Technology Information: What is BCA Course

Hot

Showing posts with label What is BCA Course. Show all posts
Showing posts with label What is BCA Course. Show all posts

Wednesday 6 March 2019

What is BCA Course in Hindi

March 06, 2019 0
What is BCA Course in Hindi
BCA-Course

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की BCA Course क्या होता है, BCA के लिए क्या Eligibility होती है, BCA Course करने के फायदे, BCA का Working Area क्या है, BCA कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी अगर आप BCA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है | 


Full Form of BCA ---- Bachelor of Computer Administration

BCA तीन साल की Graduate Degree है | BCA Computer के क्षेत्र की Degree है जो Candidate 12th पास कर चुके है वे इस Course को कर सकते है | कुछ College इस Course के लिए सीधे Admission लेते है लेकिन कुछ College इस Course में Admission लेने के लिए Entrance Exam लेते है | अगर आप Computer के क्षेत्र में Job करना चाहते है तो आप के लिए यह Course बहुत अच्छा है | 

What is BCA Course in Hindi

BCA से ग्रेजुएट होने के बाद आप वेब डिज़ाइनर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर, नेटवर्क प्रशासक, डेटाबेस प्रशासन इत्यादि जैसे Poste पर काम कर सकते है | BCA को पूरा करने के बाद आप उच्च डिग्री जैसे के MCA या फिर MBA भी कर सकते है और इसके बाद आप बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब के लिए Apply कर सकते है | BCA कोर्स को आप Distance Education के द्वारा भी कर सकते है | BCA कोर्स का मुख्य उदेश्य कंप्यूटर की फील्ड में अच्छा ज्ञान प्रदान करना होता है. BCA कोर्स में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की पढाई होती है | 


BCA Course तीन साल का होता है बहुत से College में BCA में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है | BCA में आपको केवल Computer से Related चीजों के बारे में सिखाया जाता है यह Technical Degree का Course होता है | इसमें Candidate को कंप्यूटर, आईटी फील्ड के लिए तैयार किया जाता है | 

Eligibility
<>BCA मे प्रवेश लेने के लिए 12th में 55% से पास होना आवश्यक है | 10th के बाद 2 या 3 साल का Diploma Course किए हुए Candidate भी इस को कर सकते है | BCA Course करने में आपका 2 Lakh से 5 lakh तक का खर्चा आ सकता है | 

BCA Course Fees
<>Government College : अगर आप किसी Government College से BCA करते हैं तो आपको तक़रीबन 5-7 हजार प्रतिवर्ष देने होंगे | क्योंकि BCA Technical Course हैं तो इसके लिए आपको College के आलावा अन्य Coaching Class या Programming Class Join करना पड़ सकता हैं | 

<>Private College : अगर आप Private College में Admission लेते हैं तो Government College की तुलना में आपको काफी ज्यादा Fees Pay करना होगी |  इसमें आपको तक़रीबन 10-25 हजार प्रति Semester देने पड़ सकते हैं | 


What is BCA Course in Hindi

Benefits of doing BCA in hindi

<>आज के जमाने में Computer का बहुत ज्यादा होता है. अगर आप BCA कर लेते हैं तो आपको Job मिलने की संभावना बढ़ जाती है | 
<>BCA मैं आपको Applications बनाने से संबंधित बहुत सी Information दी जाती हैं, BCA करने के बाद आप खुद ही अच्छा Applications बना सकते हैं | 
<>BCA मैं आपको Website Design करने के बारे में भी सिखाया जाता है, BCA करने के बाद आप एक अच्छे Website Design भी बन सकते हैं | 
<>आज पूरी दूनिया Computer पर आधारित है अगर आप भी BCA कर लेते हैं तो आपको Computer के क्षेत्र में अच्छी खासी Job मिल सकती है | 
<>BCA करने के बाद आप Software Engineer भी बन सकते हैं और बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं | 
<>BCA करने के बाद आप MCA भी कर सकते हैं जो उच्च शिक्षा के रूप में एक Important Degree है | 


BCA Course or Syllabus

यह एक 3 साल का कोर्स है और इसमें 6 सेमेस्टर होते है| BCA के मुख्य विषयों की सूची आप नीचे देख सकते है | 

1st Year : Semester - 1
<>Business Accounting
<>Business Communication
<>Principles of Management
<>Programming Principles and Algorithms
<>Computer Fundamental and Office Automation
<>Computer Laboratory and Practical Work (OA+PPA)
1st Year : Semester - 2
<>C Programming
<>Cost Accounting
<>Organizational Behavior
<>Elements of Statistics
<>File Structure and Database Concepts
<>Computer Laboratory and Practical Work (C.P + DBMS)

2nd Year: Semester - 3
<>RDBMS

<>Numerical Methods
<>Data Structure using C
<>Software Engineering
<>Management Accounting
<>Computer Laboratory and Practical Work (D.S + RDBMS)
2nd Year: Semester - 4
<>Networking
<>Visual Basic
<>Inventory Management (SAD)
<>Human Resource Management
<>Object Oriented Programming using C++
<>Computer Laboratory and Practical Work ( VB + C++ )


3rd Year: Semester - 5
<>Core Java
<>.NET Frameworks
<>Project work ( VB )
<>Principals of Marketing
<>Internet Programming and Cyber Law
<>Computer Laboratory and Practical Work (.NET + Core Java )
3rd Year: Semester - 6
<>Advance Java
<>Multimedia Systems
<>Introduction to SysPro And Operating Systems
<>Project Work ( Banking & Finance , Cost Analysis , Financial Analysis ,Payroll , EDP ,ERP etc.)
<>Computer Laboratory and Practical Work (Multimedia + Advanced Java)

Multinational Companies for BCA Jobs


यहा पर आप Multinational Companies की List देख सकते है जो BCA Graduates को भर्ती करते है | 
<>TCS
<>Syntel
<>HCL
<>NIIT
<>Wipro
<>Cognizant
<>Accenture
<>Tech Mahindra
<>Hexaware Technologies Ltd.

Job Sectors After BCA 


<>Stock Markets
<>Banking Sector
<>Accounting Dept
<>Insurance Companies
<>Academic Institutions
<>Web Designing Companies
<>Systems Management Companies
<>Software Developing Companies
<>E-Commerce & Marketing Sector

Job Profiles After BCA 


<>Software Developer
<>Software Publisher
<>Finance Manager
<>Marketing Manager
<>Business Consultant
<>Computer Scientist
<>Computer Programmer
<>Teacher & lecturer
<>Chief Information Officer
<>Database Administrator
<>Computer Systems Analyst
<>Independent Consultant
<>Systems Administrator
<>Information Systems Manager
<>Computer Presentation Specialist
<>Computer Support Service Specialist

इसे भी जरूर पढ़े ----What is BSC Course in Hindi



Read More