Technology Information: Computer में अपने Graphic Card Memory को कैसे check करें।

Hot

Showing posts with label Computer में अपने Graphic Card Memory को कैसे check करें।. Show all posts
Showing posts with label Computer में अपने Graphic Card Memory को कैसे check करें।. Show all posts

Thursday, 2 February 2017

How to Check My Graphic Card Memory in Computer in Hindi

February 02, 2017 0

Computer में अपने Graphic Card Memory को कैसे check करें। 




Computer में अपने Graphic Card Memory को आसानी से check कर सकते हैं। अपने Graphic Card Memory के अलावा अपने hard disk के बारे में check कर सकते हैं। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की Computer में अपने Graphic Card Memory को कैसे check करेंगे। 

सबसे पहले computer में सबसे निचे left side corner में एक start button होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद एक search box होगा उसमे आप Run type कर दीजिये उसके बाद top में run button आ जाएगा आप उसपे click कर दीजिये। उसके बाद एक छोटा सा Run window open हो जाएगा।

अगर shortcut के द्वारा इस Run Window को open करने चाहते है तो इसके लिए windows + R को एक साथ press कीजिये उसके बाद ये Run Window open हो जाएगा। 

उसके बाद इस Run Window में एक search box होगा इसमें आप dxdiag type करके ok button पर click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे आपसे yes और no पूछेगा तो आप yes पे click कर दीजिये। जैसे ही आप yes पे click करेंगे एक window open हो जाएगा। यहाँ पर आपके computer का सारा details दिख जाएगा।
Read More