How to Earn Money from Online Jobs in Hindi
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की ऑनलाइन जॉब करके आप पैसा कैसे कमा सकते हैं | इंटरनेट के बारे में तो आप जानते ही है और अधिकतर लोग ज्यादा तर समय इंटरनेट चलाने में दे रहे हैं | आजकल बहुत सारा online job internet पर आ चूका है | जहाँ से आप आसानी से घर बैठे online job करके पैसा कमा सकते हैं | अक्सर कई लोगों को यकीन नहीं होता कि हम घर बैठे आसानी से अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं | जानिए किन तरीकों से आप बना सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम:इंटरनेट की दुनिया कमाई के कई मौके लेकर आई है | आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं | कई लोगों को यकीन नहीं होता कि हम घर बैठे आसानी से अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं | जानिए किन तरीकों से आप बना सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम
इस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो इसपर क्लीक कीजिये --How To Change Display Orientation in Windows 7 in Hindi
How to Earn Money from Online Jobs in Hindi
1. वर्चुअल असिस्टेंट
वर्चुअल असिस्टेंट मतलब आप किसी कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में ऑनलाइन मीटिंग्स करते हैं, क्लाइंट्स से संपर्क करते हैं निवेशकों से बात करते हैं या नए ऑर्डर हासिल करते हैं | इसके अलावा आपको प्रेजेंटेशन बनाने से लेकर वेबसाइट का भी ध्यान रखना होता है | यह सभी काम वर्चुअल असिस्टेंट का कार्यक्षेत्र में आते हैं | हालांकि, इसके लिए आपको शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ कार्यकौशल की भी भरपूर आवश्यकता होगी. यदि आप संपर्क और संचार के साथ कंप्यूटर और इंटरनेट के अच्छे से जानते हैं तो यह नौकरी कर सकते हैं | अगर आपके पास इस तरह का टैलेंट है तो जरूर अपने टैलेंट का इस्तेमाल जरूर कीजिये |
आपको बता दे की एक से अधिक भाषा जानने वाले लोगों के लिए यह काम वरदान है | अंग्रेजी के साथ साथ किसी भारतीय भाषा या विदेशी भाषा में महारथ हो तो आपकी जेब को काफी मजबूती दे सकती है | हालांकि, इस नौकरी के लिए आप किसी भाषा का कोर्स भी कर सकते हैं कई कंपनियां ऐसी हैं | जो ट्रांसलेशन के काम को संजीदगी से करती हैं | इसमें किताबों से लेकर शोधपत्र तक शामिल हैं | इसके अलावा आप चाहे तो Fiverr.com या upwork.com जैसी वेबसाइट्स के जरिए फ्रीलांसिंग कर सकते हैं | यहाँ आपको 1 से 5 रुपये प्रतिशब्द या उससे अधिक कमा सकते हैं |
इसे भी जरूर पढ़े --How To Merge/ Combine PDF Files Online For Free in Hindi
How to Earn Money from Online Jobs in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े --How To Merge/ Combine PDF Files Online For Free in Hindi
How to Earn Money from Online Jobs in Hindi
3. ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग के बारे में तो आपको पता ही होगा अगर नहीं पता है तो आप मेरे ब्लॉग में देख सकते हैं मई इसके बारे में बता चूका हूँ | अगर आपके पास बोल्ग है तो आप ब्लॉग के जरिए कमाई के लिए आपको उसके गूगल एडसेंस के साथ जोड़ना होगा | इसके बाद ही आपको एड मिलना संभव हो पाएगा. हालांकि, इसके लिए गूगल की मंजूरी अनिवार्य है | शुरुआत में कम कमाई के बावजूद कुछ समय में अच्छी कमाई की जा सकती है | अपने ब्लॉग से कमाई बढ़ाने के लिए आप मार्केटिंग टूल्स का सहारा भी ले सकते हैं. 2"x2" कए एड के लिए आपको 2 से 15 हजार रुपये मिलते हैं | हालांकि, यह आपके ब्लॉग की रिडरशिप, लोकेशन, पॉपुलैरिटी और पहुंच पर निर्भर करता है |
4. ऑनलाइन बिक्री
आपको बता दे की ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर कई वेबसाइट्स ऐसी हैं, जो हर विक्रेताओं को भी मौका देंती हैं | सबसे पहले आपके पास शॉप होनी चाहिए अगर नहीं है बात नहीं लेकिन बेचने के लिए आपके पास प्रॉडक्ट होना चाहिए तभी आप इन साइट्स पर दूकान लगा सकते हैं | अगर है तो इसके लिए आपको अपना स्टॉक पहले से ही तैयार रखना होगा, जिसमें आपको प्रॉडक्ट की कीमत भी तय करनी होगी | इस तरीके से होने वाली कमाई का अनुमान लगा पाना मुश्किल है | अपने प्रॉडक्ट की बिक्री के लिए आपको या अपनी साइट बनानी होगा या फिर किसी अन्य पोर्ट के साथ जुड़ना होगा | दूसरे पोर्टल आपकी हर सेल से एक छोटा हिस्सा अपने पास रखेंगे | ऐसी स्थिति में ज्यादा बिक्री के लिए आपको किसी विख्यात पोर्टल के साथ ही जुड़ना चाहिए |