Computer Hardware structure in Hindi - Technology Information

Hot

Thursday, 31 January 2019

Computer Hardware structure in Hindi

Computer Hardware structure in Hindi
Computer-Hardware-structure


आज के इस पोस्ट में हम आपको computer के hardware के बारे में बताएँगे | तो चलिए जानते है इसके बारे में | 

कम्प्यूटर के निम्‍न महत्वपूर्ण भाग होते है:-
•    मोनीटर 
•    की-बोर्ड
•    माऊस
•    सी.पी.यू.
•    यू.पी.एस



Computer Hardware structure in Hindi


इसे भी जरूर पढ़े--Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi

मोनीटर :- इसका प्रोयोग कम्प्यूटर के सभी प्रेाग्राम्स को डिस्‍प्ले पर दिखाता है। यह एक आउटपुट डिवाइस है।

की-बोर्ड :- इसका प्रयोग कम्प्यूटर मे टाइपिंग के लिए किया जाता है, यह एक इनपुट डिवाइस है हम की-बोर्ड के माध्यम से भी कम्‍प्‍यूटर को आपरेट कर सकते है।


माऊस :- माऊस कम्प्यूटर के प्रयोग को सरल बनाता है यह एक तरीके से रिमोट डिवाइस होती है और साथ ही इनपुट डिवाइस होती है।

सी. पी. यू.(सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट):- यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है हमारा सारा डाटा सेव रहता है कम्प्यूटर के सभी भाग सी. पी. यू. से जुडे रहते है। 

यू.पी.एस.(अनिट्रप पावर सप्लार्इ):- यह हार्डवेअर या मशीन कम्प्यूटर है | बिजली जाने पर सीधे बन्द होने से रोकती है जिससे हमारा सारा डाटा सुरक्षित रहता है। 

यह सारे हार्डवेयर दो भागों में बंटा होता है |  

आउटपुट डिवाइस
इनपुट डिवाइस


इसे भी जरूर पढ़े--Definition of Computer Memory in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--Computer Functions in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े--Parts of CPU and Their Functions in Hindi


No comments:

Post a Comment