How To Work Online Part Time in Hindi - Technology Information

Hot

Monday, 28 January 2019

How To Work Online Part Time in Hindi

How To Work Online Part Time in Hindi




आज के इस पोस्ट में बता दे की सफल व्यक्ति बनने के लिए सबसे जयदा जरुरी है की आप अपने free समय का सही इस्तेमाल करें। आजकल ऑनलाइन जॉब करके आप पैसा कैसे कमा सकते हैं | वो भी अपने full time job या business को छोड़े बिना | इंटरनेट के बारे में तो आप जानते ही है और अधिकतर लोग ज्यादा तर समय इंटरनेट चलाने में दे रहे हैं | आजकल बहुत सारा online job internet पर आ चूका है | जहाँ से आप आसानी से घर बैठे online job करके पैसा कमा सकते हैं | अक्सर कई लोगों को यकीन नहीं होता कि हम घर बैठे आसानी से अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं | इन्टरनेट पर Online Jobs के रूप में आमदनी के अनेक अवसर मौजूद है। देरी है तो सिर्फ उनमे से सही और सुरक्षित पार्ट टाइम जॉब चुनने की | जानिए किन तरीकों से आप एक्स्ट्रा इनकम बना सकते हैं |

इस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो इसपर क्लीक कीजिये--How to Earn Money from Online Jobs in Hindi

How To Work Online Part Time in Hindi

1. Freelancing Jobs


Freelancing Jobs के बारे में बता दे की अगर आप अच्छे प्रोग्रामर, फोटोग्राफर, लेखक है या आपमें कोई अन्य हुनर है तो आपके लिए बेहतर मौका है तो इसका उपयोग करके आप freelance में काम कर सकते है। इसके अलावा सबसे अच्छी बात ये है की आप घर बैठे बैठे online काम कर सकते हैं | अगर आपको इस क्षेत्र में ज्यादा अनुभव नहीं है तो आप freelancing websites जैसे की Freelancer, Truelancer, WorkNHire इत्यादि से शुरुआत कर सकते है। इस website में online job करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

2. Online Surveys


Online Surveys के बारे में बता दे की यहाँ आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में अपना विचार व्यक्त करना परता है | और इस सर्वे को कम्पलीट करने के बाद आपको कुछ डॉलर मिलते हैं | इंटरनेट पर इस तरह के काम करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट है | जैसे में TellyPulse, GlobalTestMart , SurveySavvy इत्यादि जैसी websites पर अकाउंट बना कर उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने विचार व्यक्त कर सकते है। और आपको उनके द्वारा दिए गए survey में भाग लेना होता है जिसके आपको पैसे मिलेंगे।


3. Online photography jobs


Online photography jobs के बारे में बता दे की अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट है जैसे में Istockphoto और shutterstock जैसी websites पर आप unique photo खिंच कर और उस फोटो को बेचने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करती है। यहाँ पर आपको quality के मुताबिक़ 1 से लेकर 100 डॉलर तक पैसे मिल सकते है ! हालांकि यह websites आपकी कमाई में से अपना कमीशन काट लेती है। और फिर भी यह कमाई के अच्छे माध्यम है।


How To Work Online Part Time in Hindi

4. Logo Designing Jobs


Logo Designing के बारे में बात करे तो आप जानते ही होंगे की हर कंपनी को एक logo चाहिए होता है जो उसके उद्देश्य प्रदर्शित करे और सबसे अलग भी हो ! अगर आपको अपनी कल्पना शक्ति पर भरोसा है और आपको logo design करना आता है तो आप आसानी से इस काम से पैसे कमा सकते है। हमने ऊपर में बताया है की इंटरनेट पर बहुत सारा वेबसाइट है जहाँ आप घर बैठे बैठे काम कर सकते है | 

5. Playing Games

Playing Games के बारे में बता दे की भले ही आपको विश्वास न हो, लेकिन आप गेम्स खेल कर भी कमाई कर सकते है ! बहुत सारे online games की कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट की testing के लिए आपको पैसे दे सकती है। अगर आप चाहे तो CashDazzle, LalaLoot और SwagBuck जैसी websites पर जा कर अधिक जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

इसे भी जरूर पढ़े--How To Use Online Whatsapp On Computer / PC / Laptop in Hindi


6. Form Filling and Captcha Solver


Form Filling and Captcha Solver के बारे में बता दे की ऑनलाइन फॉर्म या अकाउंट डिटेल्स भरने के बाद आपने Captcha code देखा होगा | यह code सुनिश्चित करने के लिए होता हैं कि फॉर्म भरने वाला इंसान ही हैं, न कि रोबोट या कंप्यूटर। कई कंपनी आपको यह code सुलझाने और विभिन्न प्रकार के Form भरने के लिए पैसे देती है। 

No comments:

Post a Comment