Technology Information: बिना सिम और फोन नम्बर के whatsapp कैसे use करे

Hot

Showing posts with label बिना सिम और फोन नम्बर के whatsapp कैसे use करे. Show all posts
Showing posts with label बिना सिम और फोन नम्बर के whatsapp कैसे use करे. Show all posts

Thursday, 22 December 2016

how to use whatsapp without phone number and sim in hindi

December 22, 2016 0

बिना सिम और फोन नम्बर के whatsapp कैसे use करे। 




हाँ ये बिलकुल सही बात है। बिना सिम और फोन नम्बर के whatsapp use कर सकते हैं। तो आइये जानते है क्या करना पड़ेगा इसके लिए। 

सबसे पहले तो आपको एक app install करना होगा। उसके लिए play store में जा कर primo type करना होगा। उसके बाद इस app को install कर लीजिये। 

उसके बाद आप इस app को open कर लीजिये। 
उसके बाद इसमें creat account पे click कीजिये। 

creat account open करने के बाद इसमें आपको  
  • first name और last name 
  • username 
  • password 
  • confirm password पूछेगा। 
उसके बाद इसे भर दे। इसे भरने के बाद ok कर दीजिये। ok करने के बाद आपका account खुल जाएगा। 

उसके बाद profile पे क्लिक करे। click करने के बाद निचे आइये। निचे आपको एक नम्बर मिलेगा। नम्बर देख कर आप इस app को बन्द कर दीजिये। 

  • उसके बाद whatsapp को open कीजिये। 
  • open करने के बाद आप agree and continue पे click करे। 
  • उसके बाद आपसे नम्बर मांगेगा। तो आप primo app से नम्बर copy कर लीजिये। और यहाँ paste कर दीजिये। उसके बाद ok कर दीजिये। 
  • ok करने के बाद आपसे verification कोड मांगेगा। तो आप text को छोड़कर call से verify कीजिये। 
  • call करने पर उस app पर call आयेगा। उसे रिसीव करने पर आपको verification code बतायेगा। उस code को टाइप कीजिये। उसके बाद खुद verify हो जाएगा। 
  • उसके बाद नाम पूछेगा तो आप नाम type कर दीजिये। उसके बाद next कीजियेगा तो आपका whatsapp open हो जाएगा। 

इसे आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए इसे use कर सकते हैं। आप किसी को भी मैसेज करेंगे तो आपको कोई पहचान नही पायेंगे। 
Read More