What is Computer in Hindi - Technology Information

Hot

Wednesday, 30 January 2019

What is Computer in Hindi

What is Computer in Hindi
computer



कंप्यूटर शब्द एक अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था लेकिन आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ इसके अलावा कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है, computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने को कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्‍दर डाले गये होते हैं, उसके अन्‍दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्‍यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।


Computer को मूलत दो भागों में बॅटा होता है |

1.  सॉफ्टवेयर
2.  हार्डवेयर


What is Computer in Hindi

इस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो इसपर क्लीक कीजिये--How to Internet Banking Registration online in PNB in Hindi

इस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो इसपर क्लीक कीजिये--How to Activate PNB Mobile Banking online in Hindi
इस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो इसपर क्लीक कीजिये--How to aadhar card link with mobile number in Hindi
इस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो इसपर क्लीक कीजिये--Adhar Card Change Details in Hindi


No comments:

Post a Comment