IRCTC से online ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें
अगर आप घर बैठे online train का टिकट बुक करना चाहते है तो उसके लिए आपका irctc में अकाउंट होना चाहिए। अगर IRCTC में account है तो आप आसानी से घर बैठे आप अपने लिए टिकट book कर सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताएंगे online ट्रेन का टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।
सबसे पहले तो आप google open कर लीजिये। उसके बाद google search box में www.irctc.co.in type करके search कीजिये। search करने के बाद irctc का site open हो जाएगा। उसके बाद login करने के लिए आपको user id,password और captcha code डाल कर login हो जाइये। login होने के बाद एक नया page खुल जाएगा। उसके बाद आपको left side में आप को दो option मिलेगा plan my journey और quick book ।
1.. तो आपको quick book button पर click करना है। उसके बाद टिकट बुक करने के लिए option खुल जाएगा। तो आइये जानते है, इसके लिए क्या करना पड़ेगा।
- train number - जिस train से आप जाना चाहते हैं तो उस train का number यहाँ डाल दीजिये।
- from station - इसमें आप अपने station का नाम डाल दीजिये।
- to station - इसमें जिस station पे आप उतरेंगे उस station का नाम डाल दीजिये।
- journey date - इसमें date डाल दीजिये। जिस दिन का टिकट book करना चाहते है उस दिन का date ।
- class - इसमें आप अपने हिसाब से class choose कर लीजिये।
- quota - इसमें quota choose कर लीजिये।
- ticket type - इसमें e-ticket choose कर लीजिये।
- i will book - इसमें आप टिक कर दीजिये।
उसके बाद submitt button पर click कर दीजिये। एक तो quick book में जाकर ticket book कर सकते है।
2.. दूसरा हम plan my journey में जाकर टिकट book कर सकते है। इसमें होता क्या है जैसे मुझे पटना से delhi जाना है। और मुझे train number या फिर कौन सी train delhi जायेगी अगर मुझे पता नही है। तो मैं plan my journey में जाकर टिकट book करते हैं क्योंकि यहाँ train की सारी details मिल जाती है।
तो आइये जानते है इसमें क्या करना पड़ेगा।
- सबसे पहले तो plan my journey पे click कीजिये। उसके बाद इसमें कुछ option देंगे जिसमे आपको कुछ information डालना होगा।
- from station - इसमें आप अपने station का नाम डाल दीजिये।
- to station - इसमें जिस station पे आप उतरेंगे उस station का नाम डाल दीजिये।
- journey date - इसमें date डाल दीजिये। जिस दिन का टिकट book करना चाहते है उस दिन का date ।
- ticket type - इसमें e-ticket choose कर लीजिये।
उसके बाद submitt button पर click कर दीजिये। submitt करने के बाद जो date डाले हैं उस दिन कौन सी train जायेगी उसकी पूरी details खुल जायेगी। उसके बाद जिस train का टिकट book करना चाहते हैं उसमे class choose कर लीजिये। class मतलब sleeper या फिर ac में सफर करना चाहते हैं। class choose करने के बाद आपको बताएगा टिकट available है या फिर कितना waiting है। उसमे आपको book करने का option देगा। उसके बाद book button पे click कर दीजिये।
उसके बाद कुछ option आएगा जिसमे आप जिनके नाम से टिकट book करना चाहते हैं। उनका name,age,gender और preference डाल दीजिये। उसके बाद निचे आइये। अगर पांच साल से छोटे बच्चे को साथ में लेकर जा रहे हैं तो उनका टिकट नही लगता है लेकिन उनका name,age और gender डाल दीजिये। उसके बाद निचे आइये और consider for auto upgradation पे टिक कर दीजिये। उसके बाद एक captcha कोड होगा उसके ठीक निचे box में उस code को type कर दीजिये। उसके बाद mobile number डाल दीजिये जिसपे टिकट का detais sms के द्वारा उस number पे आ जाएगा। उसके बाद next button पे click कर दीजिये। उसके बाद जो tikat book कर रहे हैं उसकी details आ जायेगा। इसमें आपको fare details दिख जाएगा। उसके बाद निचे आइये payment option मिलेगा। अगर आपके पास net banking है तो इसके द्वारा payment कर सकते हैं और अगर आपके पास debit card है तो इसके द्वारा भी payment कर सकते हैं।
अगर आप net banking के द्वारा payment करना चाहते हैं तो इसपे टिक कर दीजिये। उसके बाद निचे select bank choose कर लीजिये। उसके बाद make payment button पर click कर दीजिये। उसके बाद जिस bank को select किये हैं उसका net banking का site open हो जाएगा। उसके बाद username और password डाल कर submitt button पे click कर दीजिये। उसके बाद book टिकट का details आ जाएगा। उसके बाद निचे confirm button पे क्लिक कर दीजिये। उसके बाद आपका टिकट book हो जाएगा। उसके बाद book को print करना चाहते हैं तो print button पे click करके आप print निकल सकते हैं।