अपने Android Mobile में Virus को कैसे Remove करें।
अपने Android Mobile में Virus को आसानी से Remove कर सकते हैं। अगर आप अपने mobile में blutooth का इस्तेमाल कर रहे हैं किसी दूसरे मोबाइल से file लेन देन कर रहे तो इससे सावधान रहे ज्यादा तर इसके वजह से ही mobile में virus आता है या फिर net use करने से। जिसके कारन आपका मोबाइल hang होने लगता है।
तो चलिए हम आपको बताएंगे की अपने Android Mobile में Virus को कैसे Remove करते हैं।
सबसे पहले तो एक app download करना होगा इस app का नाम है cm security । इस app को download करने के लिए अपने mobile में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में cm security type करके search कीजिये उसके बाद top में ही cm security antivirus लिखा होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद download करके install कर लीजिये।
उसके बाद app को open कर लीजिये उसके बाद scane button होगा उसपे click करके scane कर लीजिये scane complete होने के बाद अगर आपके mobile में कोई virus होगा तो वो बता देगा उसके बाद resolve button पर click कर दीजिये। इसी तरह और भी option होगा जिसके द्वारा अपने mobile को clean कर सकते हैं।