बिना Internet के Ms Word में hindi कैसे type करें।
बिना Internet के Ms Word में hindi आसानी से type कर सकते हैं। इसके लिए एक software download करना पड़ेगा यह बहुत ही कम size का है इसे आसानी से download कर सकते हैं। hindi के अलावा आप किसी भी language में type कर सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताएंगे की बिना Internet के Ms Word में hindi आसानी से कैसे type करेंगे।
सबसे पहले तो google open कर लीजिये उसके बाद serch box में input tools type करके search कीजिये। उसके बाद top में ही google input tools लिख कर आ जाएगा उसपे click कर दीजिये उसके बाद ये site open हो जाएगा। उसके बाद इसमें on windows option button पे click कर दीजिये। click करने के बाद right side में बहुत सारा language आ जाएगा। उसके बाद जो language select करना चाहते हैं उसपे टिक कर दीजिये। उसके बाद i agree button पर टिक कर दीजिये उसके बाद download button पर click कर दीजिये। उसके बाद उसे install कर लीजिये।
install करने के बाद इसका icon battery charging icon के बगल में आ जाएगा। उसके बाद उसपे click करके language select कर लीजिये। उसके बाद ms word में hindi में type कर सकते हैं।