बिजली बिल Online कैसे जमा करें।
बिजली बिल Online घर बैठे बैठे आसानी से जमा कर सकते हैं। जब भी बिजली बिल आता है तो अक्सर लोगो tension होने लगती है बिजली बिल जमा करने के लिए line में लगना पड़ता है और कब तक अपना नम्बर आएगा कितना देर और खरा रहना पड़ेगा। तो इन सब मुस्किलो से निजात पाने के लिए घर बैठे बैठे बिजली बिल online जमा कर सकते हैं। और आप चाहे तो लोगो का बिजली बिल online जमा करके पैसे भी कमा सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताएंगे की बिजली बिल online कैसे जमा करेंगे।
सबसे पहले आप google.co.in open कर लीजिये। उसके बाद search box में type कीजिये Pay Electricity Bill के bad आप जिस state में रहते हैं उस state का नाम type कर दीजिये। जैसे में, Pay Electricity Bill Uttarakhand । उसके बाद search कीजिये। उसके बाद इसमें second में www.upcl.org का website आ जाएगा। उसके बाद इस website पे click कर दीजिये। click करने के बाद ये site open हो जाएगा। उसके बाद इसमें कहीं पर Online Bill Payment लिखा होगा और इसमें एक pay now button होगा उसपे आप click कर दीजिये।
उसके बाद इसमें कुछ option आएगा जिसमे कुछ information डालना पड़ेगा।
Service Connection Number / KNO -इसमें आप अपना Service Connection Number डाल दीजिये। उसके बाद एक captcha code होगा उसको type कर दीजिये। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। click करने के बाद latest bill summary आ जाएगा इसमें आपको कितना bill जमा करना है वो आपको बता देगा। उसके बाद pay your bill online button पर click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे उसके ठीक निचे कुछ option आ जाएगा। जैसे में,
mobile no -इसमें आप अपना mobile नम्बर डाल दीजिये mobile नम्बर डालना जरूरी है क्योंकि आपके नम्बर पे otp code भेजेगा।
email -इसमें आप अपना email id डाल दीजिये। आपके email पर bill का notification आ जाएगा।
उसके बाद payment gateway button पर टिक कर दीजिये उसके बाद pay now button click कर दीजिये। उसके बाद ok button आएगा तो ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद payment का option आएगा। आप अपने हिसाब से payment का option select कर लीजिये अगर net banking से करना चाहते हैं तो उसे select कर लीजिये या फिर debit card से करना चाहते हैं तो आप उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आपसे पूछेगा की आपका card कौन सा है उस हिसाब से tik कर दीजिये। उसके बाद continue to payment button पर click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे total amount आ जाएगा।
उसके बाद उसके बाद confirm button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपसे card का details मांगेगा। जैसे में,
card number - इसमें आप अपना card number डाल दीजिये।
name as per card - इसमें जिसके नाम से card है उसका नाम डाल दीजिये।
expiry date -इसमें card पे expiry date होगा वो डाल दीजिये।
cvv - इसमें आपके card के पीछे 3 digit का number होगा वो डाल दीजिये।
उसके बाद pay now button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपके mobile पर otp code आएगा उस code को यहाँ type कर दीजिये। उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। उसके बाद payment का process start हो जाएगा। जैसे ही process complete हो जाएगा आपके mobile पर notification आ जाएगा।