Adhar Card Change Details in Hindi - Technology Information

Hot

Sunday, 26 February 2017

Adhar Card Change Details in Hindi


अपने आधार कार्ड में details को ऑनलाइन कैसे change करें।  




अपने आधार कार्ड में details को ऑनलाइन आसानी से change कर सकते हैं। आज के date में आधार कार्ड बहुत जरूरी है लोगो के लिए। और अक्सर जब भी आधार कार्ड बन कर आता है तो उसमे कुछ न कुछ details में गलती हो ही जाता है। और आपको कहीं जाने की जरूरत नही पड़ेगी घर बैठे बैठे अपने आधार कार्ड को correction कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की आधार कार्ड में अपने information को ऑनलाइन कैसे change करते हैं। तो चलिए हम आपको step by step बताएँगे। 

आधार कार्ड में अपने information को change करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट open करना पड़ेगा AADHAAR का। इस website का link है www.uidai.gov.in इस link को copy करके आप google में paste करके search कर सकते हैं या फिर इस link पर click करेंगे तो direct AADHAAR का website open हो जाएगा।

इस site को open करने के बाद इसमें निचे right side में aadhaar services option होगा उसपे आप click कर दीजिये। click करने के बाद एक पेज open हो जाएगा इसमें आपको बहुत सा option आ जाएगा। इसमें आपको एक update data option होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें एक update aadhaar data option होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आपसे aadhaar card number मांगेगा तो आप aadhaar card number डाल दीजिये। उसके बाद एक text code होगा उसको टाइप कर दीजिये। उसके बाद आप जो aadhaar card में mobile number दिए हैं उसपे एक otp code भेजेगा। 

जब तक आपके पास code नही आएगा तब तक आप कुछ भी change नही कर पाएंगे। जैसे ही code आएगा आप उस code को wahan type कर दीजिये। उसके बाद login button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपसे पूछेगा की आप अपने aadhaar card में क्या क्या change करना चाहते हैं जो change करना चाहते हैं उसपे आप टिक कर दीजिये। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। उसके बाद एक छोटा सा form आएगा जिसमे आपको उस form को भरना होगा। आप अपने हिसाब से उस form को भर दीजिये। उसके बाद निचे submit update request button होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद आपको कहेगा की एक बार review कर लीजिये। उसके बाद i confirm button पर टिक कर दीजिये। टिक करने के बाद proceed button पर click कर दीजिये। 

click करने के बाद कहेगा की आपको एक address proof देना होगा तो आपके पास जो proof है उसको select कर लीजिये उसके बाद उस proof को scane करके उसे upload कर दीजिये। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपसे yes और no पूछेगा तो आप yes पर click कर दीजिये। click करने के बाद इसमें दो option आएगा। मतलब दो agency इसमें आपको select करना है की आप किसको correction करने के लिए देंगे। तो आप दोनों में से कोई एक select कर लीजिये उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। submit करने के बाद आपको एक number देगा उसको आप save कर लीजिये उसके बाद आप अपने हिसाब से इस number के द्वारा अपने application का status check कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment