How to make free blogs on Blogger in hindi - Technology Information

Hot

Tuesday, 10 January 2017

How to make free blogs on Blogger in hindi

ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग कैसे बनाते हैं।



ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको google पे blogger.com type करके सर्च करना होगा। उसके बाद ब्लॉगर को open कीजिये।

यहाँ आपको sign up करना होगा। sign up करने के लिए आपको gmail id की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास email id है तो आप sign up कर लीजिये। sign up करने के बाद आप ब्लॉगर में enter हो जाएंगे।

यहाँ आपसे कहेगा की आप google+ का profile अपने ब्लॉगर में लगाना चाहते हैं। अगर नही लगाना चाहते हैं तो निचे switch to a limited blogger profile button पे click कर दे। उसके बाद आपसे display name पूछेगा तो आप कोई भी नाम डाल दे। उसके बाद continue to blogger button पे क्लिक कर दे।

उसके बाद यहाँ एक नया पेज खुल जाएगा। उसके बाद left side ऊपर में New blog button पे click कर दे। click करने के बाद यहाँ एक window खुल जाएगा। यहाँ आपको को तीन option मिलेगा।
title
address
और template
तो आप title डालिये, मतलब आप अपने blog का title क्या रखना चाहते हैं। उसके बाद address डालिये। जैसे में, learn.blogspot.com । उसके बाद template choose कर लीजिये। जो आपको पसंद हो वो choose कर लीजिये। उसके बाद creat blog button पे click कर दीजिये। click करने के बाद आपके ब्लॉग का नाम लिखा होगा। उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद आपके ब्लॉग का dassboard open हो जाएगा।

उसके बाद सबसे ऊपर में एक view blog बटन पे click करके आप अपना ब्लॉग देख सकते हैं। कि आपका ब्लॉग कैसा दिख रहा है।    

No comments:

Post a Comment