What is Full Form Of Computer in Hindi - Technology Information

Hot

Saturday, 2 February 2019

What is Full Form Of Computer in Hindi

What is Full Form Of Computer in Hindi

Full-Form-Computer


आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की computer का Full Form क्या होता है ? कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ? कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ? कंप्यूटर का मतलब क्या होता है और कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? ऐसे कई प्रश्‍न आपके दिमाग में अक्‍सर आते होगें इस पोस्‍ट में हम इन्‍हीं सब प्रश्‍नों के उत्‍तर जानने वाले हैं तो चलिए जानते हैं |  


अगर आप सच में इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े | तो सबसे पहले जानते हैं कंप्यूटर किसे कहते है और कंप्यूटर का अर्थ क्या है असल में कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है | 

What is Full Form Of Computer in Hindi

सी ----Commonly ----आम तौर पर
ओ ----Operated ----संचालित
एम ----Machine ----मशीन
पी----Particularly ----विशेष रूप से
यू----Used ----प्रयुक्त
टी ----Technical ----तकनीकी
ई ----Educational ----शैक्षणिक
आर ----Research ----अनुसंधान


कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है

What is the Hindi meaning of Computer in Hindi

कंप्‍यूटर को हिंदी में कई नाम हैं, कंप्‍यूटर गणना करता है इसलिये इसे संगणक (SANGANAK) कहते हैं, यह कंप्‍यूटर का सबसे कॉमन हिंदी नाम है कंप्‍यूटर को अभिकलित्र इसलिये कहते हैं क्‍योंकि यह एक अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) है, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( Computer Programming ) एक माध्‍यम है जिससे आप कंप्‍यूटर को निर्देश देने के लिये एक प्रोग्राम तैयार करते हैं और ये प्रोग्राम कंप्‍यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है |


इसे भी जरूर पढ़े :-----How To Hide Any Files or Folders In Windows Xp, 7 or 8 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Increase the Speed of your Windows starting in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How To Hide Hard Drive in PC/Laptop in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Lock My windows 7 Computer Drive in Hindi

No comments:

Post a Comment