Keyboard के बारे जाने
आज मै keyboard के बारे में बताऊंगा | यह एक इनपुट डिवाइस है जो टाइप राइडर के keyboard के तरह होता है इसमें किसी भासा के सभी अक्षर और अंक समतल प्लेट पर अंकित होता है | जिससे किसी भी key को दबा कर सुचना या अक्षर प्रविस्ट किया जाता है | keyboard के keys को हम पांच भागो में बाँट सकते हैं | जैसे में, function keys, typing keys, control keys, navigation keys एंड numeric keypad |
Function keys :--
- F1 :----अगर आप किसी भी प्रोग्राम में काम कर रहे है और उस प्रोग्राम से सम्बंधित कोई हेल्प या सपोर्ट की जरुरत है तो F1 प्रेस करके हेल्प या सपोर्ट ले सकते हैं |
- F2 :-----इस Key की मदद से आप किसी भी फोल्डर का नाम चेंज कर सकते है | जैसे में किसी फोल्डर को सेलेक्ट करके F2 प्रेस कर दीजिये | इसके अलावा F2 बटन को प्रेस करके स्क्रिन का ब्राइटनेस कम कर सकते हैं |
- F3 :----अगर आप माय कंप्यूटर में F3 को प्रेस करते हैं तो सर्च विंडोज ओपन हो जाएगा | इसके अलावा F3 बटन को प्रेस करके स्क्रिन का ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं |
- F4 :----अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोर में F4 को प्रेस करेंगे तो नया अड्रेस बार ओपन हो जाएगा |
- F5 :----डेस्कटॉप पर F5 को प्रेस करते हैं तो कंप्यूटर रिफ्रेस हो जाएगा |
- F6 OR F7 :----इसका यूज़ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किया जाता है | इसके अलावा F6 बटन को प्रेस करके वॉल्यूम को म्यूट कर सकते हैं | और F7 की मदद से वॉल्यूम कम कर सकते हैं |
- F8 :----इसका यूज़ कंप्यूटर में विंडो लोड करते समय किया जाता है | इसके अलावा F8 की मदद से वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं |
- F9 :----इसका भी यूज माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किया जाता है | इसके अलावा अगर आप गाना सुन रहे हैं तो F9 की मदद से इसे बैकवर्ड कर सकते हैं |
- F10 :----इसका यूज प्रोग्राम में मेनू बार सक्रीय करने के लिए किया जाता है | इसके अलावा अगर आप गाना सुन रहे हैं तो F10 की मदद से उस गाने को POUSE कर सकते हैं |
- F11 :----इसका यूज इंटरनेट एक्सप्लोर को फूल स्क्रिन करने के लिए किया जाता है | इसके अलावा अगर आप गाना सुन रहे हैं तो F11
- F12 :----इसका उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किया जाता है |
- ESC :----तुरंत दिए गए आदेशों को समाप्त करने के लिए किया जाता है जैसे में, मान लीजिये की आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे है और अचानक कोई पोपप विंडो ओपन हो जाता है और इस विंडो को आप हटाना चाहते है तो ESC बटन प्रेस कर दीजिये |
Typing keys :----इसमें A से लगा कर Z तक अल्फ़ा बेटस कुछ सिंबल्स और कुछ विसिस्ट keys होती है | इनके मदद से email, massege और typing का कार्य किया जाता है |
- Tab :-----जब आप टाइपिंग कर रहे है और उसमे आपको एक बार में चार पांच स्पेस देना हो तो उस समय Tab का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- Caps Lock :----जब आप कैपिटल में टाइपिंग करना चाहते हैं तब Caps Lock को प्रेस करके on कर लीजिये on होने के बाद इसे कैपिटल में टाइप कर सकते हैं |
- Shift :----टाइपिंग बटन पर कुछ सिम्बल्स है | सिम्बल को टाइप करने के लिए आपको shif+ सिम्बल बटन को प्रेस करना होगा |
- Enter :----जब आपका टाइपिंग लाइन कम्प्लीट हो जाएगा तब उस लाइन को निचे लाने के लिए Enter बटन को प्रेस करना होगा |
- Space :----इस कीपैड में एक सबसे लम्बी बटन है जिसे हम space बटन कहते हैं | टाइपिंग करते समय स्पेस देने के लिए इस बटन का इस्तेमाल करते हैं |
- Backspace :----जब कोई वर्ड टाइप कर रहे है और वह गलत टाइप हो जाए तो Backspace बटन को प्रेस करके उसे हटा सकते हैं |
Control keys :----इसमें मुख्यतः Control, Alter and windows keys होते हैं | इसका प्रयोग मुख्यतः अन्य key के कॉम्बिनेशन के साथ किया जाता है | और shortcut keys में भी इसका उपयोग किया जाता है | इसका अलावा इसके उप्योग के बारे में नेक्स्ट पोस्ट में बताएंगे |
Navigation Keys :----
- Home :----जब आप टाइपिंग कर रहे है और उस लाइन के शुरुआत में फिर से टाइपिंग करना चाहते हैं तो Home बटन को प्रेस कर दीजिये |
- End :----उसी तरह इसमें भी है बस आपको लाइन के अंत में टाइप करना हो तो End बटन को प्रेस कर दीजिये |
- Pg-up or Pg-dn :----इसका प्रयोग ms word में करते हैं | इसके बारे में किसी और पोस्ट में बताएंगे |
- Delete :-----किसी फोल्डर या फाइल को डिलीट करना हो तो उस फोल्डर या फाइल को सेलेक्ट करके delete बटन पर प्रेस कर दीजिये |
- Arrow Keys :----इस Arrow के इस्तेमाल से कर्सर को up, down, right, left कर सकते हैं |
Numeric Keypad :----इसमें O से लेकर 9 तक नंबर बटन होता है इसका जयदा तर काम कैलकुलेटर और MS WORD में किया जाता है | इसके अलावा इसमें एक num lock बटन होता है इस बटन को प्रेस करके ऑफ कर दीजिये | उसके बाद ये जो नंबर बटन है कर्सर के रूप में up down right left के रूप में किया जाता है |
No comments:
Post a Comment