VLC Media Player द्वारा किसी भी Video को Mp3 में कैसे convert करें।
VLC Media Player द्वारा किसी भी Video को Mp3 में आसानी से convert कर सकते हैं। अक्सर हमारे computer में बहुत सारा videos होता है लेकिन इसे mp3 में convert करने के लिए software download करना पड़ता है। लेकिन यहाँ कोई software download करने के जरूरत नही है। ज्यादा तर लोग video/movies देखने के लिए VLC Media Player का use करते हैं।
तो चलिए हम आपको बताएँगे की VLC Media Player द्वारा किसी भी Video को Mp3 में कैसे convert करेंगे।
सबसे पहले तो किसी भी video file को VLC Media Player में open कर लीजिये। उसके बाद सबसे ऊपर left side में media option button होगा उसपे आप click कर दीजिये। उसके बाद इसमें एक convert/save button होगा उसपे आप click कर दीजिये। उसके बाद एक छोटा सा पेज open होगा इसमें आप add button पर click कर दीजिये। click करने के बाद इसमें आप अपने computer से जिस video को mp3 में convert करना कहते हैं उस video को select कर लीजिये। उसके बाद open button पर click कर दीजिये।
उसके बाद convert/save button पर click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे एक छोटा सा window open होगा। इसमें आप destination में folder select कर लीजिये जहाँ आप save करना चाहते हैं। उसके बाद नाम डाल दीजिये नाम डालने के बाद last में .mp3 add कर दीजिये। उसके बाद save button पर click कर दीजिये। उसके बाद एक और option होगा profile का इसमें आप audio mp3 select कर लीजिये। उसके बाद start button पर click कर दीजिये। उसके बाद converting का process start हो जाएगा। उसके बाद कुछ समय लेगा process complete होने में। जैसे ही process complete होगा वो video mp3 में convert होकर save हो जाएगा।
Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I?d prefer to use some with the content on my blog whether you don?t mind. Natually I?ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing
ReplyDeleteVlc media player download