Technology Information: Computer Hardware structure

Hot

Showing posts with label Computer Hardware structure. Show all posts
Showing posts with label Computer Hardware structure. Show all posts

Thursday 31 January 2019

Computer Hardware structure in Hindi

January 31, 2019 0
Computer Hardware structure in Hindi
Computer-Hardware-structure


आज के इस पोस्ट में हम आपको computer के hardware के बारे में बताएँगे | तो चलिए जानते है इसके बारे में | 

कम्प्यूटर के निम्‍न महत्वपूर्ण भाग होते है:-
•    मोनीटर 
•    की-बोर्ड
•    माऊस
•    सी.पी.यू.
•    यू.पी.एस



Computer Hardware structure in Hindi


इसे भी जरूर पढ़े--Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi

मोनीटर :- इसका प्रोयोग कम्प्यूटर के सभी प्रेाग्राम्स को डिस्‍प्ले पर दिखाता है। यह एक आउटपुट डिवाइस है।

की-बोर्ड :- इसका प्रयोग कम्प्यूटर मे टाइपिंग के लिए किया जाता है, यह एक इनपुट डिवाइस है हम की-बोर्ड के माध्यम से भी कम्‍प्‍यूटर को आपरेट कर सकते है।


माऊस :- माऊस कम्प्यूटर के प्रयोग को सरल बनाता है यह एक तरीके से रिमोट डिवाइस होती है और साथ ही इनपुट डिवाइस होती है।

सी. पी. यू.(सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट):- यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है हमारा सारा डाटा सेव रहता है कम्प्यूटर के सभी भाग सी. पी. यू. से जुडे रहते है। 

यू.पी.एस.(अनिट्रप पावर सप्लार्इ):- यह हार्डवेअर या मशीन कम्प्यूटर है | बिजली जाने पर सीधे बन्द होने से रोकती है जिससे हमारा सारा डाटा सुरक्षित रहता है। 

यह सारे हार्डवेयर दो भागों में बंटा होता है |  

आउटपुट डिवाइस
इनपुट डिवाइस


इसे भी जरूर पढ़े--Definition of Computer Memory in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--Computer Functions in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--Parts of CPU and Their Functions in Hindi


Read More