अपने Computer में Files & Folders को कैसे Compress करें।
अपने Computer में Files & Folders को आसानी से Compress कर सकते हैं और अपने files and folder password के साथ lock भी कर सकते हैं। lock इस लिए की अगर कोई important files and folders हो और आप नही चाहते हैं की इस files को कोई देखे या open करे तो आप इस file को lock भी कर सकते हैं। और किसी भी files या folders के size को आसानी से कम कर सकते हैं। इसके लिए एक software की जरूरत पड़ेगी। और उस software का नाम है winrar ।
तो चलिए हम आपको बताएंगे की इसको कैसे करेंगे।
सबसे पहले तो इस software को download कर लीजिये। download करने के google को open कर लीजिये उसके बाद search box में freedownloadwinrar.net type करके search कीजिये। उसके बाद ये site open हो जायेगा। उसके बाद yahan से आप download करके install कर लीजिये।
उसके बाद जो भी आप अपने files या folders को compress करना चाहते हैं उसको select कर लीजिये उसके बाद उसपे right button click कर दीजिये। उसके बाद इसमें कुछ option आ जाएगा इसमें एक Add to Archive option button होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे एक window open हो जाएगा। उसके बाद इसमें बहुत सारा option आ जाएगा। उसके बाद इसमें general option button पर click कर दीजिये उसके बाद इसमें आप अपने files and folders का नाम change कर सकते हैं और rar and zip दोनों में से किसी एक पर टिक कर दीजिये।
उसके बाद अगर आप अपने files and folder को password के साथ lock करना चाहते हैं तो इसमें एक advanced option button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें set password button होगा इसपे click करके password set कर लीजिये उसके बाद ok बटन पर click कर दीजिये। उसके बाद फिर ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद जैसे ही ok button पर click करेंगे compression का process start हो जाएगा। उसके बाद जैसे ही compression का process complete हो जाएगा आपके screen पर एक rar folder का icon आ जाएगा।
उसके बाद इस folder के properties में जाकर check कर लीजिये इसका size पहले से कम हो होगा। उसके बाद इस folder पर dubble click करके open कर लीजिये उसके बाद इसमें जो भी files होगा उसपे click कर दीजिये जैसे ही click करेंगे वो आपसे password मांगेगा। जिसके पास password हो वो इस files को open कर सकता है। उसके बाद इस rar folder को फिर से पहले जैसा folder में लाना चाहते हैं तो इस rar folder पे right button click कर दीजिये उसके बाद इसमें extract to button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आपसे password मांगेगा तो आप password डाल दीजिये उसके बाद ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद वो folder आ जाएगा।
No comments:
Post a Comment