Technology Information: अपने Blog/Websites को Google Webmaster Tools में कैसे Add करें।

Hot

Showing posts with label अपने Blog/Websites को Google Webmaster Tools में कैसे Add करें।. Show all posts
Showing posts with label अपने Blog/Websites को Google Webmaster Tools में कैसे Add करें।. Show all posts

Monday, 13 February 2017

How to Add your Blog/Websites in Google Webmaster Tools in Hindi

February 13, 2017 0

अपने Blog/Websites को Google Webmaster Tools में कैसे Add करें। 




अपने Blog/Websites को Google Webmaster Tools में आसानी से add कर सकते हैं। इसकी हमे जरूरत तब पड़ती है जब हम कोई Blog/Websites बनाते है और अपने Blog/Websites को google के search engine में लाने के लिए हमे अपने Blog/Websites को Google Webmaster Tools में add करना पड़ता है। उसके बाद जिस browser में google को open करेंगे उस browser में gmail id डाल कर login कर लीजिये। 
                     
तो चलिए हम आपको बताएंगे की अपने Blog/Websites को Google Webmaster Tools में कैसे Add करें।

सबसे पहले तो browser में जाकर google को open कर लीजिये। उसके बाद search box में webmaster tools type करके search कीजिये। search करने के बाद top में ही google search console लिखा होगा उसपे आप click कर दीजिये।

उसके बाद webmaster tools site open हो जाएगा। उसके बाद इसमें एक search box होगा उसमे अपने Blog/Websites को type कर दीजिये। जैसे में, http://www.example.com 
type करने के बाद add property button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद अपने Blog/Websites को verify करने के लिए कहेगा। इसमें एक html tag button होगा उसपे आप टिक कर दीजिये जैसे ही टिक करेंगे एक code open हो जाएगा। उस code को copy कर लीजिये। 

उसके बाद अपने Blog/Websites के dashboard को open कर लीजिये। उसके बाद इसमें एक template option button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद html button आएगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आपके Blog/Websites का template html में open हो जाएगा। उसके बाद template के बिच में एक बार click कर दीजिये उसके बाद अपने keyboard से ctrl +R को press कर दीजिये उसके बाद एक find search box open हो जाएगा उस search box में <head> type करके enter button को press कर दीजिये। उसके बाद <head> button आपको दिख जाएगा। उस <head> button के ठीक निचे उस code को यहाँ paste कर दीजिये। उसके बाद ऊपर में एक save template button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद वो code save हो जाएगा। 

उसके बाद webmaster tools site में जाइये जहाँ से आप code को copy किये थे। उसके बाद इसमें एक verify button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद वो आपको congratulations msg देगा इसका मतलब ये की आपका Blog/Websites verify हो गया है। उस msg के ठीक निचे एक continue button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद webmaster tools site में आपके Blog/Websites का dashboard open हो जाएगा।
Read More