Why is SEO Important for a Website or Blog in Hindi - Technology Information

Hot

Wednesday 27 February 2019

Why is SEO Important for a Website or Blog in Hindi

Why is SEO Important for a Website or Blog in Hindi
SEO-Website-Blog


आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Website or Blog के लिए SEO क्यों जरुरी है | किसी भी Website or Blog को बनाने का मकसद होता है की उसे लोगो तक पहुंचाना | मान लीजिये की हमने बहुत मेहनत करके वेबसाइट या ब्लॉग बनाया और हमने बहुत सारे पोस्ट भी लिख दिए | लेकिन हमने seo के लिए कुछ भी नहीं किया तो फिर हमारे ब्लॉग को सर्च इंजन कभी भी अपने रिजल्ट में शो ही नहीं करेगा | अब आप इतना तो समझ ही गए होंगे की वेबसाइट या ब्लॉग को लोगो को दिखाना है तो उसे सर्च इंजन के रिजल्ट में शो कराना पड़ेगा और सर्च इंजन में शो  लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना पड़ेगा | seo के बारे में जितनी अच्छे से जानकारी होगी हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग को उतना ही ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकेंगे | 

वेबसाइट या ब्लॉग के लिए SEO क्यों जरुरी है?


आज के डेट 90 % से ज्यादा लोग जब गूगल जैसे सर्च इंजन पर कुछ न कुछ search  करते है तो सिर्फ first page पर आयी हुई websites  को ही visit करतें  है। बहुत कम लोग ही second page तक जाते  हैं। हमारी website  या blog पर traffic  increase करने  के लिये SEO करना जरुरी है।

SEO के बिना हम Google को पैसे दिये  top page पर आ सकते है। लेकिन जब तक गूगल को पैसा देंगे तभी तक वो हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को टॉप पेज पर लाएगा | गूगल को पैसे देने से बेहतर है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को seo कर ले | 


आज कल किसी भी चीज के बारे में जानना हो तो लोग सबसे पहले google  पर search  करते हैं। ऐसे में अगर आप की website  google के टॉप पेज पर आती है तो यह आपकी Brand Goodwill के लिये भी अच्छा है। क्योंकि “ जो दिखता है , वो ही बिकता है।

इसे भी जरूर पढ़े --Learn Microsoft Word in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े --How to design your blog in hindi
इसे भी जरूर पढ़े --How to post in your blog in hindi
इसे भी जरूर पढ़े --How to make free blogs on Blogger in hindi

No comments:

Post a Comment