Technology Information: बिना bank गए SBI ATM Card Online कैसे apply करें।

Hot

Showing posts with label बिना bank गए SBI ATM Card Online कैसे apply करें।. Show all posts
Showing posts with label बिना bank गए SBI ATM Card Online कैसे apply करें।. Show all posts

Wednesday, 18 January 2017

How To Apply For SBI ATM Card Online Without Going Bank in Hindi

January 18, 2017 0
बिना bank गए SBI ATM Card Online कैसे apply करें।


बिना bank गए SBI ATM Card Online apply कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। सबसे पहले तो आपको SBI के internet banking website को खोल लीजिये। उसके बाद login हो जाइये। 

login होने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इसमे आपको e-services option को open करना है। जैसे ही आप इसको open करेंगे left side में बहुत सारे option आ जायेगा। इसमें आपको ATM CARD SERVICES button पर click कर देना। click करने के बाद आपको कुछ option दिख जाएंगे। 

उसके बाद इसमें Request ATM Debit Card button पर click कर दीजिये। जैसे ही click कीजियेगा इसमें आपको दो option मिलेंगे। using one time password और using profile password । अगर आपके पास using profile password नही है तो using one time password इस option को use कर सकते हैं। इसमें जो number बैंक में registered है ओस नम्बर पे को verify करना पड़ता है।             

तो इस option में हम using profile password पर click कर देंगे। click करने के बाद वो open हो जाएगा। इसमें आपको profile password डाल कर submitt button पर click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे आपका account details आ जाएगा। उसके बाद अपने account number पे टिक कर दे उसके निचे आइये name on the card में आप अपना नाम type कर दें। जो नाम आप type करेंगे वो आपके atm card पे छप कर आएगा।

उसके बाद निचे select type of the card - इसमें आपको choose करना है की आपको कौन सा card चाहिए। उसके बाद I Accept button पे टिक कर दें। उसके बाद निचे आइये और submitt button पर click कर दीजिये। उसके बाद ये आपको दिखायेगा account का details । उसके बाद फिर submitt button पे click कर दीजिये। उसके बाद एक welcome msg दिखायेगा और आपको बताएगा की आपके address पर 7-8 दिन में ATM Card पहुँच जाएगा।      
Read More