अपने Computer में Window Login Password को कैसे Add/Remove करें।
अपने Computer में Window Login Password को आसानी से Add/Remove कर सकते हैं। अपने Computer में Window Login Password इसलिए लगाते है की कोई other parson मेरे computer को open या use करें। इसके अलावा अपने Computer में Window Login Password को remove भी कर सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताएँगे की अपने Computer में Window Login Password को कैसे लगाएंगे।
सबसे पहले computer को open कर लीजिये। उसके बाद start button पर click कर दीजिये उसके बाद control panel को open कर लीजिये। open करने के बाद इसमें एक user accounts का option होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे कुछ option आ जाएगा। उसके बाद इसमें एक create a password for your account option button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आप अपने हिसाब से password type कर दीजिये उसके बाद password hints type कर दीजिये। उसके बाद create password button पर click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे आपके computer में password set हो जाएगा।
यहाँ से अपने password को remove भी कर सकते हैं। उसके बाद यहाँ से आप अपने account name भी change कर सकते हैं। उसके बाद जब भी आप अपने computer को on करेंगे तो आपसे password मांगेगा बिना password के आप अपने computer को open नही कर पाएंगे।
No comments:
Post a Comment