Technology Information: How To Change Display Orientation in Windows 10 in Hindi

Hot

Showing posts with label How To Change Display Orientation in Windows 10 in Hindi. Show all posts
Showing posts with label How To Change Display Orientation in Windows 10 in Hindi. Show all posts

Wednesday 23 January 2019

How To Change Display Orientation in Windows 10 in Hindi

January 23, 2019 0
How To Change Display Orientation in Windows 10 in Hindi




आज के इस पोस्ट के बारे में बता दे की हम आपको Windows 10 में Display Orientation को Change करना सिखाएँगे | जिससे की आप अपने Computer/ Laptop की Display को Portrait या Landscape में कर Set कर पाएँगे | अगर कभी आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में गलती से कभी Display का Orientation बदल जाता है, तो आप इस तरीके से उसे ठीक कर पाएँगे | आमतौर पर ऐसी दिक्कतें लोगों को बहुत ही कम आती हैं, लेकिन जब यह आती है तो लोग उसका सामना नहीं कर पाते हैं | फिर वह इसका जवाब ढूँढने के लिए Google का सहारा लेते हैं | जिस वजह से हमनें सोचा कि क्यों ना हम आपको इस दिक्कत को दूर करना सिखाएँ | यदि आपको भी ऐसी ही कोई दिक्कत आ रही है तो फिर आपको हमारे इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए |

इसे पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो इसपे क्लीक करे --How To Compress PDF Files Online in Hindi

अगर कभी आपके कंप्यूटर की डिस्प्ले ऊपर-निचे हो जाती है या फिर इधर-उधर हो जाती है | तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को इस्तेमाल करके उसे पहले जैसा कर सकते हैं | लेकिन Windows के सभी Versions में Display Orientation को Change करने का तरीका अलग है | फ़िलहाल के लिए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में Windows 10 में Display Orientation को Change करना सिखाएँगे | अगर आपके कंप्यूटर में Windows 10 Installed है और आपको Display Orientation Change करना है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

इसे भी जरूर पढ़े ---How To Merge/ Combine PDF Files Online For Free in Hindi

How To Change Display Orientation in Windows 10 in Hindi



  • सबसे पहले आपको अपने Desktop में Start Button पर Click करके "Settings" पर Click करना होगा |
  • उसके बाद आपको "System (Display, Notifications, Apps, Power)" Option पर Click करना होगा |
  • अब आपको यहाँ Orientation का Option दिखेगा, जिसमें आपको Landscape की जगह कोई और Mode दिखेगा |
  • अगर आपको अपनी Display का Orientation ठीक करना है तो फिर आपको Landscape को Select करना होगा | select करने के बाद आप अपने Windows 10 में Display Orientation को बदलकर Landscape, Portrait, आदि में Set कर सकते हैं |


इसे भी जरूर पढ़े ---How To Allow / Enable Cookies in Google Chrome Browser in Hindi

Read More