Technology Information: PNB में मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें।

Hot

Showing posts with label PNB में मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें।. Show all posts
Showing posts with label PNB में मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें।. Show all posts

Tuesday, 28 February 2017

How to Activate PNB Mobile Banking online in Hindi

February 28, 2017 0

PNB में मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें।




PNB में मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आप घर बैठे बैठे मोबाइल बैंकिंग के लिए ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं। आपको बैंक में जाने की जरूरत नही पड़ेगी। अगर कोई PNB इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो इससे पहले मैंने PNB इन्टरनेट बैंकिंग  के बारे में बताया था। आप हमारे ब्लॉग में देख सकते हैं। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की PNB में मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करते हैं। 

सबसे पहले तो PNB का App install करना होगा। इसके लिए आप अपने mobile में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में pnb type करके search कीजिये। top में ही pnb mbanking लिख कर आएगा उसपे click करके download कर लीजिये। उसके बाद उसे install कर लीजिये। उसके बाद जैसे ही open करेंगे तो आपसे user id मांगेगा। तो आप उस app को close कर दीजिये। 

उसके बाद आप अपने mobile में किसी browser को open कर लीजिये। यहाँ से pnb का website open करना होगा। अपने browser में www.netpnb.com type करके search कीजिये। उसके बाद pnb का website open हो जाएगा। इसमें सबसे पहले आपको account बनाना होगा। अगर आप पहले से account बना चुके हैं। तो आप direct login कर लीजिये। लेकिन अगर आप अकाउंट नही बनाये है तो आपको सबसे पहले account बनाना होगा। तो चलिए सबसे पहले account create करते हैं।

सबसे पहले तो PNB का website open कर लीजिये उसके बाद right side में retail internet banking option button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद user id डालने का option आएगा ठीक उसके निचे एक new user button होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद एक न्यू पेज open हो जाएगा इसमें आपको PNB का account number मांगेगा तो आप अपना PNB का account number डाल दीजिये। उसके बाद इसमें तीन option होगा जिसमे एक register for mobile banking option होगा उसपे टिक कर दीजिये। उसके बाद verify button पर click कर दीजिये।

उसके बाद आपके PNB account में जो mobile number registered होगा उसपे एक otp code आ जाएगा। उसके बाद यहाँ एक option होगा one time password तो उस code को यहाँ डाल दीजिये। उसके बाद continue button पर click कर दीजिये। continue करने के बाद आपका ATM card number मांगेगा तो आप अपना ATM card number डाल दीजिये। उसके बाद ATM का pin number मांगेगा तो आप ATM का pin number डाल दीजिये। उसके बाद continue button पर click कर दीजिये।

उसके बाद आपका user id दिख जाएगा आप उसको कहीं पर save कर दीजिये। उसके बाद एक option होगा sms password का इसमें आप अपने हिसाब से password एक strong password डाल दीजिये। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। उसके बाद success registered का msg आ जाएगा। 

उसके बाद PNB App को open कर लीजिये। open करने के बाद user id पूछेगा तो आप user id डाल दीजिये। उसके बाद continue button पर click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे आपके number पर फिर से एक otp code आएगा। उस code को यहाँ एक one time password का option होगा। उस code को यहाँ डाल दीजिये। उसके बाद activate button पर click कर दीजिये। 

उनके बाद एक create new mpin option आएगा इसमें आप अपने हिसाब से 4 digit का password type कर दीजिये। इस app में जब भी login करेंगे तो ये password आपसे मांगेगा। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे successfully mobile banking activate का msg आ जाएगा। उसके बाद एक login button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आप user id और mpin डाल कर login कर लीजिये उसके बाद आप आसानी से use कर सकते हैं।
Read More