Technology Information: windows 7/8 में folder को password के साथ कैसे lock करें।

Hot

Showing posts with label windows 7/8 में folder को password के साथ कैसे lock करें।. Show all posts
Showing posts with label windows 7/8 में folder को password के साथ कैसे lock करें।. Show all posts

Thursday 26 January 2017

How To Lock a Folder With a Password on Windows 7/8 in Hindi

January 26, 2017 0

windows 7/8 में folder को password के साथ कैसे lock करें। 



windows 7/8 में folder को password के साथ आसानी से lock कर सकते हैं। folder को lock करने के लिए एक software का जरुरत पड़ेगा। ज्यादा तार लोगो के computer में ये software रहता है। इस software का नाम है winrar। अगर आपके computer में ये software नही है तो आप इसे net पे search करके आसानी से download कर सकते हैं। ये बिलकुल free होता है। 

इसकी जरूरत हमे तब पड़ती है जब इसमें कोई important files हो और हम नहीं चाहते की कोई दूसरा बन्दा इस files को देखे। अगर आपका system कोई other person use करे तो हो सकता है की आपके important files को देखे और उसका misuse करे तो इसके लिए हम अपने important files को lock कर देते हैं।

सबसे पहले तो अपने computer में जाकर जिस folder को lock करना है। उस folder पे right button को click कीजिये। उसके बाद इसमें एक add to archive option पर click कर दीजिये।   उसके बाद एक छोटा सा window open होगा इसमें आप advanced tab button पर click कर दीजिये। उसके बाद इसमें एक set password button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें आप password type कर दीजिये। उसके बाद ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद फिर ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपका folder rar file में convert हो जाएगा। उसके बाद जिस folder को lock करना चाहते थे उस file को delete कर दीजिये। 

उसके बाद ये जो rar file है वो आपका password protector बन गया है। उसके बाद अगर कोई उस folder को open करेगा तो वो file दिखेगा लेकिन उसको open करने के लिए password का जरूरत पड़ेगा। अगर पहले जैसा folder में लाना चाहते हैं तो इस rar file को extract करना पड़ेगा। इसके लिए उस rar file पे right button click कीजिये उसके बाद extract to आपके folder का नाम होगा उस button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपसे password मांगेगा तो आप password डाल दीजिये। उसके बाद आपका folder आ जाएगा।
Read More