Technology Information: Learn Microsoft Word

Hot

Showing posts with label Learn Microsoft Word. Show all posts
Showing posts with label Learn Microsoft Word. Show all posts

Sunday, 17 February 2019

Learn Microsoft Word in Hindi

February 17, 2019 0
Learn Microsoft Word in Hindi 


आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे Microsoft Word के बारे में | यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय वर्ड प्रोसेसर पैकेज है, जिसमें साधारण दैनिक पत्र व्‍यवहार से लेकर डेस्‍कटॉप पब्लिशिंग स्‍तर तक के सभी कार्य आसानी से किये जा सकते हैं। इसमें Text ही नहीं Graphics भी सरलता से तैयार कर सकते हैं। नये वर्ड 2007 में नये फंग्‍शन एड किये गये हैं, जो इसे और भी विशेष बनाते हैं, इसमें पहली बार रिबन का प्रयोग किया गया है, रिबन एक प्रकार की पट़टी होती है, जिसमें वर्ड के सभी टूल सजे होते हैं, इसके पुराने वर्जन 2003 तक इसके ज्‍यादातर टूल प्रयोग करने के लिये मीनू को खोलना पडता था, जिससे लोगो कुछ भी एडिटिंग करने के लिये बार बार मीनू को खोलना पडता था, जिससे नये यूजर को इसे प्रयोग करने में परेशानी होती थी, लेकिन अब 2007 वर्जन में इस समस्‍या का समाधान कर दिया गया है, सब कुछ सामने ही होता है, कुछ भी ढूढने की आवश्‍यकता नहीं होती हैा

Learn Microsoft Word in Hindi 

Features of Microsoft Word in Hindi



वर्ड में आप लैटर, लिस्‍ट, ऐप्‍लीकेशन, ऑफिस वर्क, लैटरपैड, स्‍कूल प्रोजेक्‍ट, बुक, डायरी आदि तक सब बना सकते हैं, इसमें यह सब बहुत ही आसानी से तैयार किया जा सकता है, इसके साथ साथ अगर आप कुछ भी टाइप कर रहे हैं, तो साथ साथ आपकी स्‍पैलिंग की भी जॉच होती जाती है, तथा अगर कोई शब्‍द गलत पाया जाता है तो उसे लाल रंग की रेखा से प्रर्दशित किया जाता है, आप सभी पेजों पर  पेज नम्‍बर, हैडर फुटर, आदि भी लगा सकते हैं, इसका फाइन्‍ड और रिप्‍लेस बहुत ही कमाल का फंग्‍शन है, वर्ड में लिफाफे छापने तथा मेल मर्ज सुविधायें भी दी गयी हैं, जो आपके कार्य को और भी सरल बनाती है।



इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Input Device in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Output Device in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Hardware structure in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----What is Software in Hindi


Read More