Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi - Technology Information

Hot

Thursday, 31 January 2019

Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi

Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi

Advantages-computer


कंप्‍यूटर (Computer) के बारे में तो आप जानते ही होंगे की इससे क्या फायदा है और क्या नुक्सान है अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे इसके बारे में | कंप्यूटर एक छोटी है लेेकिन पावरफुल मशीन, कई लोगों के लिये यह किसी जादू से कम नहीं, जो कई सारे काम एक साथ बिना थके कर सकती है, इसके कई लाभ (Labh) हैं लेकिन इससे होने वालेे नुकसान (nuksan) को भी अनदेेखा नहीं किया जा सकता है | 

Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi

इसे भी जरूर पढ़े--How to Protect your WiFi from Hackers in Hindi


Advantages of Computer:-----

कंम्‍प्‍यूटर से सिर्फ काम ना लें, मेंटिनेंस का ध्‍यान भी रखें
अपनायें ग्रीन कंप्यूटिंग, बचायें बिजली और पर्यावरण

  • आज के डेट में हर जगह कंप्‍यूटर का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मनुष्‍य के मुकाबले बहुत तेजी सेे काम करता है, यह बहुत बड़ी गणना को कुछ सेकेण्‍ड में कर सकता हैै | 

  • आज हर चीज कंप्‍यूटर पर उपलब्‍ध है, आप बहुत सारा डाटा कंप्‍यूूटर में स्‍टोर कर सकते हैं और उसे कभी भी उपयोग में ला सकते हैं और अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा भी है तो आप क्‍लाउड स्‍टोरेज का उपयोग कर इंटरनेट पर भी अपने डाटा काे सुरक्षित रख सकते हैं।

  • आप कभी-भी और कहीं भी अपने दोस्‍तों के सम्‍पर्क में वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं केे माध्‍यम सेे जुडें रह सकते हैं।

  • आप इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • बैंकिग जैसी सुविधाओं में कंंप्‍यूटर तकनीक का जबाब नहीं है, आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन से या कंंप्‍यूटर से किसी को भी रूपये ट्रांसफर कर सकते हैं।

  • आज मोबाइल रीचार्ज, बिजली का बिल से जमा करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिग यहॉ तक कि हवाई जहाज तक कंप्‍यूटर द्वारा उडाये जा रहेे हैं वह भी बिना कोई गलती किये।

  • शिक्षा और चिकित्‍सा के क्षेत्र में कंप्यूटर ने दुुनियाॅॅ को बदल दिया है आप घर बैठे-बैठे ही बेस्‍ट टीचर्स/संस्‍थाओं से शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं और चिकित्‍सा की बात करें तो दुनियॉ के बेहतरीन डाक्‍टर्स से इंटरनेट पर परामर्श ले सकते हैं और अब तो मैडीकल स्‍टोर जाने की भी जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही दवाईयॉ भी आर्डर कर सकते हैं, चाहे वह आपके शहर में मिलता हों या नहीं।

इसे भी जरूर पढ़े--How to Remove the Virus of your Android Mobile in hindi

Disadvantages of Computer:----


अगर रात में करें इंटरनेट का इस्तेमाल तो ...
कम्‍प्‍यूटर आपको बीमार तो नहीं बना रहा अपनायें कम्‍प्‍यूटर योगा

  • जहॉ एक और कंंप्‍यूूटर लोगों को स्‍मार्ट बना रहा है वहीं दूसरी और इसका जरूरत से ज्‍यादा प्रयोग बीमार भी बना रहा है।  

  • कंप्‍यूटर और मोबाइल का अधिक प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है | 

  • मोबाइल और कंंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर ज्‍यादा लगातार देखते रहने से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को होता है | 

  • लोगों का मिलना जुलना बंद हो गया है, ज्‍यादा लोग किसी के घर जाकर मिलने से बेहतर उनसे सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और व्‍हाट्सएप चैट करना ज्‍यादा पंंसद करते हैं, यहॉ तक कि एक घर में रह रहे 4 व्‍यक्ति भी अपने-अपने मोबाइल फोन से ही चिपके रहते हैं।

  • बडी-बडी कंंपनियों और फैट्रियों में कई-कई मजदूरों का काम कंप्‍यूटर और रोबोट करने लगे हैं, जिससे बेरोजगारी भी बढी है | 

  • इंटरनेट बैंकिग का उपयोग सावधानी से न करने पर आपके पर्सनल डाटा चोरी होने का खतरा रहता है, जिससे कई यूजर्स को आर्थिक नुकसान उठाना पडता है | 

  • इसी प्रकार सोशल नेटवर्किंंग साइट पर भी सावधानी से काम न करने पर भी होता है

  • इंटरनेट के माध्‍यम से ठगी बहुत बड़े पैमाने पर बढ गयी है | 


Conclusion:---

अगर हम सही तरीके से इस तकनीक का प्रयोग करें, तो हमारे भविष्‍य को बहुत बदल सकती हैै, लेकिन इसका गलत प्रयोग हमारे वर्तमान को भी खराब कर सकता है, आप तो जानते ही हैं कि हम कम्प्यूटर कंट्रोल में नहीं है यह हमारे कंट्रोल में है, इसका सही और सुरक्षित प्रयोग कीजिये | 



इसे भी जरूर पढ़े--How to Internet Banking Registration online in PNB in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--How to aadhar card link with mobile number in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--How to Make Voter ID Card Online in Hindi

No comments:

Post a Comment