What is BSC Course in Hindi - Technology Information

Hot

Wednesday, 6 March 2019

What is BSC Course in Hindi

What is BSC Course in Hindi
BSC-Course

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की BSC Course क्या होता है, BSC के लिए क्या Eligibility होती है, BSC Course करने के फायदे, BSC का Working Area क्या है, BSC कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी अगर आप BSC से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है | 



Full Form of BSC----Bachelor of Science

BSC एक Graduate Academic Degree है | BSC Science और Technology के क्षेत्र में तीन साल का कोर्स है | यह 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Science के Students के बीच एक Popular Academic Degree Course है |इस कोर्स की अवधि हर देश में भिन्न-भिन्न हो सकती है | लेकिन यहाँ भारत में तीन साल का कोर्स और अर्जेंटीना में पांच साल का कोर्स है | 

What is BSC Course in Hindi

यह डिग्री विज्ञान के कई विषयों में प्रदान की जाती है | भारत में आप गणित, जीवविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, नर्सिंग, सामाजिक विज्ञान, कृषि, जैव रसायन, जैव प्रौद्योगिकी और कई अन्य विषयों जैसे कई विषयों में BSC की डिग्री पूरी कर सकते हैं | लंदन विश्वविद्यालय दुनिया का पहला विश्वविद्यालय था जिसने बैचलर ऑफ साइंस डिग्री के लिए एक उम्मीदवार को भर्ती कराया | 



 Subjects in BSC

यदि आप BSC में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और गणित जैसे विज्ञान विषयों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वां पूरा करना होगा | आप अपनी रुचि और ज्ञान के अनुसार अपनी BSC Stream चुन सकते हैं. Bsc में आपको बहुत सारी Category मिलती हैं जिसमें आपका मन हो उसी हिसाब से आप उस में Admission ले सकते हैं जैसे-------Math---Chemistry---Agriculture---Electronics---Food Technology---Microbiology---Animation---Multimedia---Nursing---Genetics---Information Technology

Subjects in BSC---BSC में Subjects

BSC में निम्न Subject के बारे में पढ़ाया जाता है. नीचे दिए गये विषयों में से Student को तीन विषय चुनने होते है.



<>Biology (जीवविज्ञान)
<>Biochemistry (जीव रसायन)
<>Botany (वनस्पति विज्ञान)
<>Chemistry (रसायन विज्ञान)
<>Computer Science (कंप्यूटर विज्ञान)
<>Electronics (इलेक्ट्रानिक्स)
<>Environmental Science (पर्यावरण विज्ञान)
<>Mathematics (गणित)
<>Physics (भौतिक विज्ञान)
<>Zoology (प्राणि विज्ञान)



Job opportunities 

BSC के course करने के बाद कई प्रकार के job के मार्ग खुल जाते हैं | इस course के बाद आप किसी भी प्रकार का स्नातकस्तर के आवेदन को भर सकते हैं | जैसे--Bank Jobs, Railway Jobs, Teaching Jobs, Postal Jobs आदि | ये ही नहीं आपके पास और भी कई सारे रास्ते हैं जो आपके चयनीत विषयो के आधार पर आधारित है | जैसे---B. Sc Agriculture के तहत Research Quality Assurance Officer, Agriculture Officer, Farm Manager etc | B.Sc IT के तहत Project Manager, Information Technology etc |  

Future after BSC---BSC के बाद भविष्य



BSC डिग्री करने के बाद आप एक स्नातक विज्ञान स्नातकोत्तर डिग्री MSC या अन्य स्नातकोत्तर डिग्री के लिए मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं | यदि आप नौकरी में शामिल होने के इच्छुक है तो अच्छे ग्रेड के साथ विज्ञान स्नातक के लिए निजी और सरकारी क्षेत्रों में बहुत सी रिक्तियां होती है जहा आप आवदेन कर सकते है | 

Option after BSC---BSC के बाद ऑपशन

BSC में Graduate होने के बाद PG के लिए कई तरह के Option होते हैं जिनमें से आप कोई एक कोर्स को चुन सकते हैं या फिर सीधे किसी नौकरी को करके अपने अनुभव और प्रतिभा के दम पर आगे जा सकते हैं | आप अगर School Teacher बनना चाहते हैं तो BSC के बाद आप B.Ed भी कर सकते हैं | 



BSC में सिर्फ केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, बायोलॉजी ही नहीं होतीं हैं इसमें आप साइंस के विषयों में भी आप BSC करके अपना करियर बना सकते हैं | BSC के बाद अगर आप Post Graduation करना चाहते हैं, तो आप MSC कर सकते हैं | 

BSC करने के बाद आप MBA करके Management Field में भी जा सकते हैं और MCA करके IT Field में जा सकते हैं | इसके साथ ही अगर आप कोई Skill-based Short-Term Technical Course करना चाहते हैं तो SAP, Java, SQL, Financial Accounting जैसे Course कर सकते हैं | 

BSC के बाद Next Course 



<>M.SC कर सकते है
<>MCA कर सकते है
<>MBA कर सकते है
<>B.Tech कर सकते है
<>Job भी कर सकते है
<>B.ED और B.T.C कर सकते है
<>Govt. नौकरी की तैयारी कर सकते है



No comments:

Post a Comment