Technology Information: अपने Android Mobile को Air or Wave द्वारा कैसे Lock/Unlock करे।

Hot

Showing posts with label अपने Android Mobile को Air or Wave द्वारा कैसे Lock/Unlock करे।. Show all posts
Showing posts with label अपने Android Mobile को Air or Wave द्वारा कैसे Lock/Unlock करे।. Show all posts

Tuesday, 7 February 2017

How to Lock/Unlock your Android Mobile by Air or Wave in Hindi

February 07, 2017 0

अपने Android Mobile को Air or Wave द्वारा कैसे Lock/Unlock करे। 



अपने Android Mobile को Air or Wave द्वारा आसानी से Lock/Unlock कर सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल में कोई app open कर रहे हैं या song सुन रहे हैं या फिर कुछ भी कर रहे हैं उस समय mobile को lock करना हो तो simply आप lock button को press करते हैं। लेकिन हम इससे भी आसान रास्ता बताएंगे जिससे आप आसानी से मोबाइल को हवा में हाथ घूम कर lock/Unlock कर सकते हैं। 

इस feature को use करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके मोबाइल में proximity Sensors होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल में proximity Sensors नही है तो इस feature फायदा नही यह पाएंगे। आपके mobile में proximity Sensors है या नही इसको पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको google पे अपने mobile का specifications में check कर लीजिये जिसमे लिखा होगा feature में Sensors - Accelerometer, proximity, compass । अगर आपके मोबाइल ये proximity Sensors है तो इस feature का फायदा यह सकते हैं। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की अपने Android Mobile को Air or Wave द्वारा कैसे Lock/Unlock करे।

सबसे पहले तो हमे एक app install करना होगा इस app का नाम है wave air lock screen । सबसे पहले तो अपने mobile में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में wave air lock screen type करके search कीजिये। उसके बाद top में ही wave air lock screen लिखा होगा ospe click कर दीजिये उसके बाद उसे download करके install कर लीजिये। उसके बाद app को open कर लीजिये उसके बाद एक button होगा on of का ospe click कर दीजिये उसके बाद वो आपको activate करने के लिए कहेगा। तो activate button पर click कर दीजिये। active करने के बाद बहुत सारा option आ जाएगा जो आप अपने हिसाब से setting कर लीजिये। उसके बाद on off button पर click करके on कर लीजिये। उसके बाद एक बात का ध्यान रखना होगा की अगर आपको इस app को uninstall करना होगा तो इस app में ही uninstall का option होगा आपको यहीं से करना होगा। 

on करने के बाद आप अपने mobile के screen के ऊपर हवा में हाथ घुमाये उसके बाद आपका screen lock हो जाएगा अगर इसे unlock करना हो तो उसी तरह हाथ घुमाये। 
Read More