Technology Information: कंप्यूटर के मूल बातों के बारे में जानें

Hot

Showing posts with label कंप्यूटर के मूल बातों के बारे में जानें. Show all posts
Showing posts with label कंप्यूटर के मूल बातों के बारे में जानें. Show all posts

Thursday 10 January 2019

Online Computer Course-Part 1,Learn cpu mouse

January 10, 2019 0
कंप्यूटर के मूल बातों के बारे में जानें।





आज मैं कंप्यूटर के बारें में बताऊंगा और कंप्यूटर के कुछ भागो के बारे में । और इनका उपयोग कैसे किया जाता है उसके बारे में भी बताएंगे।

कंप्यूटर क्या है--कंप्यूटर एक ऐसा यन्त्र या डिवाइस है जो हमारे द्वारा दिए गए आंकड़ो या डाटा को ग्रहण करके हमारे द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार काम करता है। और हमे सही परिणाम प्रदान करता है। 

चलिए हम कंप्यूटर के most common hardware के बारे में जानते हैं जो कंप्यूटर के साथ देखने को मिलता है। जैसे में, monitor,mouse,speakers,cpu,keyboard और printer । 

cpu का उपयोग

computer-cpu


DVD Drive-- इसका उपयोग मान लीजिये आपके पास cd है और उसमे आपके पसंद का गाना,मूवी या फिर कुछ भी जो आपके लिए important file है अगर आप उसे देखना या run कराना चाहते हैं तो उसके लिए इस DVD Derive में उस cd को डाल कर उसे चला और run करा सकते हैं।
Headphone/Microphone--अगर आपके पास बूफर या airphone है और कंप्यूटर में गाना सुनना चाहते हैं तो airphone या बूफर को यहाँ से connect कर सकते हैं।
Restart switch button--यहाँ से इस button को दबा कर अपने computer को restart कर सकते हैं।
Power button--Power Button को दबा कर अपने computer को on/off कर सकते हैं।
Usb Port--अगर आपके पास pendrive या mobile को है और उसे अपने computer से connect करना चाहते हैं। तो आप यहाँ से connect कर सकते हैं।

Mouse का उपयोग

computer-mouse


इसमें Primary Button (Left) ,Secondary Button (Right) और Scroll Wheel button होता है।

Primary Button-- इसमें किसी File या icon पे सिंगल click करके उसे select कर सकते हैं और अगर किसी file या icon को open करना है तो उसपे तुरंत dubble click कर दें।
Secondary Button-- Secondary Button हमेशा option लाने के लिए किया जाता है। जैसे में, किसी file या icon को select कर लीजिये उसके बाद उसपे Secondary Button click कर दीजिये उसके बाद कुछ option का एक liist आ जाएगा।
Scroll Wheel--इसकी मदद से document या web page को आसानी से scroll कर सकते हैं। scroll मतलब up/down ।

आज के लिए बस इतना ही ।
Read More