अपने एंड्राइड मोबाइल पर LIVE Public CCTV Camera Footage आसानी से देख सकते हैं। एक app के मदद से एंड्राइड मोबाइल पर LIVE Public CCTV Camera Footage देख सकते हैं। आप कहीं भी रहे इस app की मदद से दुनिया के किसी जगह को online LIVE Public CCTV Camera Footage देख सकते हैं। उस app का नाम है Web Camera Online।
तो चलिए हम आपको बताएंगे की अपने एंड्राइड मोबाइल पर LIVE Public CCTV Camera Footage कैसे देखें।
सबसे पहले अपने मोबाइल में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में Web Camera Online type करके search कीजिये उसके बाद top में ही इस नाम का app आ जाएगा उसके बाद इसे download करके install कर लीजिये।
उसके बाद इस app को open कर लीजिये उसके बाद जैसे ही इस app को open करेंगे screen पर online cctv camera open होगा इसपे click करके देख सकते है और इसे zoom भी करके देख सकते हैं। आप दुनिया के किसी भी कोने का online cctv camera search करके देख सकते हैं।
सबसे ऊपर right side में एक green color का एक button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें कुछ option आ जाएगा। जैसे में,
All Cameras - इसपे click करेंगे तो दुनिया में जितने भी online camera है वो आपको footage के साथ आपके screen पर दिखने लगेगा।
search - यहाँ से आप किसी भी जगह को search करके देख सकते हैं की कहाँ कहाँ online cctv camera है और उसका live footage भी देख सकते हैं।
map - इसमें map के द्वारा भी search कर सकते हैं।
आप घर बैठे बैठे दुनिया के किसी भी कोने को live cctv camera footage देख सकते हैं।