What is Remote Desktop Connection in Hindi
आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे की remote desktop connection किसे कहते हैं | remote desktop connection की बात करे तो आपने यह शब्द कई बार सुना होगा और कई बार मन में जिज्ञासा उठी होगी कि आखिर क्या होता है "रिमोट डेस्कटॉप" ( remote desktop ) क्या यह कोई डिवाइस होती है या कोई सॉफ्टवेयर होता है और इसे किस काम में प्रयोग लाया जाता है। तो कीजिये अपनी जिज्ञासा को शान्त और जानिये रिमोट डेस्कटॉप ( remote desktop ) के बारे में तो चलिए जानते हैं इसके बारे में |
What is Remote Desktop Connection in Hindi
remote desktop connection एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें इंटरनेट द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से दो कंप्यूटरों को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है और स्क्रीन शेयर करायी जा सकती है और पूरे के पूरे computer को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिये जो प्रक्रिया अपनायी जाती है वह remote desktop connection कहलाती है। इसका प्रयोग सॉफ्टवेयर संबधी समस्याओं को दूर से ही ठीक करने में किया जाता है। जैसे आपका लैपटॉप में सॉफ्टवेयर संबधी कोई समस्या है तो इंजिनियर कंपनी से ही आपके लैपटॉप को रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन बनाकर ठीक कर सकता है।
What is Remote Desktop Connection in Hindi
remote desktop connection के लिये इस्तेमाल में लाये जाने वाले कुछ प्रमुख सॉफ्टवेयर हैं जिसकी मदद से आप बडी आसानी से कहीं से भी अपना कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं। जिसमें टीम व्यूअर, स्काइप, क्रोम रिमोट डेस्कटॉप, माइक्रोसॉफ्ट नेटमीटिंग, जॉइन मी, स्क्रीनलेप, प्रमुख हैं।
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Open a Website with cmd in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Open a Website with cmd in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 7 in Computer/Pc in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to block a website in Windows 7 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Format Hard Disk in Windows 7 in Hindi