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Remote Desktop Connection in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi

    Read More

    Friday, 15 February 2019

    How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi

    February 15, 2019 0
    How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi




    आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Keyboard को Mouse के जैसा कैसे use करे | माउस से Operating System पर काम करना बहुत आसान हो जाता है। फिर चाहे computer में कुछ भी करना हो, इसी छोटे से Mouse की जरूरत पडती है। लेकिन अगर यह Mouse अचानक खराब हो जाये तो..... तो कोई बात नहीं आप कुछ समय के लिये अपने keyboard से भी अपने mouse के pointer को चला सकते हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े | तो चलिए जानते हैं इसके बारे में | 


    जब आपका माउस खराब हो जाए तो आप windows 7 के mouse keys आप्शन काे यूज कर सकते हैं, यह बहुत आसान है, एक प्रकार का ग्राफिकल यूजर इंटरफेस है, इसे की-बोर्ड शार्टकट (Keyboard shortcut) की मदद से चलाया जाता है, यह बिलकुल गेम खेलने जैसा है, इससे आप बिना माउस के काम कर सकते हैं | 

    How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi


    अगर आपका माउस खराब है तो mouse keys को कैसे activate करे | इसको activate करना बहुत ही आसान है आप कीबोर्ड से केवल Alt + Shift + Num Lock यह तीनो बटनों को एक साथ दबाईये | 

    और दूसरा अगर आपका माउस सही है और आप इसे टेस्ट करना चाहते हैं तो Control Panel को open कीजिये, Ease of Access Center या Accessibility Options को open कीजिये, यहॉ Make the mouse easier to use पर Click कीजिये, Control the mouse with the keyboard पर जाईये और turn on mouse key पर check लगाईये और Apply पर click कीजिये।


    अब माउस की एक्टिव तो हाे गया मगर इसे चलायें कैसे तो इसे चलाने के लिये आप इन की-बोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल करें, इसका इस्तेमाल आपके की-बोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड से किया जाना है तो शार्टकट यूज करते समय अपने की-बोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड की ओर ध्यान दें |

    How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi


    आप किसी भी File पर क्लिक करने के लिये कीबोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड से 5 Number Key को प्रेस करें।
    Left click करने के लिये कीबोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड से Minus sign (-) को प्रेस करें।
    Right click और डबल क्लिक करने के लिये कीबोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड से Plus sign (+) को प्रेस करें।
    माउस पांइटर को ड्रेग करने के लिये यानि स्क्रीन पर चलाने के लिये आप कीबोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड के 9, 8, 7, 6, 4, 3, 2, 1 बटन प्रेस सकते हैं। थोडे अभ्यास के बाद आप इसे बडी आसानी से चला सकते हैं।
    माउस की को ऑफ करने के लिये की-बोर्ड से केवल Alt + Shift + Num Lock यह तीनों बटनों को फिर से एक साथ प्रेस कीजिये। 


    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to block a website in Windows 7 in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 7 in Computer/Pc in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Open a Website with cmd in Windows 7 in Hindi



    Read More

    What is Remote Desktop Connection in Hindi

    February 15, 2019 0
    What is Remote Desktop Connection in Hindi




    आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे की remote desktop connection किसे कहते हैं | remote desktop connection की बात करे तो आपने यह शब्‍द कई बार सुना होगा और कई बार मन में जिज्ञासा उठी होगी कि आखिर क्‍या होता है "रिमोट डेस्कटॉप" ( remote desktop ) क्‍या यह कोई डिवाइस होती है या कोई सॉफ्टवेयर होता है और इसे किस काम में प्रयोग लाया जाता है। तो कीजिये अपनी जिज्ञासा को शान्‍त और जानिये रिमोट डेस्कटॉप ( remote desktop ) के बारे में तो चलिए जानते हैं इसके बारे में |

    What is Remote Desktop Connection in Hindi


    remote desktop connection एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें इंटरनेट द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से दो कंप्‍यूटरों को आपस में कनेक्‍ट किया जा सकता है और स्क्रीन शेयर करायी जा सकती है और पूरे के पूरे computer को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिये जो प्रक्रिया अपनायी जाती है वह remote desktop connection कहलाती है। इसका प्रयोग सॉफ्टवेयर संबधी समस्‍याओं को दूर से ही ठीक करने में किया जाता है। जैसे आपका लैपटॉप में सॉफ्टवेयर संबधी कोई समस्‍या है तो इंजिनियर कंपनी से ही आपके लैपटॉप को रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन बनाकर ठीक कर सकता है।

    What is Remote Desktop Connection in Hindi


    remote desktop connection के लिये इस्‍तेमाल में लाये जाने वाले कुछ प्रमुख सॉफ्टवेयर हैं जिसकी मदद से आप बडी आसानी से कहीं से भी अपना कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं। जिसमें टीम व्‍यूअर, स्काइप, क्रोम रिमोट डेस्कटॉप, माइक्रोसॉफ्ट नेटमीटिंग, जॉइन मी, स्क्रीनलेप, प्रमुख हैं।

    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Open a Website with cmd in Windows 7 in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 7 in Computer/Pc in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to block a website in Windows 7 in Hindi
    इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi

    Read More