How to Internet Banking Registration online in PNB in Hindi - Technology Information

Hot

Tuesday, 28 February 2017

How to Internet Banking Registration online in PNB in Hindi


PNB में इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें।




PNB में इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आप घर बैठे बैठे इन्टरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बैंक में जाने की जरूरत नही पड़ेगी। अगर कोई SBI इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो इससे पहले मैंने SBI इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में बताया था। आप हमारे ब्लॉग में देख सकते हैं। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की PNB में इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करते हैं। 

सबसे पहले तो PNB का वेबसाइट ओपेन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले google को open कर लीजिये उसके बाद search box में www.netpnb.com type करके के search कीजिये। उसके बाद PNB का वेबसाइट open हो जाएगा। इसमें सबसे पहले आपको account बनाना होगा। अगर आप पहले से account बना चुके हैं। तो आप direct login कर लीजिये। लेकिन अगर आप अकाउंट नही बनाये है तो आपको सबसे पहले account बनाना होगा। तो चलिए सबसे पहले account create करते हैं। 

सबसे पहले तो PNB का website open कर लीजिये उसके बाद right side में retail internet banking option button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद user id डालने का option आएगा ठीक उसके निचे एक new user button होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद एक न्यू पेज open हो जाएगा इसमें आपको PNB का account number मांगेगा तो आप अपना PNB का account number डाल दीजिये। उसके बाद आपसे पूछेगा की आप internet banking या mobile banking करना चाहते हैं या फिर दोनों करना चाहते तो आप अपने हिसाब से select कर लीजिये उसके बाद verify button पर click कर दीजिये। 

उसके बाद आपसे पूछेगा की आप किस तरह का facility लेना चाहते हैं जैसे में, view only या view and transections । तो आप view and transections option पर टिक कर दीजिये। टिक करने के बाद आपके PNB account में जो mobile number registered होगा उसपे एक otp code आ जाएगा। उसके बाद यहाँ एक option होगा one time password तो उस code को यहाँ डाल दीजिये। उसके बाद continue button पर click कर दीजिये। continue करने के बाद आपका ATM card number मांगेगा तो आप अपना ATM card number डाल दीजिये। उसके बाद ATM का pin number मांगेगा तो आप ATM का pin number डाल दीजिये। उसके बाद continue button पर click कर दीजिये। 

click करने के बाद आपका customer id, account number और user id दिख जाएगा। उसके बाद login password आपको choose करना है इसका मतलब आप अपने हिसाब से strong password डाल दीजिये। उसके बाद आपसे transections password डालने के लिए कहेगा तो आप अपने हिसाब से कोई अच्छा सा strong password डाल दीजिये। ये वो password होगा जब आप transections करेंगे तो ये password आपसे मांगेगा। उसके बाद i agree button पर टिक कर दीजिये। उसके बाद complete registration button पर click कर दीजिये। उसके बाद successful registration का एक msg देगा इसमें आपका user id भी देगा ये वो user id होगा जिससे आप इस website पर login करने के लिए user id मांगता है। 

उसके बाद निचे go to login page button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद login page open हो जाएगा। यहाँ से आपको user id और password डाल कर login कर लीजिये। login करने के बाद एक छोटा सा page open होगा इसमें एक agree button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आपसे one time password पूछेगा। login करने के बाद आपके mobile पर एक otp code भेजेगा उस code को yahan डाल दीजिये। उसके बाद continue button पर click कर दीजिये। उसके बाद बहुत सारा security question होगा जिसमे आपको सिर्फ 7 question पर टिक करना है और उनका answer type करना होगा। 

ये security question कब काम आएगा जब आप अपना password भूल जायेंगे तब आपका password recover करने में काम आएगा। तो आप अपने हिसाब से 7 question पर टिक करके उनके answer type कर दीजिये। उसके बाद register button पर click कर दीजिये। उसके बाद कुछ image open होगा किसी एक image पर टिक करके ऊपर में इस image का नाम type कर दीजिये। उसके बाद i accept button पर tik कर दीजिये। उसके बाद update button click कर दीजिये। click करने के बाद PNB internet banking में आपका account open हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment