Technology Information: एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर कैसे बनाये।

Hot

Showing posts with label एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर कैसे बनाये।. Show all posts
Showing posts with label एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर कैसे बनाये।. Show all posts

Wednesday, 1 March 2017

How to Make a Live Wallpaper of Your Name on Android Mobile in Hindi

March 01, 2017 0

एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर कैसे बनाये।




एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर आसानी से बना सकते हैं। एक app के मदद से एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर वो भी 3D में बना सकते हैं। उस app का नाम है 3D my name live wallpaper । 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर कैसे बनाते हैं। 

सबसे पहले अपने मोबाइल में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में 3D my name live wallpaper type करके search कीजिये उसके बाद top में ही इस नाम का app आ जाएगा उसके बाद इसे download करके install कर लीजिये। 

उसके बाद इस app को open कर लीजिये उसके बाद जैसे ही इस app को open करेंगे screen पर 3D wallpaper move करते हुए दिख जाएगा। जो 3D wallpaper move करते हुए दिखेगा उसपे जो नाम लिखा होगा उसको आप change करके अपना नाम डाल सकते हैं। 

नाम change करने के लिए ऊपर में एक setting button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें आपको बहुत सारा option आ जाएगा। first option में ही एक edit text button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आप अपना नाम type करके ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपका नाम आ जाएगा। उसके बाद आप अपने नाम का font change कर सकते है। उसके बाद जो move करने का speed है उसे आप अपने हिसाब से घटा और बढ़ा सकते हैं। उसके बाद इसमें एक और option होगा set live wallpaper । जो आप 3D live wallpaper बनाएंगे उसे अपने screen पर set कर सकते हैं।
Read More