वोटर आईडी कार्ड में Name/DOB/Address/Image ऑनलाइन कैसे change करें।
वोटर आईडी कार्ड में Name/DOB/Address/Image ऑनलाइन आसानी से change कर सकते हैं। आज के date में वोटर आईडी बहुत जरूरी है लोगो के लिए। और अक्सर जब भी voter id card बन कर आता है तो उसमे कुछ न कुछ details में गलती हो ही जाता है। तो आप अपने वोटर आईडी कार्ड में अपने information को ऑनलाइन change कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की वोटर आईडी कार्ड में अपने information को ऑनलाइन कैसे change करते हैं। तो चलिए हम आपको step by step बताएँगे।
वोटर आईडी कार्ड में अपने information को change करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट open करना पड़ेगा national voters service portal का। इस website का link है www.nvsp.in इस link को copy करके आप google में paste करके search कर सकते हैं या फिर इस link पर click करेंगे तो direct national voters service portal का website open हो जाएगा।
इस site को open करने के बाद इसमें निचे कुछ option आ जाएगा इसमें एक correction of entries in electoral roll option होगा उसपे आप click कर दीजिये। click करने के बाद एक पेज open हो जाएगा इसमें आपको वोटर आईडी कार्ड में correction करने के एक form 8 आएगा इस form को आपको भरना होगा। इस form में जो भी information मांगेगा वो आपको देना पड़ेगा तो आप अपने तरीके से इस form को भड़ दीजिये। इस form को भरने के लिए हम कुछ जरूरी information बताएंगे।
form भरने के दौरान इसमें एक जगह आपके voter id card का part number और serial number मागेगा। तो आप सोचेंगे ये हम कहाँ से लाये तो आपको घबराने की जरूरत नही हम आपको बताएंगे की part number और serial number कैसे पता करते हैं।
सबसे पहले तो आप election commission of india का website open कर लीजिये। इसका link है eci.nic.in/eci/eci.html । इस link पर click करेंगे तो ये website open हो जाएगा इस website में चले जाइए उसके बाद इसमें निचे right side में name search in voters list option होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद एक न्यू पेज open हो जाएगा इसमें आप अपना state select करके उसपे click कर दीजिये उसके बाद कुछ option आएगा इसमें आप district wise button पर टिक कर दीजिए। उसके बाद district select कर लीजिये। उसके बाद निचे एक option होगा epic number उसपे आप टिक कर दीजिए। इसके निचे एक search box होगा उसमे आप अपने voter id card के top पर right corner में पहचान पत्र संख्या होगा उस नंबर को search box में डाल दीजिये उसके बाद search button पर click कर दीजिये। उसके बाद उस voter id card का details आ जाएगा। इसमें आपको part number और serial number मिल जाएगा।
उसके बाद उस form में part number और serial number डाल दीजिये। उसके बाद form को भरते समय एक जगह आपसे epic number मांगेगा। epic number मतलब जो पहचान पत्र संख्या आप डाल कर search किए थे वो number डाल दीजिये। उसके बाद कुछ document upload करना पड़ेगा तो वो आप अपने हिसाब से कर लीजिये। उसके बाद एक और option आएगा जिसमे आपसे पूछेगा की अपने voter id card details में क्या क्या change किये है तो आप जो भी information change किये हैं उसपे आपको tik करना होगा।
जो information मैंने बताया correction form भरने के लिए जरूरी information था। उसके बाद form को अच्छे से भर लीजिए उसके बाद निचे submit button होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे आपका application submit हो जाएगा। उसके बाद वो आपको एक msg देगा उस msg में एक unique number और trackstatus का एक link होगा। उस unique number को save कर लीजिए। अगर आप अपने application का status check करना चाहते हैं तो उस trackstatus link पर click कर दीजिए click करने के बाद इसका site open हो जाएगा। यहाँ से आप उस unique number को डाल कर अपने application का status check कर सकते हैं।
SIP refers to Systematic Investment Plan. They are provided by a mutual fund to the investors. The SIP calculators involves a three-step process whereby an investor is required to input their details in three steps to results on their returns, amount to be invested etc
ReplyDelete